मुंबई. कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं किया था.
पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस से मुलाकात की.
विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने कहा उन्हें हाईकमान पर संदेह नहीं है, उन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष बनने का मौका दिया. मैंने अच्छा काम करने की कोशिश की लेकिन स्थिति ने मुझे इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया.
पढ़ें: सपा को माया की दो टूक- शर्त पूरी हुई तो ठीक, वरना रास्ते अलग-अलग हैं
बता दें कि विखे पाटिल के पुत्र सुजय विखे पाटिल अहमदनगर से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए हैं. सूत्रों के मुताबिक ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विखे पाटिल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन इसकी अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.
दूसरी तरफ महाराष्ट्र से ही कांग्रेस पार्टी से निष्कासित विधायक अब्दुल सत्तार का कहना है कि राज्य में कांग्रेस नेतृत्व से निराशा उत्पन्न हुई है. इसी कारण हम कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 8 से 10 कांग्रेस के विधायक BJP के संपर्क में हैं.