नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है. एक जेल अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जेल से बाहर आते ही डीके शिवकुमार ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. शिवकुमार ने कहा है, 'मेरा साथ देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें : धनशोधन मामला : डीके शिवकुमार को राहत, कोर्ट से मिली जमानत
गौरतलब है कि शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर धनशोधन मामले में आरोपी हैं.
दिल्ली उच्च न्यायालय का बुधवार शाम को आदेश मिलने के बाद शिवकुमार को रात में 9.15 बजे मेडिकल जांच और अन्य औपचारिकताओं के बाद रिहा कर दिया गया.
अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कहा कि 57 वर्षीय शिवकुमार सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते क्योंकि दस्तावेज जांच एजेंसियों के पास हैं.
ईडी ने उनकी जमानत याचिका को चुनौती दी थी. शिवकुमार को धनशोधन मामले में गत तीन सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में रखा गया था.