नई दिल्ली : अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की घड़ी नजदीक आ रही है, इसके लिए कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 10 नवम्बर को होने जा रही है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक की अध्यक्षता करेंगी. साथ ही इस बैठक में 18 नवम्बर से प्रस्तावित संसद के शीतकालीन सत्र से पहले महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों और आर्थिक मंदी पर भी चर्चा होने की संभावना है.
आपको बता दें कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई सेवानिवृत्त होने वाले हैं, इसलिए अयोध्या का फैसला 17 नवम्बर से पहले कभी भी आने की उम्मीद है.
सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार, विदेश दौरे पर गये पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के 10 नवम्बर को ही घर लौटने की संभावना है.
पढ़ें : दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण, विदेशी राजनयिकों में बढ़ी चिंता
आपको बता दें कि कांग्रेस ने देश में आर्थिक मंदी, RCEP (रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकनॉमिक पार्टनरशिप) समझौता और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों पर अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर केद्र के खिलाफ एक दिसम्बर को दिल्ली में बड़ी रैली के आयोजन की तैयारी की है.