ETV Bharat / bharat

कांग्रेस बोली- हमने मानवाधिकार पर उठाए सवाल, भाजपा कर रही ओछी राजनीति

कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार कश्मीर मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रही है. पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस ने कश्मीर को हमेशा आंतरिक मामला माना है. पार्टी प्रदेश के मानवाधिकार से जुड़े सवाल उठा रही है. जानें पूरा विवरण...

रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 6:30 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:25 PM IST

नई दिल्ली : कश्मीर मुद्दे पर राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी ने माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है यह सरकार कश्मीर मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रही है.

दरअसल, कांग्रेस ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा प्रकाश जावड़ेकर देश को गुमराह कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि सरकार यह नहीं चाहती कि कश्मीर मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट हो.

रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस का पक्ष रखते हुए कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से यह मानती रही है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इस पर पाकिस्तान समेत दुनिया का कोई भी देश हस्तक्षेप नहीं कर सकता. राहुल गांधी ने आज सुबह इसी बात को स्पष्ट किया जिसे भारत सरकार के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है.

मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला

इससे पहले प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति पर राहुल गांधी के दिए गए बयान को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कोट (quote) किया है.

जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस को अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए. यह देश के लिए शर्मिंदा करने का विषय है कि राहुल के बयान को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कोट किया है. सुजरेवाला ने जावड़ेकर के बयान को घटिया राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर पर कांग्रेस की नीति एकदम साफ है. पाकिस्तान कश्मीर के अंदर आतंकवाद परोस रहा है. यह कांग्रेस हमेशा से कहती रही है.

सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से एक कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस ने साफ किया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जो मानवाधिकार का हनन हो रहा है, हम इसे मुद्दा बना रहे हैं. बकौल सुरजेवाला, यह कहते हुए कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट से यू टर्न लिया है, भारत सरकार इस पर ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पुराने स्टैंड पर हमेशा से कायम रही है.

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'लगता है कि मोदी सरकार के 'मिसइनफारमेशन मिनिस्टर' आदरणीय प्रकाश जावड़ेकर अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं. राहुल गांधी ने सुबह स्पष्ट रूप से कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे. पूरी दुनिया में किसी को इधर आंख उठाकर देखने की इजाजत नहीं है.'

ये भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर माफी मांगें राहुल गांधी और कांग्रेस : BJP

कांग्रेस प्रवक्ता ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, 'पाकिस्तान को चाहिए कि वह दुनिया को पीओके-गिलगित-बाल्तिस्तान में मानवाधिकार के घोर उल्लंघन के बारे में जवाब दे. पाकिस्तान को सात करोड़ मुहाजिरों के उत्पीड़न और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा इनमें से 25 हजार लोगों की हत्या किए जाने पर जवाब देना चाहिए.'

सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान को बलूचिस्तान में मानवाधिकार का उल्लंघन करने, हजारों लोगों के गायब होने और सामूहिक कब्रें मिलने के बारे में भी जवाब देना होगा.

उन्होंने कहा कि दुनिया को एक बार फिर से याद दिलाने की जरूरत है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल कायदा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में ही फलने-फूलने का मौका मिला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कश्मीर का राग अलापने की बजाय पाकिस्तान को इन मुद्दों पर पूरी दुनिया को जवाब देना चाहिए.

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर राहुल गांधी के बयान और विपक्षी नेताओं को श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोके जाने का हवाला दिया है. गत 10 अगस्त हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से इतर गांधी ने कहा था, 'जम्मू-कश्मीर से जो खबरें आ रही हैं वो चिंताजनक हैं. खबरें आ रही हैं कि जम्मू-कश्मीर में हालात खराब हो गए हैं. प्रधानमंत्री देश को बताएं कि जम्मू-कश्मीर में हालात क्या है? उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ देश को इस बारे में बताना चाहिए.'

गौरतलब है, राहुल गांधी पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर के मामले को लेकर सरकार पर हमले कर रहे थे. उनका आरोप रहा है कि अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का कदम असंवैधानिक तरीके से उठाया गया है. पिछले दिनों गांधी विपक्ष के कई नेताओं के साथ कश्मीर जा रहे थे लेकिन उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक कर दिल्ली वापस भेज दिया गया था.

नई दिल्ली : कश्मीर मुद्दे पर राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी ने माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है यह सरकार कश्मीर मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रही है.

दरअसल, कांग्रेस ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा प्रकाश जावड़ेकर देश को गुमराह कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि सरकार यह नहीं चाहती कि कश्मीर मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट हो.

रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस का पक्ष रखते हुए कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से यह मानती रही है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इस पर पाकिस्तान समेत दुनिया का कोई भी देश हस्तक्षेप नहीं कर सकता. राहुल गांधी ने आज सुबह इसी बात को स्पष्ट किया जिसे भारत सरकार के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है.

मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला

इससे पहले प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति पर राहुल गांधी के दिए गए बयान को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कोट (quote) किया है.

जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस को अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए. यह देश के लिए शर्मिंदा करने का विषय है कि राहुल के बयान को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कोट किया है. सुजरेवाला ने जावड़ेकर के बयान को घटिया राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर पर कांग्रेस की नीति एकदम साफ है. पाकिस्तान कश्मीर के अंदर आतंकवाद परोस रहा है. यह कांग्रेस हमेशा से कहती रही है.

सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से एक कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस ने साफ किया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जो मानवाधिकार का हनन हो रहा है, हम इसे मुद्दा बना रहे हैं. बकौल सुरजेवाला, यह कहते हुए कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट से यू टर्न लिया है, भारत सरकार इस पर ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पुराने स्टैंड पर हमेशा से कायम रही है.

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'लगता है कि मोदी सरकार के 'मिसइनफारमेशन मिनिस्टर' आदरणीय प्रकाश जावड़ेकर अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं. राहुल गांधी ने सुबह स्पष्ट रूप से कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे. पूरी दुनिया में किसी को इधर आंख उठाकर देखने की इजाजत नहीं है.'

ये भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर माफी मांगें राहुल गांधी और कांग्रेस : BJP

कांग्रेस प्रवक्ता ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, 'पाकिस्तान को चाहिए कि वह दुनिया को पीओके-गिलगित-बाल्तिस्तान में मानवाधिकार के घोर उल्लंघन के बारे में जवाब दे. पाकिस्तान को सात करोड़ मुहाजिरों के उत्पीड़न और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा इनमें से 25 हजार लोगों की हत्या किए जाने पर जवाब देना चाहिए.'

सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान को बलूचिस्तान में मानवाधिकार का उल्लंघन करने, हजारों लोगों के गायब होने और सामूहिक कब्रें मिलने के बारे में भी जवाब देना होगा.

उन्होंने कहा कि दुनिया को एक बार फिर से याद दिलाने की जरूरत है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल कायदा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में ही फलने-फूलने का मौका मिला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कश्मीर का राग अलापने की बजाय पाकिस्तान को इन मुद्दों पर पूरी दुनिया को जवाब देना चाहिए.

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर राहुल गांधी के बयान और विपक्षी नेताओं को श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोके जाने का हवाला दिया है. गत 10 अगस्त हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से इतर गांधी ने कहा था, 'जम्मू-कश्मीर से जो खबरें आ रही हैं वो चिंताजनक हैं. खबरें आ रही हैं कि जम्मू-कश्मीर में हालात खराब हो गए हैं. प्रधानमंत्री देश को बताएं कि जम्मू-कश्मीर में हालात क्या है? उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ देश को इस बारे में बताना चाहिए.'

गौरतलब है, राहुल गांधी पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर के मामले को लेकर सरकार पर हमले कर रहे थे. उनका आरोप रहा है कि अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का कदम असंवैधानिक तरीके से उठाया गया है. पिछले दिनों गांधी विपक्ष के कई नेताओं के साथ कश्मीर जा रहे थे लेकिन उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक कर दिल्ली वापस भेज दिया गया था.

Intro:Body:



नई दिल्ली : कश्मीर मुद्दे पर राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी ने माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है यह सरकार कश्मीर मुद्दे पर ओछी  राजनीति कर रही है. 



दरअसल, कांग्रेस ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर पलटवार किया है. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा प्रकाश जावड़ेकर देश को गुमराह कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि सरकार यह नहीं चाहती कि कश्मीर मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट हो.

रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस का पक्ष रखते हुए कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से यह मानती रही है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.  इस पर पाकिस्तान समेत दुनिया का कोई भी देश हस्तक्षेप नहीं कर सकता. राहुल गांधी ने आज सुबह इसी बात को स्पष्ट किया जिसे भारत सरकार के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है.

इससे पहले प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति पर राहुल गांधी के दिए गए बयान को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कोट (quote) किया है.

जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस को अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए. यह देश के लिए शर्मिंदा करने का विषय है कि राहुल के बयान को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कोट किया है.

सुजरेवाला ने जावड़ेकर के बयान को घटिया राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर पर कांग्रेस की नीति एकदम साफ है. पाकिस्तान कश्मीर के अंदर आतंकवाद परोस  रहा है. यह कांग्रेस हमेशा से कहती रही है.

सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से एक कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस ने साफ किया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जो मानवाधिकार का हनन हो रहा है, हम इसे मुद्दा बना रहे हैं. 

बकौल सुरजेवाला, यह कहते हुए कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट से यू टर्न लिया है, भारत सरकार इस पर ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पुराने स्टैंड पर हमेशा से कायम रही है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.