ETV Bharat / bharat

शाह की 'बहुदलीय लोकतंत्र' की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना - राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आंनद शर्मा ने कहा कि भाजपा के बहुदलीय लोकतंत्र विचारधारा को स्वीकार किया जाए, तो यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिए खतरनाक होगा. जानें और क्या कुछ बोले आंनद शर्मा...

आंनद शर्मा
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:49 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:51 AM IST

नई दिल्लीः गृहमंत्री अमित शाह ने बहुदलीय लोकतंत्र को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर इस विचारधारा को स्वीकार किया गया तो यह सोच संघीय भारत के लिये नुकसानदायक होगी.

कांग्रेस ने शाह पर भारत की बहुदलीय लोकतंत्र के महत्व को घटाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रमुख संविधान के जनक के समेकित ज्ञान पर सवाल उठी रही है.

आंनद शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) स्वयं कई दलों का गठबंधन है. शर्मा ने भाजपा सहयोगी नीतीश कुमार, प्रकाश सिंह बादल एवं उद्धव ठाकरे से इस बारे में जवाब मांगा.

शर्मा ने ट्वीट किया कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान भारत के बहुदलीय लोकतंत्र के महत्व को कम करता है, जो चौंकाने वाला है और ऐसी सोच का संकेत है जिसे अगर स्वीकार किया जाये तो यह संघीय भारत के लिये नुकसानदायक होगा. भारत की समृद्ध विविधता को देखते हुए, केवल एक बहुदलीय प्रणाली समावेशी और भारत संघ का प्रतिनिधि हो सकती है.

etvbharat
आंनद शर्मा का ट्वीट

पढ़ेंः जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति के लिए आजाद ने SC में दायर की याचिका

शाह ने 17 सितबंर को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार और असुरक्षित सीमाओं की वजह से जनता सोचने लगी थी कि क्या भारत की बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था विफल हो गई है.

नई दिल्लीः गृहमंत्री अमित शाह ने बहुदलीय लोकतंत्र को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर इस विचारधारा को स्वीकार किया गया तो यह सोच संघीय भारत के लिये नुकसानदायक होगी.

कांग्रेस ने शाह पर भारत की बहुदलीय लोकतंत्र के महत्व को घटाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रमुख संविधान के जनक के समेकित ज्ञान पर सवाल उठी रही है.

आंनद शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) स्वयं कई दलों का गठबंधन है. शर्मा ने भाजपा सहयोगी नीतीश कुमार, प्रकाश सिंह बादल एवं उद्धव ठाकरे से इस बारे में जवाब मांगा.

शर्मा ने ट्वीट किया कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान भारत के बहुदलीय लोकतंत्र के महत्व को कम करता है, जो चौंकाने वाला है और ऐसी सोच का संकेत है जिसे अगर स्वीकार किया जाये तो यह संघीय भारत के लिये नुकसानदायक होगा. भारत की समृद्ध विविधता को देखते हुए, केवल एक बहुदलीय प्रणाली समावेशी और भारत संघ का प्रतिनिधि हो सकती है.

etvbharat
आंनद शर्मा का ट्वीट

पढ़ेंः जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति के लिए आजाद ने SC में दायर की याचिका

शाह ने 17 सितबंर को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार और असुरक्षित सीमाओं की वजह से जनता सोचने लगी थी कि क्या भारत की बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था विफल हो गई है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL96
CONG-SHAH-DEMOCRACY
Cong attacks Shah over 'multi-party democracy' remarks
         New Delhi, Sep 17 (PTI) The Congress on Tuesday hit out at Home Minister Amit Shah over his statement on multi-party democracy and said if accepted, the thinking will deliver a "body blow" to federal India.
          Accusing Shah of "belittling" India's multi-party democracy, Congress senior spokesperson Anand Sharma said the BJP chief is questioning the collective wisdom of the founding fathers of the Constitution.
          He also said the NDA itself is an alliance of multi parties as he invoked BJP allies Nitish Kumar, Parkash Singh Badal and Uddhav Thackeray to respond.
          "HM Amit Shah's statement belittling India's multi-party democracy is shocking and indicative of a thinking which, if accepted, will deliver a body blow to federal India. Given India's rich diversity, only a multi-party system can be inclusive and representative of the Union of India," Sharma said on Twitter.
          "Questioning the collective wisdom of the founding fathers of the constitution is unacceptable. Reminding the BJP that the NDA (National Democratic Alliance) itself is a multi-party alliance and its member parties have been formed governments in states," he also said.
          Sharma said he hopes that Kumar, Badal, Thackeray and others "are listening".
          Shah on Tuesday attacked the Congress for its "culture of policy paralysis", alleged corruption and unguarded borders prior to 2014 saying people then wondered whether India's multi-party democratic system had failed.
          He said the state of the country during Congress rule was such that the common man was clueless as to where the nation was headed and whether the leadership was actually able to steer the country out of this mess.
          "After nearly 70 years of independence, there was a question in the minds of the people whether the vision of the founding fathers had really been realised. Whether the multi-party democratic system had failed to fulfil the aspirations of the citizens of the country," he said, addressing an event of the All India Management Association. PTI SKC
CK
09172301
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.