नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार 23 मई के बाद पेट्रोल-डीजल कीमते बढ़ाने की तैयारी में है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने एक ट्वी्ट करते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि सरकार 23 मई की शाम को ही पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 5 से10 रु तक का इजाफा करेगी.
सुरजेवाला का आरोप है कि जनता की आंख में धूल झोंकने और वोट बटोरने के लिए,मोदी जी जनता को नहीं बता रहें हैं कि वो पेट्रोल-डीजल कीमते बढ़ाने वाले हैं.
उन्होंने 23 मई तक तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल की कीमते न बढ़ाने का निर्देश दिया है.
पढ़ें- भारत समेत अन्य देशों को नहीं मिलेगी ईरान से तेल आयात की छूट: अमेरिका
सुरजेवाला ने उम्मीद जताई है कि देश की जनता सरकार के इस छलावे में नहीं आएगी.