ETV Bharat / bharat

नीरव मोदी के पक्ष में कांग्रेस नेता की गवाही, कानून मंत्री ने उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीरव मोदी को बचाने में लगी है. प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता नीरव मोदी के पक्ष में गवाही देकर पूरे मामले को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
author img

By

Published : May 14, 2020, 1:49 PM IST

Updated : May 14, 2020, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीरव मोदी को बचाने में लगी है.

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की ओर से एक पूर्व न्यायाधीश ब्रिटेन में न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए काम कर रहे हैं, हमारी जांच एजेंसी प्रभावी तरीके से इसका जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि अत्यधिक संदिग्ध परिस्थितियां बताती हैं कि कांग्रेस नीरव मोदी को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही में कांग्रेस के एक सदस्य, उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर पेश हुए, यह विपक्षी पार्टी का असली चेहरा दिखाता है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'ये वही जज है जिनका तबादला प्रशासनिक कारणों से मुम्बई से इलाहाबाद कर दिया गया था,लेकिन वो नही गये और सेवानिवृत्ति लेकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. जब भारत सरकार नीरव मोदी का देश में सारा सम्पत्ति जब्त कर चुकी है और उसके प्रत्यपर्ण की कोशिश कर रही है, ऐसे में उसके पक्ष में एक कांग्रेस के सेवानिवृत्त जज का खड़ा होना निंदनीय है.'

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी से पूछा है कि आखिर ये अवकाश प्राप्त जज किसके इशारे पर नीरव मोदी की पैरवी कर रहे हैं. इसका सच देश जानना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि अवकाश प्राप्त ये जज कानून की गलत व्यख्या कर रहे हैं.

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुये रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में गये थे. उसके बाद नीरव के फर्म को लोन दिए गए.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीरव मोदी को बचाने में लगी है.

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की ओर से एक पूर्व न्यायाधीश ब्रिटेन में न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए काम कर रहे हैं, हमारी जांच एजेंसी प्रभावी तरीके से इसका जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि अत्यधिक संदिग्ध परिस्थितियां बताती हैं कि कांग्रेस नीरव मोदी को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही में कांग्रेस के एक सदस्य, उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर पेश हुए, यह विपक्षी पार्टी का असली चेहरा दिखाता है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'ये वही जज है जिनका तबादला प्रशासनिक कारणों से मुम्बई से इलाहाबाद कर दिया गया था,लेकिन वो नही गये और सेवानिवृत्ति लेकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. जब भारत सरकार नीरव मोदी का देश में सारा सम्पत्ति जब्त कर चुकी है और उसके प्रत्यपर्ण की कोशिश कर रही है, ऐसे में उसके पक्ष में एक कांग्रेस के सेवानिवृत्त जज का खड़ा होना निंदनीय है.'

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी से पूछा है कि आखिर ये अवकाश प्राप्त जज किसके इशारे पर नीरव मोदी की पैरवी कर रहे हैं. इसका सच देश जानना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि अवकाश प्राप्त ये जज कानून की गलत व्यख्या कर रहे हैं.

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुये रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में गये थे. उसके बाद नीरव के फर्म को लोन दिए गए.

Last Updated : May 14, 2020, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.