ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में शक्ति परीक्षण : CM कुमारस्वामी तैयार, स्पीकर से समय तय करने को कहा

सुप्रीम कोर्ट में केस लंबित होने के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विश्वासमत हासिल करने की पहल की है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार से समय तय करने को कहा है. जानें क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 2:37 PM IST

एचडी कुमारस्वामी

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विश्वासमत के परीक्षण के लिए तैयार हैं. उन्होंने विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार से इसके लिए समय तय करने की मांग की है.

शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि वे सभी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे सत्ता की कुर्सी से चिपक कर नहीं रहना चाहते.

कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने की दलील दी. ये कर्नाटक में जारी राजनीतिक घटनाक्रम की हड़बड़ी के बीच हुआ.

माना जा रहा है कि कुमारस्वामी की इस पहल से कमजोर लग रही सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के 13 सहित कुल 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इसमें दो निर्दलीय भी शामिल हैं.

बता दें कि कुमारस्वामी की सरकार में दोनों निर्दलीय विधायकों को हाल ही में मंत्री भी बनाया गया था.

सभी विधायकों ने 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. विधायकों के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग जैसे आरोप भी लग रहे हैं. हालांकि, येदियुरप्पा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विश्वासमत के परीक्षण के लिए तैयार हैं. उन्होंने विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार से इसके लिए समय तय करने की मांग की है.

शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि वे सभी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे सत्ता की कुर्सी से चिपक कर नहीं रहना चाहते.

कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने की दलील दी. ये कर्नाटक में जारी राजनीतिक घटनाक्रम की हड़बड़ी के बीच हुआ.

माना जा रहा है कि कुमारस्वामी की इस पहल से कमजोर लग रही सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के 13 सहित कुल 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इसमें दो निर्दलीय भी शामिल हैं.

बता दें कि कुमारस्वामी की सरकार में दोनों निर्दलीय विधायकों को हाल ही में मंत्री भी बनाया गया था.

सभी विधायकों ने 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. विधायकों के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग जैसे आरोप भी लग रहे हैं. हालांकि, येदियुरप्पा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

ZCZC
URG GEN NAT
.BENGALURU MDS4
KA-KUMARASWAMY
Ktk CM Kumaraswamy to seek trust vote, asks Speaker to fix
time
         Bengaluru, Jul 12 (PTI): Karnataka Chief Minister H D
Kumaraswamy Friday said he would seek a trust vote and asked
Speaker K R Ramesh Kumar to fix the time for it.
         The embattled JD(S) leader also said he was ready for
everything and that he was not here to cling to power.
         Kumaraswamy made the plea seeking the trust vote in
the Assembly, which met here amid a flurry of political
developments that have pushed his already wobbly government on
the brink of collapse.
         A total of 16 MLAs including 13 from the Congress,
have resigned even as two independents, who were made
Ministers recently, have withdrawn support to the 13-month old
Congress-JD(S) coalition government. PTI KSU SA
SS
SS
07121328
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.