भुज : गुजरात में कच्छ जिले के मोती हमीरपुर गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच खूनी झड़प होने से पांच लोगों की मौत हो गई.
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने एक अन्य समूह पर इस संदेह में धारदार हथियार से हमला कर दिया कि वह समीप के क्षेत्रों में अवैध शराब के धंधे के बारे में पुलिस को सूचित कर रहा है.
बता दें, गुजरात में शराब का उत्पादन और बिक्री निषिद्ध है. इस खूनी संघर्ष में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने रापड़ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.
कच्छ पूर्व के पुलिस अधीक्षक परीक्षित राठौड़ ने बताया कि समीप के थानों और स्थानीय अपराध शाखा की टीमें शांति कायम करने के लिए गांव में तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है.