ETV Bharat / bharat

पटाखों की तरह अलग-अलग चॉकलेट, दीपावली पर बढ़ाएंगे मिठास

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 7:15 PM IST

भोपाल की एक महिला ने पटाखे की शक्ल के चॉकलेट बनाए हैं. इनको जलाना नहीं, बल्कि चॉकलेट की तरह खाना है. इसके साथ ही सभी प्रकार के बम जैसे कि सुतली बम, चकरी, अनारदाना और भी अन्य प्रकार के चॉकलेट हैं. जिन्हें दीपावली पर जलाएंगे नहीं, बल्कि उनसे मुंह मीठा किया जाएगा.

firecrackers in bhopal
पटाखों की तरह अलग-अलग चॉकलेट

भोपाल: इस दीपावली पर पटाखे जलाने नहीं, बल्कि खाने वाले मिलेंगे. जी हां, दरअसल भोपाल की एक महिला ने ऐसे चॉकलेट बनाए हैं, जो पटाखे की शक्ल में है. लेकिन इनको जलाना नहीं बल्कि चॉकलेट की तरह खाना है. इसके साथ ही सभी प्रकार के बम जैसे कि सुतली बम चकरी अनारदाना और भी अन्य प्रकार के चॉकलेट हैं. जिन्हें दीपावली पर जलाएंगे नहीं बल्कि उनसे मुंह मीठा किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटाखों की तरह अलग-अलग चॉकलेट
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी में रहने वाली मनीषा ने इस बार कोरोना संक्रमण के चलते और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए एक नया आइडिया अपनाया है, जिसमें उन्होंने बम के आकार के चॉकलेट बनाए हैं. जी हां, देखकर जरूर हैरानी होगी कि यह बम दीपावली पर न तो धुआ करेंगे और न ही बहुत ज्यादा शोर शराबा करेंगे, बल्कि इनसे मुंह में मिठास घुलेगी.

ईटीवी भारत ने जब इन पटाखों को बनाने वाली मनीषा और उनके पति डॉ. अनुपम से बात की तो पता चला कि यह पटाखे जलाने के लिए नहीं बल्कि खाने के लिए हैं, और इस दौरान एक सुतली बम डॉक्टर अनुपम ने खोलकर खाया भी है.

मनीषा का मानना है कि आम तौर पर मौजूदा समय में पटाखे जलाने से कहीं न कहीं पर्यावरण और कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से बचाव के लिए इस तरीके का प्रयोग किया गया है. अगर लोग इस तरीके से दीपावली मनाते हैं तो पर्यावरण के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचने में भी कामयाब हो पाएंगे.

भोपाल: इस दीपावली पर पटाखे जलाने नहीं, बल्कि खाने वाले मिलेंगे. जी हां, दरअसल भोपाल की एक महिला ने ऐसे चॉकलेट बनाए हैं, जो पटाखे की शक्ल में है. लेकिन इनको जलाना नहीं बल्कि चॉकलेट की तरह खाना है. इसके साथ ही सभी प्रकार के बम जैसे कि सुतली बम चकरी अनारदाना और भी अन्य प्रकार के चॉकलेट हैं. जिन्हें दीपावली पर जलाएंगे नहीं बल्कि उनसे मुंह मीठा किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटाखों की तरह अलग-अलग चॉकलेट
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी में रहने वाली मनीषा ने इस बार कोरोना संक्रमण के चलते और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए एक नया आइडिया अपनाया है, जिसमें उन्होंने बम के आकार के चॉकलेट बनाए हैं. जी हां, देखकर जरूर हैरानी होगी कि यह बम दीपावली पर न तो धुआ करेंगे और न ही बहुत ज्यादा शोर शराबा करेंगे, बल्कि इनसे मुंह में मिठास घुलेगी.

ईटीवी भारत ने जब इन पटाखों को बनाने वाली मनीषा और उनके पति डॉ. अनुपम से बात की तो पता चला कि यह पटाखे जलाने के लिए नहीं बल्कि खाने के लिए हैं, और इस दौरान एक सुतली बम डॉक्टर अनुपम ने खोलकर खाया भी है.

मनीषा का मानना है कि आम तौर पर मौजूदा समय में पटाखे जलाने से कहीं न कहीं पर्यावरण और कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से बचाव के लिए इस तरीके का प्रयोग किया गया है. अगर लोग इस तरीके से दीपावली मनाते हैं तो पर्यावरण के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचने में भी कामयाब हो पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.