नई दिल्ली : चीन के विदेश मंत्री वांग यी विशेष प्रतिनिधि वार्ता के तहत सीमा विवाद पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल से बातचीत के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे. वांग और डोभाल 22वें दौर की सीमा वार्ता करेंगे.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दो दिवसीय बैठक में सीमा के निर्धारण, सीमा प्रबंधन और द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय सलाहकार अजित डोभाल करेंगे. जबकि, चीनी विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग येई चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे. बता दें की सीमा मुद्दे पर भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों की यह 22वीं बैठक है.
पढे़ं : भारत की मलेशियाई पीएम को दो टूक - CAA आतंरिक मामला, दखल न दें
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अक्टूबर में मामल्लापुरम में दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के बाद चीन से भारत की यह पहली उच्च-स्तरीय बैठक है.
सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष संभवत: अक्टूबर में मोदी -जिनपिंग के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए फैसलों को लागू करने की समीक्षा करेंगे. बता दें कि वांग को विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के लिए सिंतबर महीने में भी भारत आना था, लेकिन उनकी यात्रा टल गई थी.