ETV Bharat / bharat

अपना निवेश बचाने के लिए पाकिस्तान की मदद कर रहा है चीन : पूर्व राजदूत

पूर्व राजदूत ओपी गुप्ता ने दावा किया है कि चीन पाकिस्तान में अपने निवेश की रक्षा कर रहा है. वो नहीं चाहता कि आतंकवादी समूह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर हमला करें. पढ़ें पूरी खबर...

मोदी और इमरान
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 9:57 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 11:16 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व राजदूत ओपी गुप्ता ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान पर उस वक्त तक दबाव डालना चाहिए जब तक कि वो अपनी जमीन पर आतंकी समूहों को पनाह देना बंद न कर दे.

ओपी गुप्ता से बातचीत.

ईटीवी भारत से बात करते हुए दावा किया, 'चीन पाकिस्तान में अपने निवेश की रक्षा कर रहा है. वो नहीं चाहता कि आतंकवादी समूह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर हमला करें.'

राजदूत के तौर पर तीन दश्कों तक अपनी सेवांए देने वाले ओपी गुप्ता ने फायनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुर्की और मलेशिया दोनों इस्लामिक देश हैं, इसलिए वे पाकिस्तान की रक्षा कर रहे हैं.

पढ़ें- बीजेपी सांसद का दावा, भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है चीन

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान हवाई रास्ता बंद करके भारत पर दबाव बनाना चाहता है. ताकि वो भारत से सौदेबाजी कर सके.

नई दिल्ली: भारत के पूर्व राजदूत ओपी गुप्ता ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान पर उस वक्त तक दबाव डालना चाहिए जब तक कि वो अपनी जमीन पर आतंकी समूहों को पनाह देना बंद न कर दे.

ओपी गुप्ता से बातचीत.

ईटीवी भारत से बात करते हुए दावा किया, 'चीन पाकिस्तान में अपने निवेश की रक्षा कर रहा है. वो नहीं चाहता कि आतंकवादी समूह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर हमला करें.'

राजदूत के तौर पर तीन दश्कों तक अपनी सेवांए देने वाले ओपी गुप्ता ने फायनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुर्की और मलेशिया दोनों इस्लामिक देश हैं, इसलिए वे पाकिस्तान की रक्षा कर रहे हैं.

पढ़ें- बीजेपी सांसद का दावा, भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है चीन

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान हवाई रास्ता बंद करके भारत पर दबाव बनाना चाहता है. ताकि वो भारत से सौदेबाजी कर सके.

Intro:With the help of its all weather China and traditional allies Turkey & Malaysia, Pakistan has survived of not getting placed in the Financial Action Task Force's blacklist for now.


Body:Former Ambassador OP Gupta while talking exclusively to ETV Bharat claimed, 'China has been protecting its own investment in Pakistan. They don't want that terrorist groups to attack China-Pakistan Economic Corridor.'

Regarding Turkey and Malaysia's support to Pakistan at the Financial Action Task Force's plenary meet, OP Gupta who had served over three decades in Foreign Service said, ' Both Turkey and Malaysia are Islamic Republics that's why they are protecting Pakistan.'


Conclusion:OP Gupta hailed India's tactic against Pakistan saying that they should keep putting the pressure on it until they stop harbouring terror groups on their soil.

On Friday, the Indian delegation headed by Financial Intelligence unit head PK Mishra, stressed for Pakistan's blacklisting and provided fresh evidence on the role of Hafiz Saeed's Falah-e-Insaniyat Foundation.

Now, the Financial Task Force has ordered Pakistan to complete its acion plan October 2019 or it will be blacklisted.
Last Updated : Jun 22, 2019, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.