नई दिल्ली: भारत के पूर्व राजदूत ओपी गुप्ता ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान पर उस वक्त तक दबाव डालना चाहिए जब तक कि वो अपनी जमीन पर आतंकी समूहों को पनाह देना बंद न कर दे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए दावा किया, 'चीन पाकिस्तान में अपने निवेश की रक्षा कर रहा है. वो नहीं चाहता कि आतंकवादी समूह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर हमला करें.'
राजदूत के तौर पर तीन दश्कों तक अपनी सेवांए देने वाले ओपी गुप्ता ने फायनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुर्की और मलेशिया दोनों इस्लामिक देश हैं, इसलिए वे पाकिस्तान की रक्षा कर रहे हैं.
पढ़ें- बीजेपी सांसद का दावा, भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है चीन
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान हवाई रास्ता बंद करके भारत पर दबाव बनाना चाहता है. ताकि वो भारत से सौदेबाजी कर सके.