ETV Bharat / bharat

फर्रुखाबाद : सिरफिरे युवक ने 20 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, एनएसजी की टीम रवाना

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे युवक ने जन्मदिन के बहाने बच्चों को बुलाकर घर में कैद कर लिया है. इतना ही नहीं सिरफिरा युवक छत से फायरिंग भी कर रहा है. इस फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं. सीएम योगी भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

etvbharat
सिरफिरे युवक ने 12 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, छत से कर रहा फायरिंग
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:06 PM IST

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद के कठरिया गांव में एक व्यक्ति ने एक मकान में करीब बीस बच्चों को बंधक बना लिया. पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस और जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर हैं. यूपी एटीएस और एनएसजी कमांडो को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

एडीजी (कानून व्यवस्था) पी वी रामाशास्त्री ने बताया कि मकान में करीब बीस बच्चे बंधक बनाये गए हैं, जिस व्यक्ति ने बंधक बनाया है, उसके बारे में जानकारी मिली है कि वह सजायाफ्ता मुजरिम है. उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालना है.

  • बंधक बनाने वाले व्यक्ति का नाम सुभाष बाथम है. सुभाष ने बच्चों को अपनी बेटी के बर्थडे पार्टी के बहाने अपने घर बुलाया था.
  • बताया जा रहा है कि सुभाष के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.
  • सुभाष ने उसे समझाने आए व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया.
  • सुभाष ने घर के अंदर से पुलिस पर फायरिंग और बम भी फेंके. हमले में एक व्यक्ति समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
  • पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कोई मांग नहीं रखी है.
  • फर्रुखाबाद में बच्चों के बचाने के लिए एनएसजी की टीम रवाना हो गई है.

वहीं, बंधकों में से एक व्यक्ति ने बाहर आने के बाद बताया कि मकान में 20 से 21 बच्चों को बंधक बनाया गया है. सभी को बर्थडे पार्टी में बुलाने के बहाने बंधक बना लिया गया है और जिस व्यक्ति ने बंधक बनाया है उसने मांग रखी है कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था, उन लोगों को यहां पर लाया जाए तभी इन बच्चों को वापस जाने दिया जाएगा.

सिरफिरे युवक ने 12 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, एटीएस की टीम रवाना

कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस व्यक्ति ने बच्चों को जन्म दिन मनाने के बहाने अपने घर बुलाया था. घर के नीचे बने बेसमेंट में इन बच्चों को रखा गया है. आरोपी ने मकान के अंदर से छह बार गोली भी चलाई.

पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार को भी बातचीत के लिये घर के करीब भेजा लेकिन उस व्यक्ति ने रिश्तेदार पर भी गोली चला दी जिससे वह घायल हो गये हैं. बच्चों को बंधक बनाने वाले इस व्यक्ति ने अभी तक कोई मांग पुलिस के सामने नही रखी है.

घटनास्थल का वीडियो

इस व्यक्ति का नाम सुभाष बाथम बताया जाता है. आईजी ने बताया कि लखनऊ से एटीएस का दस्ता मौके के लिये रवाना हो चुका है.

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद के कठरिया गांव में एक व्यक्ति ने एक मकान में करीब बीस बच्चों को बंधक बना लिया. पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस और जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर हैं. यूपी एटीएस और एनएसजी कमांडो को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

एडीजी (कानून व्यवस्था) पी वी रामाशास्त्री ने बताया कि मकान में करीब बीस बच्चे बंधक बनाये गए हैं, जिस व्यक्ति ने बंधक बनाया है, उसके बारे में जानकारी मिली है कि वह सजायाफ्ता मुजरिम है. उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालना है.

  • बंधक बनाने वाले व्यक्ति का नाम सुभाष बाथम है. सुभाष ने बच्चों को अपनी बेटी के बर्थडे पार्टी के बहाने अपने घर बुलाया था.
  • बताया जा रहा है कि सुभाष के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.
  • सुभाष ने उसे समझाने आए व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया.
  • सुभाष ने घर के अंदर से पुलिस पर फायरिंग और बम भी फेंके. हमले में एक व्यक्ति समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
  • पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कोई मांग नहीं रखी है.
  • फर्रुखाबाद में बच्चों के बचाने के लिए एनएसजी की टीम रवाना हो गई है.

वहीं, बंधकों में से एक व्यक्ति ने बाहर आने के बाद बताया कि मकान में 20 से 21 बच्चों को बंधक बनाया गया है. सभी को बर्थडे पार्टी में बुलाने के बहाने बंधक बना लिया गया है और जिस व्यक्ति ने बंधक बनाया है उसने मांग रखी है कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था, उन लोगों को यहां पर लाया जाए तभी इन बच्चों को वापस जाने दिया जाएगा.

सिरफिरे युवक ने 12 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, एटीएस की टीम रवाना

कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस व्यक्ति ने बच्चों को जन्म दिन मनाने के बहाने अपने घर बुलाया था. घर के नीचे बने बेसमेंट में इन बच्चों को रखा गया है. आरोपी ने मकान के अंदर से छह बार गोली भी चलाई.

पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार को भी बातचीत के लिये घर के करीब भेजा लेकिन उस व्यक्ति ने रिश्तेदार पर भी गोली चला दी जिससे वह घायल हो गये हैं. बच्चों को बंधक बनाने वाले इस व्यक्ति ने अभी तक कोई मांग पुलिस के सामने नही रखी है.

घटनास्थल का वीडियो

इस व्यक्ति का नाम सुभाष बाथम बताया जाता है. आईजी ने बताया कि लखनऊ से एटीएस का दस्ता मौके के लिये रवाना हो चुका है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.