ETV Bharat / bharat

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता- इस मामले की पूरी प्रक्रिया से दुख हुआ

पी. चिदंबरम (डिजाइन इमेज)
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:43 PM IST

14:33 August 22

ममता बनर्जी ने जताया दुख

ममता ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि चिदंबरम एक वरिष्ठ राजनेता हैं. साथ ही साथ वह पूर्व वित्त मंत्री और गृह मंत्री हैं. उन्हें जिस तरीके से गिरफ्तार किया गया है, वह प्रक्रिया गलत है. उन्होंने प्रकरण की पूरी प्रक्रिया को बेहद निराशाजनक और दुखी बताया.

10:52 August 22

कांग्रेस की प्रेस वार्ता

प्रेस वार्ता के दौरान रणदीप सुरजेवाला

चिदंबरम की गिरफ्तार के बाद कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने बदले की भावना से चिदंबरम को गिरफ्तार किया है और यह लोकतंत्र की हत्या है.

प्रेस वार्ता के मुख्य अंश :

  • आईएनएक्स केस में चिदंबरम और उनके बेटे पर कोई अपराध दर्ज नहीं है. फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया.
  • चिदंबरम के घर और कार्यालयों पर चार बार रेड की गई है. चिदंबरम और उनके बेटे 20 बार से अधिक सीबीआई के समक्ष पेश हो चुके हैं.
  • केस 2007-08 का है. 12 साल बाद गिरफ्तारी का क्या औचित्य है. मोदी सरकार पिछले छह साल में एक भी सबूत लाकर गिरफ्तार नहीं कर सकी.
  • इस मामले में जिसके खिलाफ जुर्म का आरोप है, उन्हें नहीं पकड़ा बल्कि चिदंबरम को प्रताड़ित करने के लिए हिरासत में लिया गया है.
  • इस मामले में जो महिला खुद दोषी है और कई सालों से जेल की सलाखों के पीछे है, जिस पर बेटी की हत्या का आरोप है, ऐसी महिला को गवाह बनाया है.
  • चिदंबरम के बहाने लोगों का असल मुद्दों से ध्यान हटाया जा रहा है.
  • चिदंबरम के खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई है.
  • दिनदहाड़े कानून की धज्जियां उड़ाई गईं. प्रजातंत्र की दिनदहाड़े और रात में भी हत्या हुई.
  • सीबीआई, ईडी और जांच एजेंसियों को बदला लेने वाली एजेंसी बना दिया गया है.
  • व्यक्तिगत बदला लेने की भावना से चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा सरकार बदला लेने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है.

10:28 August 22

etvbharat
कार्ति चिदंबरम दिल्ली पहुंचे

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद उनके बेटे कार्ति चिदंबरम दिल्ली पहुंचे हैं. आज चिदंबरम की सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी. कार्ति ने आरोप लगाया कि उनके पिता को नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

09:53 August 22

सलमान खुर्शीद ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को दुखद करार दिया

salman khursheed
सलमान खुर्शीद (नेता, कांग्रेस)

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को दुखद बताया है. कानून के जवाबदेह नहीं होने का कोई सवाल ही नहीं था.  मामला शुक्रवार को सूचिबद्ध किया गया है. वे सुप्रीम कोर्ट के कदम का इंतजार कर सकते थे. 

09:37 August 22

कार्ति चिदंबरम का आरोप- केंद्र आर्टिकल 370 से ध्यान भटकाने की कर रही कोशिश

karti
कार्ति चिदंबरम

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार यह धारा 370 से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कर रही है. कार्ति चिदंबरम दिल्ली पहुंच चुके हैं.

09:35 August 22

कार्ति बोले- आर्टिकल 370 से ध्यान भटकाने की केंद्र की कोशिश

karti
कार्ति चिदंबरम

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार यह धारा 370 से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कर रही है.  बता दें कि बुधवार रात सीबीआई पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ्तार करके मुख्यालय ले गई.

08:20 August 22

LIVE reactions-22-08-2019-desk-INX मीडिया मामला: चिदंबरम हिरासत में, विपक्ष का केंद्र पर निशाना

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. 

सूत्रों के अनुसार चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय के भूतल पर एजेंसी के अतिथि गृह के सुइट नंबर 5 में रखा गया है. उन्हें आज विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा जहां एजेंसी उनकी रिमांड की मांग करेगी.

चिदंबरम की सफाई
चिदंबरम बुधवार की शाम अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने रात सवा आठ बजे मीडिया को संबोधित किया.
चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि वह आशा करते हैं कि जांच एजेंसियां कानून का सम्मान करेंगी.

चिदंबरम के बेटे का ट्वीट
एजेंसियों द्वारा पूर्व वित्त मंत्री के घर पर पहुंचने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिदंबरम के पुत्र एवं सांसद कार्ति ने ट्वीट कर कहा, 'एजेंसियों द्वारा किया जा रहा ड्रामा और तमाशा महज सनसनी फैलाने और कुछ तमाशाबीनों के फायदे के लिए है.'
नाटकीय घटनाक्रम
सीबीआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची. कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया. 
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि चिदंबरम को एक सक्षम अदालत द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

भाजपा सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया: कांग्रेस
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार की ओर से शर्मनाक ढंग से सीबीआई/ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह भारत की हर टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है.' उन्होंने दावा किया, 'यह शर्म का विषय है कि भाजपा के हाथों में लोकतंत्र खत्म हो गया है.' 


 

14:33 August 22

ममता बनर्जी ने जताया दुख

ममता ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि चिदंबरम एक वरिष्ठ राजनेता हैं. साथ ही साथ वह पूर्व वित्त मंत्री और गृह मंत्री हैं. उन्हें जिस तरीके से गिरफ्तार किया गया है, वह प्रक्रिया गलत है. उन्होंने प्रकरण की पूरी प्रक्रिया को बेहद निराशाजनक और दुखी बताया.

10:52 August 22

कांग्रेस की प्रेस वार्ता

प्रेस वार्ता के दौरान रणदीप सुरजेवाला

चिदंबरम की गिरफ्तार के बाद कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने बदले की भावना से चिदंबरम को गिरफ्तार किया है और यह लोकतंत्र की हत्या है.

प्रेस वार्ता के मुख्य अंश :

  • आईएनएक्स केस में चिदंबरम और उनके बेटे पर कोई अपराध दर्ज नहीं है. फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया.
  • चिदंबरम के घर और कार्यालयों पर चार बार रेड की गई है. चिदंबरम और उनके बेटे 20 बार से अधिक सीबीआई के समक्ष पेश हो चुके हैं.
  • केस 2007-08 का है. 12 साल बाद गिरफ्तारी का क्या औचित्य है. मोदी सरकार पिछले छह साल में एक भी सबूत लाकर गिरफ्तार नहीं कर सकी.
  • इस मामले में जिसके खिलाफ जुर्म का आरोप है, उन्हें नहीं पकड़ा बल्कि चिदंबरम को प्रताड़ित करने के लिए हिरासत में लिया गया है.
  • इस मामले में जो महिला खुद दोषी है और कई सालों से जेल की सलाखों के पीछे है, जिस पर बेटी की हत्या का आरोप है, ऐसी महिला को गवाह बनाया है.
  • चिदंबरम के बहाने लोगों का असल मुद्दों से ध्यान हटाया जा रहा है.
  • चिदंबरम के खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई है.
  • दिनदहाड़े कानून की धज्जियां उड़ाई गईं. प्रजातंत्र की दिनदहाड़े और रात में भी हत्या हुई.
  • सीबीआई, ईडी और जांच एजेंसियों को बदला लेने वाली एजेंसी बना दिया गया है.
  • व्यक्तिगत बदला लेने की भावना से चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा सरकार बदला लेने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है.

10:28 August 22

etvbharat
कार्ति चिदंबरम दिल्ली पहुंचे

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद उनके बेटे कार्ति चिदंबरम दिल्ली पहुंचे हैं. आज चिदंबरम की सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी. कार्ति ने आरोप लगाया कि उनके पिता को नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

09:53 August 22

सलमान खुर्शीद ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को दुखद करार दिया

salman khursheed
सलमान खुर्शीद (नेता, कांग्रेस)

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को दुखद बताया है. कानून के जवाबदेह नहीं होने का कोई सवाल ही नहीं था.  मामला शुक्रवार को सूचिबद्ध किया गया है. वे सुप्रीम कोर्ट के कदम का इंतजार कर सकते थे. 

09:37 August 22

कार्ति चिदंबरम का आरोप- केंद्र आर्टिकल 370 से ध्यान भटकाने की कर रही कोशिश

karti
कार्ति चिदंबरम

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार यह धारा 370 से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कर रही है. कार्ति चिदंबरम दिल्ली पहुंच चुके हैं.

09:35 August 22

कार्ति बोले- आर्टिकल 370 से ध्यान भटकाने की केंद्र की कोशिश

karti
कार्ति चिदंबरम

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार यह धारा 370 से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कर रही है.  बता दें कि बुधवार रात सीबीआई पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ्तार करके मुख्यालय ले गई.

08:20 August 22

LIVE reactions-22-08-2019-desk-INX मीडिया मामला: चिदंबरम हिरासत में, विपक्ष का केंद्र पर निशाना

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. 

सूत्रों के अनुसार चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय के भूतल पर एजेंसी के अतिथि गृह के सुइट नंबर 5 में रखा गया है. उन्हें आज विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा जहां एजेंसी उनकी रिमांड की मांग करेगी.

चिदंबरम की सफाई
चिदंबरम बुधवार की शाम अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने रात सवा आठ बजे मीडिया को संबोधित किया.
चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि वह आशा करते हैं कि जांच एजेंसियां कानून का सम्मान करेंगी.

चिदंबरम के बेटे का ट्वीट
एजेंसियों द्वारा पूर्व वित्त मंत्री के घर पर पहुंचने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिदंबरम के पुत्र एवं सांसद कार्ति ने ट्वीट कर कहा, 'एजेंसियों द्वारा किया जा रहा ड्रामा और तमाशा महज सनसनी फैलाने और कुछ तमाशाबीनों के फायदे के लिए है.'
नाटकीय घटनाक्रम
सीबीआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची. कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया. 
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि चिदंबरम को एक सक्षम अदालत द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

भाजपा सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया: कांग्रेस
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार की ओर से शर्मनाक ढंग से सीबीआई/ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह भारत की हर टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है.' उन्होंने दावा किया, 'यह शर्म का विषय है कि भाजपा के हाथों में लोकतंत्र खत्म हो गया है.' 


 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.