हैदराबाद : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को तेलंगाना का दौरा कर रहे केंद्रीय दल से भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने को कहा है. रेड्डी ने कहा कि दल ने मुझे बताया कि राज्य सरकार ने नुकसान के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं दी है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य से एक विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही धनराशि जारी कर सकेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों को मिलकर लोगों की मदद करना चाहिए. किशन रेड्डी ने सुझाव दिया कि तेलंगाना सरकार राज्य आपदा राहत कोष के साथ तत्काल राहत कार्य करे.
संयुक्त सचिव प्रवीण वशिष्ठ के नेतृत्व में अंतर-मंत्रालयी दल ने रेड्डी से हैदराबाद मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की. पांच सदस्यीय दल ने बृहस्पतिवार को राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की थी. इस बीच, केंद्रीय दल ने हैदराबाद के विभिन्न वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में अपनी यात्रा जारी रखी.
फसलों और सड़कों को 8,500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान
बृहस्पतिवार को दल ने राज्य के प्रभावित हिस्सों, विशेष रूप से शहर का दौरा किया, क्योंकि राज्य सरकार ने फसलों और सड़कों को 8,500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचने का अनुमान जताया था. दल ने तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार से मुलाकात की और उन्हें पावर-पॉइंट प्रस्तुतिकरण दिया गया, जिसमें पिछले हफ्ते हुई क्षति की जानकारी दी गई.
पढ़ें: बारिश पीड़ितों की मदद के लिए रामोजी ग्रुप ने दी ₹ 5 करोड़ की सहायता
विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने केंद्रीय टीम के साथ बातचीत की और नुकसान का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों में भारी बारिश हुई जिससे बाढ़ आ गई.
राज्य सरकार ने जारी किए 550 करोड़ रुपये
हालांकि, पूरे तेलंगाना में भारी बारिश हुई लेकिन हैदराबाद और आसपास के जिलों में अत्याधिक नुकसान हुआ. मूसी नदी में आई बाढ़ के कारण तीन जलाशयों के तटबंध टूट गए और निचले इलाकों में पानी भर गया. फसलों और सड़कों के नुकसान का अनुमान क्रमश: 8,633 करोड़ रुपये और 222 करोड़ रुपये था.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम को 567 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तत्काल बाढ़ राहत के लिए राज्य सरकार ने 550 करोड़ रुपये जारी किए हैं.