ETV Bharat / bharat

भीम आर्मी प्रमुख ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार - सीएए व एनआरसी

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दिल्ली में हुई पूरी घटना के लिए केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है, क्योंकि अगर सरकार चाहती तो यह घटना न होती. जानें केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने क्या कहा...

BHIM-ARMY-CHIEF-ON-DELHI-VIOLENCE
भीम आर्मी प्रमुख ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद में दिल्ली में हुए दंगे को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. चंद्रशेखर आजाद ने आज कहा कि दिल्ली में हुई पूरी घटना के लिए केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है, क्योंकि अगर सरकार चाहती तो यह घटना न होती. देश की राजधानी में दो दिन तक इतना बड़ा हंगामा हुआ. सरकार चाहती थी कि सीएए व एनआरसी को लेकर जो लोग धरने पर बैठे हैं, वह हिंसा को देखते हुए भय से अपने घरों को चले जाएं.

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 फरवरी को भीम आर्मी द्वारा आरक्षण को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और उसके बाद पूरे मुद्दे को दबाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने षड्यंत्र के तहत 24 फरवरी को जो हिंसा हुई उसके बाद सीएए व एनआरसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को अपना प्रदर्शन स्थल छोड़ना पड़ा.

भीम आर्मी प्रमुख का बयान

चंद्रशेखर ने इसके साथ ही कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ हम दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं और जिनकी मृत्यु हो चुकी है उन्हें कम से कम एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए.

वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कपिल मिश्रा को यदि किसी तरह की परेशानी थी तो उन्हें इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस या सरकार से करनी चाहिए थी. उन्हें कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की क्या जरूरत थी, जिसके कारण पूरी दिल्ली को इसका भुगतान करना पड़ रहा है.

भीम आर्मी प्रमुख ने इस दौरान कहा कि हम दिल्ली में शांति की अपील करते हैं और इसके लिए हम लगातार उत्तर पूर्वी बस्तियों में जाकर बैठ रहे हैं और जो भी पीड़ित है उन्हें खाने व रहने के लिए पूरा इंतजाम करवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीड़ितों के लिए हमने वाल्मीकि मंदिर व रविदास मंदिर खुलवा दिए हैं और ऐसे समय में जो भी तकलीफ में हैं हम उनकी मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे.

नई दिल्ली : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद में दिल्ली में हुए दंगे को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. चंद्रशेखर आजाद ने आज कहा कि दिल्ली में हुई पूरी घटना के लिए केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है, क्योंकि अगर सरकार चाहती तो यह घटना न होती. देश की राजधानी में दो दिन तक इतना बड़ा हंगामा हुआ. सरकार चाहती थी कि सीएए व एनआरसी को लेकर जो लोग धरने पर बैठे हैं, वह हिंसा को देखते हुए भय से अपने घरों को चले जाएं.

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 फरवरी को भीम आर्मी द्वारा आरक्षण को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और उसके बाद पूरे मुद्दे को दबाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने षड्यंत्र के तहत 24 फरवरी को जो हिंसा हुई उसके बाद सीएए व एनआरसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को अपना प्रदर्शन स्थल छोड़ना पड़ा.

भीम आर्मी प्रमुख का बयान

चंद्रशेखर ने इसके साथ ही कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ हम दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं और जिनकी मृत्यु हो चुकी है उन्हें कम से कम एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए.

वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कपिल मिश्रा को यदि किसी तरह की परेशानी थी तो उन्हें इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस या सरकार से करनी चाहिए थी. उन्हें कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की क्या जरूरत थी, जिसके कारण पूरी दिल्ली को इसका भुगतान करना पड़ रहा है.

भीम आर्मी प्रमुख ने इस दौरान कहा कि हम दिल्ली में शांति की अपील करते हैं और इसके लिए हम लगातार उत्तर पूर्वी बस्तियों में जाकर बैठ रहे हैं और जो भी पीड़ित है उन्हें खाने व रहने के लिए पूरा इंतजाम करवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीड़ितों के लिए हमने वाल्मीकि मंदिर व रविदास मंदिर खुलवा दिए हैं और ऐसे समय में जो भी तकलीफ में हैं हम उनकी मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.