ETV Bharat / bharat

हाथरस केस : पीड़िता के गांव में सीबीआई ने सीन रीक्रिएट किया, भाई से पूछताछ

हाथरस कांड में सारे दिन की जांच-पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम पीड़ित परिवार से मृतिका के बड़े भाई को अपने साथ ले गई है. सीबीआई पूछताछ के लिए पीड़िता के भाई को अपने साथ ले गई है. परिवार के लोगों का कहना है कि सीबीआई टीम उसे साथ ले गई है. उससे बातचीत के बाद घर भेज देंगे.

पीड़िता के गांव पहुंची सीबीआई की टीम
पीड़िता के गांव पहुंची सीबीआई की टीम
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 8:26 PM IST

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में 20 वर्षीय युवती से कथित गैंगरेप मामले में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सीबीआई की टीम हाथरस पहुंची. सीबीआई पूछताछ के लिए पीड़िता के भाई को अपने साथ ले गई है. सीबीआई टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद रहे.

मंगलवार को करीब 11:30 बजे सीबीआई की टीम बुलगढ़ी गांव पहुंची. टीम सबसे पहले उस स्थान पर गई, जहां पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था. वहां पहुंचते ही टीम ने इलाके को अपने घेरे में ले लिया. पीड़ित लड़की के परिवारवालों को मौके पर बुलाया गया और उनसे क्राइम सीन से जुड़े सवाल पूछे गए.

टीम ने वारदात स्थल की वीडियोग्राफी भी की. सीबीआई ने करीब 3 घंटे घटनास्थल पर बिताए. क्राइम सीन के बाद सीबीआई की टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां पुलिस ने पीड़िता का आधी रात में दाह संस्कार किया था.

क्राइम सीन क्रिएट करने के दौरान सीबीआई टीम के साथ पीड़िता का भाई भी मौजूद था. टीम ने पीड़िता के ताऊ को मौके पर बुलाकर बातचीत की. तबीयत बिगड़ने के कारण पीड़िता की मां को अस्पताल ले जाया गया था. बाद में उन्हें भी घटनास्थल पर लाया गया. सीबीआई के अधिकारी पीड़िता की मां को उस खेत में भी ले गए, जहां लड़की के साथ वारदात हुई थी.

हाथरस कांड में सारे दिन की जांच-पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम शाम करीब 4:30 बजे पीड़ित लड़की के बड़े भाई को अपने साथ ले गई है. लड़की के परिवारवालों ने ईटीवी भारत को बताया कि सीबीआई पूछताछ के लिए पीड़िता के भाई को अपने साथ ले गई है. टीम ने बातचीत के बाद घर भेजने का आश्वासन दिया है. सीबीआई जांच शुरू होने पर आरोपियों के परिवार ने खुशी जाहिर की है.

इससे पहले सोमवार को सीबीआई टीम ने केस से संबंधित दस्तावेज आदि लिए थे. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा हाथरस मामले की सीबीआई जांच के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथों में ले ली है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

जांच के संबंध में सीबीआई अधिकारियों ने बताया था कि जांच एजेंसी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और प्राथमिकी दर्ज किए जाने के तुरंत बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जांच दलों को अपराध स्थल पर भेजा जाएगा.

हाथरस मामलाः एक नजर-
घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. आरोप है कि ऊंची जाति के चार लोगों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था.

गांव में पहुंची सीबीआई टीम

उत्तर प्रदेश सरकार ने कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले के अलावा राजनीतिक हितों, मीडिया के एक हिस्से के द्वारा दुष्प्रचार की घटनाओं, जातिगत टकराव और हिंसा के लिए उकसाने की खातिर कथित आपराधिक साजिश से संबंधित प्राथमिकी में भी सीबीआई जांच की मांग की है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में बीते तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीएम योगी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी थी. सीएम योगी ने सीबीआई जांच की सिफारिश उस समय की थी, जब विपक्षी दलों की ओर से मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी.

तीन अक्टूबर को सीएम योगी ने किया था ट्वीट
बीते तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा था कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है. इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं.

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में 20 वर्षीय युवती से कथित गैंगरेप मामले में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सीबीआई की टीम हाथरस पहुंची. सीबीआई पूछताछ के लिए पीड़िता के भाई को अपने साथ ले गई है. सीबीआई टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद रहे.

मंगलवार को करीब 11:30 बजे सीबीआई की टीम बुलगढ़ी गांव पहुंची. टीम सबसे पहले उस स्थान पर गई, जहां पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था. वहां पहुंचते ही टीम ने इलाके को अपने घेरे में ले लिया. पीड़ित लड़की के परिवारवालों को मौके पर बुलाया गया और उनसे क्राइम सीन से जुड़े सवाल पूछे गए.

टीम ने वारदात स्थल की वीडियोग्राफी भी की. सीबीआई ने करीब 3 घंटे घटनास्थल पर बिताए. क्राइम सीन के बाद सीबीआई की टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां पुलिस ने पीड़िता का आधी रात में दाह संस्कार किया था.

क्राइम सीन क्रिएट करने के दौरान सीबीआई टीम के साथ पीड़िता का भाई भी मौजूद था. टीम ने पीड़िता के ताऊ को मौके पर बुलाकर बातचीत की. तबीयत बिगड़ने के कारण पीड़िता की मां को अस्पताल ले जाया गया था. बाद में उन्हें भी घटनास्थल पर लाया गया. सीबीआई के अधिकारी पीड़िता की मां को उस खेत में भी ले गए, जहां लड़की के साथ वारदात हुई थी.

हाथरस कांड में सारे दिन की जांच-पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम शाम करीब 4:30 बजे पीड़ित लड़की के बड़े भाई को अपने साथ ले गई है. लड़की के परिवारवालों ने ईटीवी भारत को बताया कि सीबीआई पूछताछ के लिए पीड़िता के भाई को अपने साथ ले गई है. टीम ने बातचीत के बाद घर भेजने का आश्वासन दिया है. सीबीआई जांच शुरू होने पर आरोपियों के परिवार ने खुशी जाहिर की है.

इससे पहले सोमवार को सीबीआई टीम ने केस से संबंधित दस्तावेज आदि लिए थे. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा हाथरस मामले की सीबीआई जांच के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथों में ले ली है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

जांच के संबंध में सीबीआई अधिकारियों ने बताया था कि जांच एजेंसी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और प्राथमिकी दर्ज किए जाने के तुरंत बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जांच दलों को अपराध स्थल पर भेजा जाएगा.

हाथरस मामलाः एक नजर-
घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. आरोप है कि ऊंची जाति के चार लोगों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था.

गांव में पहुंची सीबीआई टीम

उत्तर प्रदेश सरकार ने कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले के अलावा राजनीतिक हितों, मीडिया के एक हिस्से के द्वारा दुष्प्रचार की घटनाओं, जातिगत टकराव और हिंसा के लिए उकसाने की खातिर कथित आपराधिक साजिश से संबंधित प्राथमिकी में भी सीबीआई जांच की मांग की है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में बीते तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीएम योगी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी थी. सीएम योगी ने सीबीआई जांच की सिफारिश उस समय की थी, जब विपक्षी दलों की ओर से मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी.

तीन अक्टूबर को सीएम योगी ने किया था ट्वीट
बीते तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा था कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है. इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं.

Last Updated : Oct 13, 2020, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.