ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस, पांच घायल - road accident

अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस, पांच घायल. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस
ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 10:28 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास की दीवार से एक यात्री बस टकरा गई. घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीएआरटीसी बस के दो टुकड़े हो गए.

मौके पर मौजूद लोगों ने यात्रियों को बस से निकालने में मदद की. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में बस चालक भी शामिल है.

bus crashes into Akhbarnagar bridge
दुर्घटनाग्रस्त बस

जानकारी के मुताबिक बस अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास से गुजर रही थी तभी एक बाइक सवार उसके सामने आ गया, जिससे यह हादसा हुआ.

bus crashes into Akhbarnagar bridge
गुजरात में सड़क हादसा

राहत की बात यह है कि हादसा भीषण था लेकिन किसी की जान नहीं गई. गौर हो कि हादसे के समय बस में ज्यादा लोग सवार नहीं थे.

raw
अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास की दीवार से एक यात्री बस टकरा गई. घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीएआरटीसी बस के दो टुकड़े हो गए.

मौके पर मौजूद लोगों ने यात्रियों को बस से निकालने में मदद की. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में बस चालक भी शामिल है.

bus crashes into Akhbarnagar bridge
दुर्घटनाग्रस्त बस

जानकारी के मुताबिक बस अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास से गुजर रही थी तभी एक बाइक सवार उसके सामने आ गया, जिससे यह हादसा हुआ.

bus crashes into Akhbarnagar bridge
गुजरात में सड़क हादसा

राहत की बात यह है कि हादसा भीषण था लेकिन किसी की जान नहीं गई. गौर हो कि हादसे के समय बस में ज्यादा लोग सवार नहीं थे.

raw
अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास में दीवार से भिड़ी यात्री बस
Last Updated : Dec 10, 2020, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.