अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास की दीवार से एक यात्री बस टकरा गई. घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीएआरटीसी बस के दो टुकड़े हो गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने यात्रियों को बस से निकालने में मदद की. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में बस चालक भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक बस अखबारनगर ब्रिज के अंडरपास से गुजर रही थी तभी एक बाइक सवार उसके सामने आ गया, जिससे यह हादसा हुआ.
राहत की बात यह है कि हादसा भीषण था लेकिन किसी की जान नहीं गई. गौर हो कि हादसे के समय बस में ज्यादा लोग सवार नहीं थे.