ETV Bharat / bharat

बजट सत्र : हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित - विपक्षी दल

etv bharat
संसद
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 4:18 PM IST

15:22 March 05

गौरव गोगोई, मनिकम टैगोर समेत कांग्रेस के सात सांसद बजट सत्र से निलंबित

कांग्रेस के सात सांसदों- गौरव गोगोई, टीएन प्रथपन, डीन कुरीकोस, आर. उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बेनी बेहन और गुरजीत सिंह औजला को कदाचार के आरोप में बजट सत्र से बाकी कार्यदिवस के लिए निलंबित कर दिया गया.

15:13 March 05

लोकसभा के सात सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निलंबित कर दिया

लोकसभा के सात सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निलंबित कर दिया गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

15:06 March 05

लोकसभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित

भारी हंगामे के कारण लोकसभा को शुक्रवार तक स्थगित कर दिया गया.

14:11 March 05

लोकसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित

हंगामे के कारण लोकसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

14:11 March 05

बेनीवाल के विवादास्पद बयान पर कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक स्थगित

नई दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार को देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति पर सुझाव रखते हुए सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्य हनुमान बेनीवाल ने गांधी परिवार को लेकर एक विवादास्पद बयान दे दिया. इसके बाद कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन में आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देश में कोरोना वायरस से जुड़े हालात और उससे निपटने की तैयारियों पर वक्तव्य दिया जिसके बाद विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस विषय पर अपने सुझाव रखे.

इसी दौरान राजस्थान से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित अधिकतर मरीज इटली से लौटे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी अभी पार्टी नेता राहुल गांधी का नाम लिया था.

इसके बाद बेनीवाल ने 'इटली और कोरोना वायरस' को जोड़ते हुए गांधी परिवार को लेकर एक 'विवादास्पद बयान' दिया, जिस पर कांग्रेस के सदस्य उग्र होते हुए आसन के समीप आ गये और बेनीवाल की बात का विरोध करने लगे.

कुछ कांग्रेस सांसदों ने कागज और प्लेकार्ड फाड़कर भी उछाले जिनके टुकड़े आसन के पास आकर गिरे.

भारी हंगामे के कारण पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की बैठक करीब एक बजे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

हालांकि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान और अन्य नेताओं के सुझावों के दौरान सदन में शांति थी.

इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने कोरोना वायरस पर सुझाव देते हुए कहा था, 'हमारे नेता राहुल गांधी ने भी इस संबंध में सरकार को चेताया था.' इससे पहले दिल्ली हिंसा पर जल्द ही चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी शोर-शराबे के कारण सदन में प्रश्नकाल नहीं चल सका.

बृहस्पतिवार सुबह कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस और द्रमुक के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. वहीं तृणमूल कांग्रेस, सपा, राकांपा एवं अन्य विपक्षी सदस्य अपने स्थानों से ही यह मांग दोहरा रहे थे.

इस दौरान पीठासीन सभापति बी महताब ने शोर-शराबा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते हुए प्रश्नकाल की कार्यवाही आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. हालांकि, विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा.

पीठासीन सभापति ने कहा, 'पिछले तीन दिनों से जिस प्रकार से सदन में कामकाज को बाधित किया जा रहा है, उससे लोकसभा अध्यक्ष (ओम बिरला) दुखी हैं, पूरा देश दुखी है.' महताब ने कहा कि दिल्ली दंगे का मुद्दा है, कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति का मुद्दा है, इस पर चर्चा हो. लेकिन जिस प्रकार से सदन को बाधित किया जा रहा है, उससे किसी का फायदा नहीं होने वाला है.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि तीन चौथाई सदस्य चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले और कुछ सदस्य कार्यवाही बाधित कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि समाज को बांटने वाली पार्टी कांग्रेस है. सरकार होली के बाद 11 मार्च को सदन में चर्चा को तैयार है.

हालांकि, कांग्रेस सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा.

इस बीच, महताब ने शोर-शराबा करने वाले सदस्यों से अपने स्थान पर जाने तथा कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। उन्होंने इस दौरान कुछ प्रश्न भी लिये.

इस दौरान विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा और कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने काले बैनर को अध्यक्ष के आसन के सामने कर दिया. हंगामे के बीच महताब ने कार्यवाही 11:15 बजे दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत से ही कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सदन में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर तत्काल चर्चा शुरू कराने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.

13:27 March 05

राज्यसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री- भारत में अब तक सामने आए 29 कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के बारे में गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि अब तक भारत में इससे संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है.

हर्षवर्धन ने इस विषय पर उच्च सदन में दिए अपने बयान में स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें केरल के वह तीन लोग भी शामिल हैं, जिनमें पिछले महीने इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी और स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दिल्ली में भी छह मरीजों में पुष्टि हुई है.

हर्षवर्धन ने सदन को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्पन्न होने के बाद विदेश से भारत आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित 12 देशों से आने वाले यात्रियों का ही हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि अब तक संक्रमण के 3542 संदिग्ध मामलों में कोरोना वायरस का परीक्षण कराया गया है. इनमें से अब तक 29 मामलों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 92 नमूनों के परीक्षण का परिणाम आना अभी बाकी है.

डा. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने देश के सभी हवाईअड्डों, बंदरगाहों और पड़ोसी देशों की सीमा से लगे इलाकों में स्क्रीनिंग सुविधा का विस्तार किया है. साथ ही सभी राज्यों में कारोना वायरस से संक्रमण के संभावित मरीजों के इलाज के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.

12:48 March 05

वायरोलॉजी संस्थान देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो : डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि

डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने लोकसभा में कहा कि पुणे में केवल एक वायरोलॉजी संस्थान है. यह पर्याप्त नहीं है. हमारे पास देश के विभिन्न क्षेत्रों में यह संस्थान होना चाहिए.

12:23 March 05

लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल आज मास्क लगाकर पहुंचे संसद

लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल आज मास्क लगाकर संसद पहुंचे.

12:16 March 05

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

दिल्ली हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

12:13 March 05

'आप' राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता कोरोना पर हलकान

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर संसद भवन परिसर के भीतर एक थर्मल स्कैनर के साथ अन्य निवारक उपाय करने का आग्रह किया है.

12:09 March 05

नाराज नायडू ने कहा- यह संसद है बाजार नहीं

दिल्ली हिंसा के खिलाफ राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का विरोध जारी देख राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि कोई नारा नहीं लगा सकता क्योंकि यह संसद है बाजार नहीं.

11:30 March 05

कुल 28529 व्यक्तियों निगरानी में रखा गया है : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में जानकारी दी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में जानकारी दी कि 4 मार्च तक कुल 28529 व्यक्तियों को सामुदायिक निगरानी में लाया गया और उनकी निगरानी की जा रही है.

11:24 March 05

अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग : डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन राज्यसभा में कहा कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

11:23 March 05

लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

11:22 March 05

मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं स्थिति की दैनिक समीक्षा कर रहा हूं. मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है.

11:21 March 05

चार मार्च तक भारत में कोरोनावायरस के 29 मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन राज्यसभा में कोरोनोवायरस पर एक बताया कि चार मार्च तक, भारत में कोरोनावायरस के 29 सकारात्मक मामले सामने आए हैं.

11:15 March 05

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोनोवायरस पर जानकारी दे रहे हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोनोवायरस पर एक जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कार्रवाई शुरू कर दी थी.

11:14 March 05

दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष द्वारा हंगामा जारी

दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष द्वारा हंगामा जारी है. विपक्ष ने 'हम न्याय चाहते हैं' का नारे लगाया.

11:02 March 05

पूरे दिन आज कोरोना वायरस पर चर्चा हो - गुलाब नबी आजाद

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी आजाद ने कहा कि पूरे दिन आज कोरोना वायरस पर चर्चा हो.

10:39 March 05

संसद के सुरक्षा कर्मचारियों ने कोरोना से एहतियात के तौर पर मास्क पहना

संसद के सुरक्षा कर्मचारियों ने एहतियात के तौर पर डिस्पोजेबल दस्ताने और मास्क पहना.

10:35 March 05

कोरोना पर डॉ हर्षवर्धन 12 बजे लोकसभा और राज्यसभा में दोपहर दो बजे बयान देंगे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोना की स्थिति पर दोपहर 12 बजे और राज्यसभा में आज दोपहर 2 बजे लोकसभा में बयान देंगे.

10:34 March 05

अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

09:26 March 05

संसद की कार्यवाही

नई दिल्ली : माकपा, आप और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की सभापति एम वेंकैया नायडू से मांग की है.

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, आप के संजय सिंह और माकपा के सदस्य के के रागेश ने सभापति को नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर उच्च सदन में चर्चा कराने की मांग की है.

राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि सिंह द्वारा प्राप्त नोटिस में पिछले दिनों दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान जानमाल के नुक़सान और पुलिस की निष्क्रियता पूर्ण भूमिका का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा कराने की मांग की गयी है.

उल्लेखनीय है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक सोमवार को शुरू होने के बाद से विपक्ष लगातार दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहा है.

सभापति नायडू ने भी इसे गंभीर विषय बताते हुए सभी पक्षों से विचार विमर्श कर चर्चा का समय तय करने का आश्वासन दिया है.

संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी गतिरोध के कारण सदन की कार्यवाही बाधित है. विपक्षी दल तत्काल चर्चा कराने की मांग पर अड़े हैं, जबकि सत्तापक्ष की दलील है कि दिल्ली में हिंसा का दौर थमने के बाद अब शांति व्यवस्था बहाल हो रही है इसलिए सदन मे चर्चा होली के बाद कराई जाए.

15:22 March 05

गौरव गोगोई, मनिकम टैगोर समेत कांग्रेस के सात सांसद बजट सत्र से निलंबित

कांग्रेस के सात सांसदों- गौरव गोगोई, टीएन प्रथपन, डीन कुरीकोस, आर. उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बेनी बेहन और गुरजीत सिंह औजला को कदाचार के आरोप में बजट सत्र से बाकी कार्यदिवस के लिए निलंबित कर दिया गया.

15:13 March 05

लोकसभा के सात सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निलंबित कर दिया

लोकसभा के सात सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निलंबित कर दिया गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

15:06 March 05

लोकसभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित

भारी हंगामे के कारण लोकसभा को शुक्रवार तक स्थगित कर दिया गया.

14:11 March 05

लोकसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित

हंगामे के कारण लोकसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

14:11 March 05

बेनीवाल के विवादास्पद बयान पर कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक स्थगित

नई दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार को देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति पर सुझाव रखते हुए सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्य हनुमान बेनीवाल ने गांधी परिवार को लेकर एक विवादास्पद बयान दे दिया. इसके बाद कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन में आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देश में कोरोना वायरस से जुड़े हालात और उससे निपटने की तैयारियों पर वक्तव्य दिया जिसके बाद विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस विषय पर अपने सुझाव रखे.

इसी दौरान राजस्थान से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित अधिकतर मरीज इटली से लौटे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी अभी पार्टी नेता राहुल गांधी का नाम लिया था.

इसके बाद बेनीवाल ने 'इटली और कोरोना वायरस' को जोड़ते हुए गांधी परिवार को लेकर एक 'विवादास्पद बयान' दिया, जिस पर कांग्रेस के सदस्य उग्र होते हुए आसन के समीप आ गये और बेनीवाल की बात का विरोध करने लगे.

कुछ कांग्रेस सांसदों ने कागज और प्लेकार्ड फाड़कर भी उछाले जिनके टुकड़े आसन के पास आकर गिरे.

भारी हंगामे के कारण पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की बैठक करीब एक बजे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

हालांकि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान और अन्य नेताओं के सुझावों के दौरान सदन में शांति थी.

इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने कोरोना वायरस पर सुझाव देते हुए कहा था, 'हमारे नेता राहुल गांधी ने भी इस संबंध में सरकार को चेताया था.' इससे पहले दिल्ली हिंसा पर जल्द ही चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी शोर-शराबे के कारण सदन में प्रश्नकाल नहीं चल सका.

बृहस्पतिवार सुबह कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस और द्रमुक के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. वहीं तृणमूल कांग्रेस, सपा, राकांपा एवं अन्य विपक्षी सदस्य अपने स्थानों से ही यह मांग दोहरा रहे थे.

इस दौरान पीठासीन सभापति बी महताब ने शोर-शराबा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते हुए प्रश्नकाल की कार्यवाही आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. हालांकि, विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा.

पीठासीन सभापति ने कहा, 'पिछले तीन दिनों से जिस प्रकार से सदन में कामकाज को बाधित किया जा रहा है, उससे लोकसभा अध्यक्ष (ओम बिरला) दुखी हैं, पूरा देश दुखी है.' महताब ने कहा कि दिल्ली दंगे का मुद्दा है, कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति का मुद्दा है, इस पर चर्चा हो. लेकिन जिस प्रकार से सदन को बाधित किया जा रहा है, उससे किसी का फायदा नहीं होने वाला है.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि तीन चौथाई सदस्य चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले और कुछ सदस्य कार्यवाही बाधित कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि समाज को बांटने वाली पार्टी कांग्रेस है. सरकार होली के बाद 11 मार्च को सदन में चर्चा को तैयार है.

हालांकि, कांग्रेस सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा.

इस बीच, महताब ने शोर-शराबा करने वाले सदस्यों से अपने स्थान पर जाने तथा कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। उन्होंने इस दौरान कुछ प्रश्न भी लिये.

इस दौरान विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा और कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने काले बैनर को अध्यक्ष के आसन के सामने कर दिया. हंगामे के बीच महताब ने कार्यवाही 11:15 बजे दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत से ही कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सदन में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर तत्काल चर्चा शुरू कराने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.

13:27 March 05

राज्यसभा में बोले स्वास्थ्य मंत्री- भारत में अब तक सामने आए 29 कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के बारे में गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि अब तक भारत में इससे संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है.

हर्षवर्धन ने इस विषय पर उच्च सदन में दिए अपने बयान में स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें केरल के वह तीन लोग भी शामिल हैं, जिनमें पिछले महीने इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी और स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दिल्ली में भी छह मरीजों में पुष्टि हुई है.

हर्षवर्धन ने सदन को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्पन्न होने के बाद विदेश से भारत आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित 12 देशों से आने वाले यात्रियों का ही हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि अब तक संक्रमण के 3542 संदिग्ध मामलों में कोरोना वायरस का परीक्षण कराया गया है. इनमें से अब तक 29 मामलों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 92 नमूनों के परीक्षण का परिणाम आना अभी बाकी है.

डा. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने देश के सभी हवाईअड्डों, बंदरगाहों और पड़ोसी देशों की सीमा से लगे इलाकों में स्क्रीनिंग सुविधा का विस्तार किया है. साथ ही सभी राज्यों में कारोना वायरस से संक्रमण के संभावित मरीजों के इलाज के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.

12:48 March 05

वायरोलॉजी संस्थान देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो : डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि

डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने लोकसभा में कहा कि पुणे में केवल एक वायरोलॉजी संस्थान है. यह पर्याप्त नहीं है. हमारे पास देश के विभिन्न क्षेत्रों में यह संस्थान होना चाहिए.

12:23 March 05

लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल आज मास्क लगाकर पहुंचे संसद

लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल आज मास्क लगाकर संसद पहुंचे.

12:16 March 05

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

दिल्ली हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

12:13 March 05

'आप' राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता कोरोना पर हलकान

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर संसद भवन परिसर के भीतर एक थर्मल स्कैनर के साथ अन्य निवारक उपाय करने का आग्रह किया है.

12:09 March 05

नाराज नायडू ने कहा- यह संसद है बाजार नहीं

दिल्ली हिंसा के खिलाफ राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का विरोध जारी देख राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि कोई नारा नहीं लगा सकता क्योंकि यह संसद है बाजार नहीं.

11:30 March 05

कुल 28529 व्यक्तियों निगरानी में रखा गया है : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में जानकारी दी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में जानकारी दी कि 4 मार्च तक कुल 28529 व्यक्तियों को सामुदायिक निगरानी में लाया गया और उनकी निगरानी की जा रही है.

11:24 March 05

अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग : डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन राज्यसभा में कहा कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

11:23 March 05

लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

11:22 March 05

मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं स्थिति की दैनिक समीक्षा कर रहा हूं. मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है.

11:21 March 05

चार मार्च तक भारत में कोरोनावायरस के 29 मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन राज्यसभा में कोरोनोवायरस पर एक बताया कि चार मार्च तक, भारत में कोरोनावायरस के 29 सकारात्मक मामले सामने आए हैं.

11:15 March 05

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोनोवायरस पर जानकारी दे रहे हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोनोवायरस पर एक जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कार्रवाई शुरू कर दी थी.

11:14 March 05

दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष द्वारा हंगामा जारी

दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष द्वारा हंगामा जारी है. विपक्ष ने 'हम न्याय चाहते हैं' का नारे लगाया.

11:02 March 05

पूरे दिन आज कोरोना वायरस पर चर्चा हो - गुलाब नबी आजाद

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी आजाद ने कहा कि पूरे दिन आज कोरोना वायरस पर चर्चा हो.

10:39 March 05

संसद के सुरक्षा कर्मचारियों ने कोरोना से एहतियात के तौर पर मास्क पहना

संसद के सुरक्षा कर्मचारियों ने एहतियात के तौर पर डिस्पोजेबल दस्ताने और मास्क पहना.

10:35 March 05

कोरोना पर डॉ हर्षवर्धन 12 बजे लोकसभा और राज्यसभा में दोपहर दो बजे बयान देंगे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोना की स्थिति पर दोपहर 12 बजे और राज्यसभा में आज दोपहर 2 बजे लोकसभा में बयान देंगे.

10:34 March 05

अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

09:26 March 05

संसद की कार्यवाही

नई दिल्ली : माकपा, आप और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की सभापति एम वेंकैया नायडू से मांग की है.

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, आप के संजय सिंह और माकपा के सदस्य के के रागेश ने सभापति को नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर उच्च सदन में चर्चा कराने की मांग की है.

राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि सिंह द्वारा प्राप्त नोटिस में पिछले दिनों दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान जानमाल के नुक़सान और पुलिस की निष्क्रियता पूर्ण भूमिका का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा कराने की मांग की गयी है.

उल्लेखनीय है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक सोमवार को शुरू होने के बाद से विपक्ष लगातार दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहा है.

सभापति नायडू ने भी इसे गंभीर विषय बताते हुए सभी पक्षों से विचार विमर्श कर चर्चा का समय तय करने का आश्वासन दिया है.

संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी गतिरोध के कारण सदन की कार्यवाही बाधित है. विपक्षी दल तत्काल चर्चा कराने की मांग पर अड़े हैं, जबकि सत्तापक्ष की दलील है कि दिल्ली में हिंसा का दौर थमने के बाद अब शांति व्यवस्था बहाल हो रही है इसलिए सदन मे चर्चा होली के बाद कराई जाए.

Last Updated : Mar 5, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.