लंदन: विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को गुरुवार को लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार कर लिया गया. वह यौन उत्पीड़न के एक मामले में स्वीडन प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए पिछले सात सालों से दूतावास में शरण लिए हुए थे, जबकि बाद में मामले को वापस ले लिया गया था. पुलिस के मुताबिक उन्हें वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि उन्हें अदालत में समर्पण करने के लिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा 29 जून, 2012 को वारंट जारी किया गया था, जिसमें विफल रहने के बाद उनको गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें जल्द ही वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा. असांजे को अमेरिकी प्रत्यर्पण वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह प्रत्यर्पण अधिनियम की धारा 73 के तहत एक प्रत्यर्पण वारंट है.
इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने कहा है कि असांज द्वारा बार-बार अंतर्राष्ट्रीय रिवाजों का उल्लंघन किए जाने के बाद उनका संरक्षण वापस ले लिया गया.
हालांकि विकिलीक्स ने ट्वीट के जरिए कहा कि इक्वाडोर ने अवैध तरीके से असांज के राजनीतिक शरण को समाप्त किया है, जोकि अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.
असांज ने 2012 में कहा था कि अगर उसे स्वीडन को प्रत्यर्पित किया जाएगा तो उनको अमेरिका गिरफ्तार कर सकता है और उन्हें विकिलीक्स द्वारा लाखों अमेरिकी राजनयिक सूचनाओं के प्रकाशन के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है.
स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान में कहा कि इक्वाडोर सरकार द्वारा आश्रय वापस लेने के बाद उसे राजदूत ने दूतावास में बुलाया था.
ब्रिटिश गृहमंत्री साजिद जावेद ने ट्वीट के जरिए कहा, 'जुलियन असांज के इक्वाडोर दूतावास में प्रवेश करने के सात साल बाद मैं पुष्टि कर सकता हूं कि वह अब पुलिस की हिरासत में हैं.'
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे ने 2012 में लंदन के इक्वाडोर दूतावास में आश्रय की मांग की थी और पिछले सात सालों से इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी थी. इक्वाडोर ने कहा कि असांजे की शरण को खत्म करने का उसके पास संप्रभु अधिकार है.
- 2006 में जूलियन असांजे ने विकिलीक्स शुरू किया था. इससे पहले वे एक प्रोग्रामर थे. उन्होंने अपने वेबसाइट पर सरकार और कई संगठनों की गोपनीय जानकारी प्रकाशित की थीं.
- 2010 में असांजे पर दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
- 2010 में सेना से जुड़े अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को प्रकाशित किया.
- 2010 में असांजे को टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ द ईयर चुना था.
- 29 जून 2012 को अदालत ने वारंट जारी किया गया. इसके बाद उन्होंने लंदन के इक्वाडोर दूतावास में आश्रय की मांग की थी और पिछले सात सालों से इक्वाडोर के दूतावास में रह रहे थे.
- 2016 में अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान विकिलीक्स ने हिलेरी क्लिंटन की पार्टी डेमोक्रेट द्वारा भेजे गए ईमेल हैक कर सार्वजनिक कर दिए थे.
- 2017 में स्वीडन ने उनके खिलाफ चल रहे यौन उत्पीड़न के मामले को खत्म कर दिया था.
- 2018 में असांजे के वकीलों ने उनके रहने की परिस्थितियों को अमानवीय बताया था.
आस्ट्रेलिया में असांजे पर 30 से ज्यादा केस हैं.
-
First VIDEO of Julian #Assange removed from Ecuadorian embassy https://t.co/0bmAaF9h2s pic.twitter.com/ng5jqUrJma
— Sputnik (@SputnikInt) April 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">First VIDEO of Julian #Assange removed from Ecuadorian embassy https://t.co/0bmAaF9h2s pic.twitter.com/ng5jqUrJma
— Sputnik (@SputnikInt) April 11, 2019First VIDEO of Julian #Assange removed from Ecuadorian embassy https://t.co/0bmAaF9h2s pic.twitter.com/ng5jqUrJma
— Sputnik (@SputnikInt) April 11, 2019
वीडियो सौ. @SputnikInt
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक यौन उत्पीड़न के केस में स्वीडन प्रत्यर्पित से बचने के लिए असांजे दूतावास में रह रहे थे.