ETV Bharat / bharat

भारत पहुंचे UAE के विदेश मंत्री, PM नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात - 20 years of kargil victory

भारत पहुंचे UAE के विदेश मंत्री
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 12:13 AM IST

2019-07-08 00:10:47

भारत पहुंचे UAE के विदेश मंत्री

uae
भारत पहुंचे UAE के विदेश मंत्री

2019-07-07 21:12:34

इंफाल में रिवॉल्यूशनरी पीपल्स फ्रंट (RPF) के दो सदस्य गिरफ्तार, विस्फोटक और हथियार बरामद

two arrested in imphal
इंफाल में ग्रेनेड समेत अन्य विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार

2019-07-07 21:12:23

कारगिल विजय के 20 साल : बत्रा टॉप और टाइगर हिल पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

20 years of kargil victory
कागरिल विजय के 20 साल के मौके पर जश्न

2019-07-07 20:57:18

कर्नाटक में संविधान के आधार पर चले सरकार, BJP कर रही है परेशान : खड़गे

kharge on karnataka crisis
कर्नाटक में राजनीतिक संकट पर खड़गे का बयान

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बीजेपी देश के 14 राज्यों में अन्य दलों के नेताओं को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अलावा अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं पर भी बीजेपी दबाव बना रही है.

2019-07-07 20:57:17

13 विधायकों ने दिया है इस्तीफा, वापस बेंगलुरु जाने का सवाल नहीं : कांग्रेस MLA सोम शेखर

congress mla will not return karnataka
इस्तीफा वापस नहीं लेंगे कांग्रेस विधायक

2019-07-07 20:57:16

ताज वेस्ट होटल में जेडीएस के विधायकों से मिलेंगे CM कुमारस्वामी

CM कुमार स्वामी जनता दल सेकुलर (JDS) विधायकों से होटल में मिलेंगे

2019-07-07 20:57:15

बेंगलुरु पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी

kumaraswamy in bengaluru
बेंगलुरु पहुंचे CM कुमारस्वामी

2019-07-07 20:56:54

बीजेपी ने विधायकों के लिए बुक किए होटल के कमरे

bjp hotel booking in karnataka
बीजेपी ने विधायकों के लिए बुक किए होटल के कमरे

2019-07-07 20:56:52

gt devegowda in karnataka
जीटी देवगौड़ा का बयान

2019-07-07 20:56:50

कर्नाटक में सरकार बचाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस, जेडीएस नेता ने दिया बयान

congress trying to save karnataka government
सरकार बचाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस

2019-07-07 20:56:48

हिमाचल के कुल्लू में 13 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं पर्यटक

tourism in kullu
हिमाचल के कुल्लु में पर्यटकों का उमड़ना शुरू

2019-07-07 20:56:47

शुगर कॉन्फ्रेंस के लिए पांच करोड़ रुपये की मदद, CM फडणवीस और गडकरी रहे मौजूद

sugarcane farmers maharashtra
शुगर कॉन्फ्रेंस के लिए पांच करोड़ रुपये की मदद

2019-07-07 20:56:45

पुणे में होगी शुगर कॉन्फ्रेंस 20-20, CM फडणवीस ने सिंगल विंडो सिस्टम का आश्वासन दिया

fadnavis on sugar cane farmers
CM फडणवीस का बयान

2019-07-07 18:58:15

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

अलवर. राजस्थान में अलवर के एमआईए थाना इलाके  में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर ने बाइक सवार पांच लोगों कुचल डाला. 

हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि पांचों बाइक सवार 10 चक्का ट्रेलर को ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ रोड पर ये भयानक हादसा हो गया, जिसमें चार की घटनास्थ्ल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. फिलहाल, पुलिस 10 चक्का ट्रेलर को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. 

2019-07-07 18:41:44

त्रिपुरा में आग के हवाले हुई एक कार और 20 बाइक्स, BJP ने वाम दल पर आरोप लगाए

bjp accused cpim for tripura violence
त्रिपुरा में बीजेपी ने CPIM पर लगाए गंभीर आरोप

2019-07-07 18:35:42

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल ने होने पर पार्टी करेगी कार्रवाई, सर्कुलर जारी

karnataka congress circular
कर्नाटक में कांग्रेस ने जारी किया सर्कुलर

2019-07-07 18:15:45

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को मातृशोक, रायपुर में हुआ निधन

cm of bhupesh baghel dies
इलाज के दौरान CM भूपेश बघेल की मां (फाइल फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. वो काफी समय से किडनी का समस्या से जूझ रही थीं.

रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था. हालांकि, डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने में सफल नहीं हो सकी.

बिंदेश्वरी के इलाज के लिए दिल्ली से भी डॉक्टर पहुंचे थे, लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और रविवार को उनका निधन हो गया.

अस्पताल में बिंदेश्वरी का हाल जानने प्रदेश के राज्यपाल सहित प्रदेश के कई बड़े नेता पहुंचे भी पहुंचे. बिंदेश्वरी का अंतिम संस्कार पाटन में होगा.

2019-07-07 18:15:40

bjp on karnataka
कर्नाटक की राजनीति पर बीजेपी नेता मुरलीधर राव का बयान

2019-07-07 18:15:38

karnataka congress
कांग्रेस के विधायकों को बुलाया गया बेंगलुरु

2019-07-07 17:13:18

कर्नाटक के विधायकों का मुंबई में विरोध, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई

maharashtra youth congress
पुलिस हिरासत में लिए गए महाराष्ट्र युवा कांग्रेस नेता

कर्नाटक के कई कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच उनके मुंबई में एक होटल में ठहरने की खबरें सामने आई.

सूचना मिलते ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सभी कार्यकर्ताओं ने विधायकों से इस्तीफा वापस लेने की मांग की.

इसी दौरान कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सूरज ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

2019-07-07 16:59:32

सिंधिया ने कहा- जनादेश स्वीकार, जिम्मेदारी लेकर दिया इस्तीफा

scindia accepts mandate
अपने ट्वीट में सिंधिया ने जनादेश स्वीकार करने की बात कही

2019-07-07 16:40:08

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस महासचिव का पद

scindia resigns
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस महासचिव का पद

2019-07-07 16:40:07

विदेश से वापस लौटे CM कुमारस्वामी, विशेष विमान से लौट रहे हैं कर्नाटक

kumaraswamy
बेंगलुरु लौट रहे हैं CM कुमारस्वामी

कर्नाटक के CM कुमारस्वामी विशेष विमान से बेंगलुरु लौट रहे हैं. वे आज ही विदेश से नई दिल्ली वापस लौटे, इसके बाद फौरन कर्नाटक रवाना हो गए.

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ रही है.

2019-07-07 16:40:00

कर्नाटक : नाराज कांग्रेस नेताओं से बात कर रहा है पार्टी नेतृत्व

karnataka crisis
नाराज कांग्रेस नेताओं से बात कर रहा है पार्टी नेतृत्व

कर्नाटक कांग्रेस के नेता एचके पाटिल ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व पार्टी के नाराज विधायकों से बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी समस्या खड़ी कर रही है.

पाटिल ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है. राज्य सरकार स्थिर रहेगी.

2019-07-07 16:39:59

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक

karnataka congress meeting
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है. इसी बीच कर्नाटक कांग्रेस के विधायक दल (CLP) की बैठक आयोजित की गई है. मंगलवार नौ जुलाई को सभी नेता कर्नाटक विधानसभा में बैठक करेंगे.

2019-07-07 16:39:58

गुजरात में भारी बारिश, कई इलाकों में सड़कें और पुल जलमग्न

heavy rain in chota udepur gujarat
गुजरात के छोटा उदेपुर में भारी बारिश

गुजरात के छोटा उदेपुर में भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.

2019-07-07 16:39:57

ITBP महानिदेशक से मिलेंगे ऑपरेशन डेयरडेविल के जांबाज

operation daredevil of itbp
ITBP महानिदेशक से मिलेंगे ऑपरेशन डेयरडेविल के जांबाज

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 11 सदस्यीय टीम ITBP महानिदेशक एसएस देसवाल से भेंट करेगी. ये टीम नंदा देवी ईस्ट से सात विदेशी पर्वतारोहियों के शव निकालने के ऑपरेशन में कामयाब रही है.

ऑपरेशन डेयरडेविल नाम की पूरी मुहिम में ITBP के जवानों को लगभग 20 दिनों का समय लगा था. जवानों ने सात विदेशी पर्वतारोहियों के शवों को पिथौरागढ़ बेसकैंप तक पहुंचाया था.

2019-07-07 16:39:56

कारगिल वॉर मेमोरियल जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

kovind visit on kargil diwas
कारगिल वॉर मेमोरियल जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू-कश्मीर के द्रास सेक्टर का दौरा करेंगे. वे कारगिल वार मेमोरियल जाएंगे.

राष्ट्रपति के आगमन से पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने इलाके का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.

2019-07-07 16:39:56

केंद्र सरकार को हुर्रियत के साथ बातचीत करनी चाहिए : पूर्व CM महबूबा

mehbooba mufti on talk with hurriyat
केंद्र सरकार को हुर्रियत के साथ बातचीत करनी चाहिए

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि केंद्र सरकार को हुर्रियत नेताओं से बात-चीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि हुर्रियत नेता कहते हैं कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं, ऐसे में केंद्र सरकार को इस मौके का उपयोग कर बातचीत की शुरुआत करनी चाहिए.

2019-07-07 15:21:26

live news 07-07-2019 : मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा

milind deora resigns
मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का प्रस्ताव भी दिया है.

2019-07-08 00:10:47

भारत पहुंचे UAE के विदेश मंत्री

uae
भारत पहुंचे UAE के विदेश मंत्री

2019-07-07 21:12:34

इंफाल में रिवॉल्यूशनरी पीपल्स फ्रंट (RPF) के दो सदस्य गिरफ्तार, विस्फोटक और हथियार बरामद

two arrested in imphal
इंफाल में ग्रेनेड समेत अन्य विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार

2019-07-07 21:12:23

कारगिल विजय के 20 साल : बत्रा टॉप और टाइगर हिल पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

20 years of kargil victory
कागरिल विजय के 20 साल के मौके पर जश्न

2019-07-07 20:57:18

कर्नाटक में संविधान के आधार पर चले सरकार, BJP कर रही है परेशान : खड़गे

kharge on karnataka crisis
कर्नाटक में राजनीतिक संकट पर खड़गे का बयान

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बीजेपी देश के 14 राज्यों में अन्य दलों के नेताओं को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अलावा अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं पर भी बीजेपी दबाव बना रही है.

2019-07-07 20:57:17

13 विधायकों ने दिया है इस्तीफा, वापस बेंगलुरु जाने का सवाल नहीं : कांग्रेस MLA सोम शेखर

congress mla will not return karnataka
इस्तीफा वापस नहीं लेंगे कांग्रेस विधायक

2019-07-07 20:57:16

ताज वेस्ट होटल में जेडीएस के विधायकों से मिलेंगे CM कुमारस्वामी

CM कुमार स्वामी जनता दल सेकुलर (JDS) विधायकों से होटल में मिलेंगे

2019-07-07 20:57:15

बेंगलुरु पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी

kumaraswamy in bengaluru
बेंगलुरु पहुंचे CM कुमारस्वामी

2019-07-07 20:56:54

बीजेपी ने विधायकों के लिए बुक किए होटल के कमरे

bjp hotel booking in karnataka
बीजेपी ने विधायकों के लिए बुक किए होटल के कमरे

2019-07-07 20:56:52

gt devegowda in karnataka
जीटी देवगौड़ा का बयान

2019-07-07 20:56:50

कर्नाटक में सरकार बचाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस, जेडीएस नेता ने दिया बयान

congress trying to save karnataka government
सरकार बचाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस

2019-07-07 20:56:48

हिमाचल के कुल्लू में 13 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं पर्यटक

tourism in kullu
हिमाचल के कुल्लु में पर्यटकों का उमड़ना शुरू

2019-07-07 20:56:47

शुगर कॉन्फ्रेंस के लिए पांच करोड़ रुपये की मदद, CM फडणवीस और गडकरी रहे मौजूद

sugarcane farmers maharashtra
शुगर कॉन्फ्रेंस के लिए पांच करोड़ रुपये की मदद

2019-07-07 20:56:45

पुणे में होगी शुगर कॉन्फ्रेंस 20-20, CM फडणवीस ने सिंगल विंडो सिस्टम का आश्वासन दिया

fadnavis on sugar cane farmers
CM फडणवीस का बयान

2019-07-07 18:58:15

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

अलवर. राजस्थान में अलवर के एमआईए थाना इलाके  में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर ने बाइक सवार पांच लोगों कुचल डाला. 

हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि पांचों बाइक सवार 10 चक्का ट्रेलर को ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ रोड पर ये भयानक हादसा हो गया, जिसमें चार की घटनास्थ्ल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. फिलहाल, पुलिस 10 चक्का ट्रेलर को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. 

2019-07-07 18:41:44

त्रिपुरा में आग के हवाले हुई एक कार और 20 बाइक्स, BJP ने वाम दल पर आरोप लगाए

bjp accused cpim for tripura violence
त्रिपुरा में बीजेपी ने CPIM पर लगाए गंभीर आरोप

2019-07-07 18:35:42

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल ने होने पर पार्टी करेगी कार्रवाई, सर्कुलर जारी

karnataka congress circular
कर्नाटक में कांग्रेस ने जारी किया सर्कुलर

2019-07-07 18:15:45

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को मातृशोक, रायपुर में हुआ निधन

cm of bhupesh baghel dies
इलाज के दौरान CM भूपेश बघेल की मां (फाइल फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. वो काफी समय से किडनी का समस्या से जूझ रही थीं.

रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था. हालांकि, डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने में सफल नहीं हो सकी.

बिंदेश्वरी के इलाज के लिए दिल्ली से भी डॉक्टर पहुंचे थे, लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और रविवार को उनका निधन हो गया.

अस्पताल में बिंदेश्वरी का हाल जानने प्रदेश के राज्यपाल सहित प्रदेश के कई बड़े नेता पहुंचे भी पहुंचे. बिंदेश्वरी का अंतिम संस्कार पाटन में होगा.

2019-07-07 18:15:40

bjp on karnataka
कर्नाटक की राजनीति पर बीजेपी नेता मुरलीधर राव का बयान

2019-07-07 18:15:38

karnataka congress
कांग्रेस के विधायकों को बुलाया गया बेंगलुरु

2019-07-07 17:13:18

कर्नाटक के विधायकों का मुंबई में विरोध, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई

maharashtra youth congress
पुलिस हिरासत में लिए गए महाराष्ट्र युवा कांग्रेस नेता

कर्नाटक के कई कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच उनके मुंबई में एक होटल में ठहरने की खबरें सामने आई.

सूचना मिलते ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सभी कार्यकर्ताओं ने विधायकों से इस्तीफा वापस लेने की मांग की.

इसी दौरान कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सूरज ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

2019-07-07 16:59:32

सिंधिया ने कहा- जनादेश स्वीकार, जिम्मेदारी लेकर दिया इस्तीफा

scindia accepts mandate
अपने ट्वीट में सिंधिया ने जनादेश स्वीकार करने की बात कही

2019-07-07 16:40:08

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस महासचिव का पद

scindia resigns
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस महासचिव का पद

2019-07-07 16:40:07

विदेश से वापस लौटे CM कुमारस्वामी, विशेष विमान से लौट रहे हैं कर्नाटक

kumaraswamy
बेंगलुरु लौट रहे हैं CM कुमारस्वामी

कर्नाटक के CM कुमारस्वामी विशेष विमान से बेंगलुरु लौट रहे हैं. वे आज ही विदेश से नई दिल्ली वापस लौटे, इसके बाद फौरन कर्नाटक रवाना हो गए.

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ रही है.

2019-07-07 16:40:00

कर्नाटक : नाराज कांग्रेस नेताओं से बात कर रहा है पार्टी नेतृत्व

karnataka crisis
नाराज कांग्रेस नेताओं से बात कर रहा है पार्टी नेतृत्व

कर्नाटक कांग्रेस के नेता एचके पाटिल ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व पार्टी के नाराज विधायकों से बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी समस्या खड़ी कर रही है.

पाटिल ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है. राज्य सरकार स्थिर रहेगी.

2019-07-07 16:39:59

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक

karnataka congress meeting
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है. इसी बीच कर्नाटक कांग्रेस के विधायक दल (CLP) की बैठक आयोजित की गई है. मंगलवार नौ जुलाई को सभी नेता कर्नाटक विधानसभा में बैठक करेंगे.

2019-07-07 16:39:58

गुजरात में भारी बारिश, कई इलाकों में सड़कें और पुल जलमग्न

heavy rain in chota udepur gujarat
गुजरात के छोटा उदेपुर में भारी बारिश

गुजरात के छोटा उदेपुर में भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.

2019-07-07 16:39:57

ITBP महानिदेशक से मिलेंगे ऑपरेशन डेयरडेविल के जांबाज

operation daredevil of itbp
ITBP महानिदेशक से मिलेंगे ऑपरेशन डेयरडेविल के जांबाज

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 11 सदस्यीय टीम ITBP महानिदेशक एसएस देसवाल से भेंट करेगी. ये टीम नंदा देवी ईस्ट से सात विदेशी पर्वतारोहियों के शव निकालने के ऑपरेशन में कामयाब रही है.

ऑपरेशन डेयरडेविल नाम की पूरी मुहिम में ITBP के जवानों को लगभग 20 दिनों का समय लगा था. जवानों ने सात विदेशी पर्वतारोहियों के शवों को पिथौरागढ़ बेसकैंप तक पहुंचाया था.

2019-07-07 16:39:56

कारगिल वॉर मेमोरियल जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

kovind visit on kargil diwas
कारगिल वॉर मेमोरियल जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू-कश्मीर के द्रास सेक्टर का दौरा करेंगे. वे कारगिल वार मेमोरियल जाएंगे.

राष्ट्रपति के आगमन से पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने इलाके का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.

2019-07-07 16:39:56

केंद्र सरकार को हुर्रियत के साथ बातचीत करनी चाहिए : पूर्व CM महबूबा

mehbooba mufti on talk with hurriyat
केंद्र सरकार को हुर्रियत के साथ बातचीत करनी चाहिए

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि केंद्र सरकार को हुर्रियत नेताओं से बात-चीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि हुर्रियत नेता कहते हैं कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं, ऐसे में केंद्र सरकार को इस मौके का उपयोग कर बातचीत की शुरुआत करनी चाहिए.

2019-07-07 15:21:26

live news 07-07-2019 : मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा

milind deora resigns
मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का प्रस्ताव भी दिया है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 8, 2019, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.