ETV Bharat / bharat

मराठा आरक्षण पर CM फडणवीस ने कहा- विशेष मामलों में 50 फीसदी की सीमा से आगे बढ़ सकते हैं - मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार

मुख्यमंत्री फडणवीस की फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 10:17 AM IST

Updated : Jun 27, 2019, 5:29 PM IST

2019-06-27 17:13:46

मराठा आरक्षण से जुड़ी रिपोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्वीकार की : CM फडणवीस

fadnavis on maratha reservation
मराठा आरक्षण पर CM फडणवीस का बयान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण पर बैकवर्ड क्लास कमिशन की रिपोर्ट स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने कहा है कि असाधारण विशेष (exceptional) मामलों में 50 फीसदी आरक्षण की सीमा बढ़ाई जा सकती है.

2019-06-27 16:52:01

25 जुलाई तक बढ़ी नीरव मोदी कि रिमांड, जेल में लैपटॉप मांगा

nirav modi case
नीरव मोदी के केस से जुड़ी जानकारी

लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी की रिमांड बढ़ा दी है. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई तय की है. नीरव मोदी 25 जुलाई तक जेल में ही रहेंगे.

नीरव मोदी के वकील ने अदालत से लैपटॉप की मांग की है. वकील ने अदालत को बताया कि उन्हें 5000 पन्नों की चार्जशीट पढ़ने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी.

सूत्रों के मुताबिक अदालत ने भी कागजातों को देखने की नीरव मोदी की मांग पर सकारात्म रूख दिखाया है.

2019-06-27 16:43:37

दूसरे विश्व युद्ध के बाद मजबूत हुए भारत-जापान के रिश्ते, कई महापुरुषों का योगदान : PM मोदी

modi in japan
PM मोदी ने कई महापुरुषों का किया जिक्र

2019-06-27 16:40:32

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का अंश

जापान में नरेंद्र मोदी का संबोधन
  • इसी के बल पर आने वाले 5 वर्ष में 50 हजार स्टार्टअप का इको सिस्टम भारत को बनाने का लक्ष्य हमने रखा है
  • डिजिटल लिटरेसी आज बहुत तेजी से बढ़ रही है. डिजिटल ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर हैं, इनोवेशन और इन्क्यूबेशन के लिए एक बहुत बड़ा इंफ्रास्ट्रेक्चर तैयार हो रहा है.
  • मुझे खुशी है कि सफलता के साथ हम आगे बढ़ पा रहे हैं.
  • भारत की 130 करोड़ जनता के जीवन को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए सस्ती और प्रभावी स्पेस टेक्नोलॉजी हासिल करना हमारा लक्ष्य है.

2019-06-27 16:19:54

मजबूत हो रहा है भारत, जापान के साथ रिश्तों की नई इबारत लिखी जा रही है : पीएम मोदी

modi in japan
पीएम मोदी के संबोधन का अंश
  • पीएम आबे मेरे संसदीय क्षेत्र और दुनिया की सबसे पुरानी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नगरी में से एक काशी में गंगा आरती में शामिल हुए. उनकी ये तस्वीरें भी हर भारतीय के मन में बस गई हैं.
  • पीएम आबे को दिल्ली के अलावा अहमदाबाद और वाराणसी ले जाने का सौभाग्य मुझे मिला.
  • 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद, मुझे मेरे मित्र प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के साथ मिलकर इस दोस्ती को मजबूत करने का मौका मिला.
  • लगभग दो दशक पहले, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और प्रधानमंत्री योशिरो मोरी जी ने मिलकर हमारे रिश्तों को ग्लोबल पार्टनरशिप का रूप दिया था.
  • भारत का बच्चा-बच्चा इसे भली भांति जानता है, लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता है कि जिन तीन बंदरों को इस संदेश के लिए बापू ने चुना उनका जन्मदाता 70वीं सदी का जापान है.
  • गांधी जी की एक सीख बचपन से हम लोग सुनते आए हैं और वो सीख थी 'बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो'. 
  • इनके मूल में आत्मीयता है, सद्भावना है, एक दूसरे की संस्कृति और सभ्यता के लिए सम्मान है
  • जब दुनिया के साथ भारत के रिश्तों की बात आती है तो जापान का उसमें एक अहम स्थान है. ये रिश्ते आज के नहीं हैं, बल्कि सदियों के हैं.
  • सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के जिस मंत्र पर हम चल रहे हैं, वो भारत पर दुनिया के विश्वास को भी मजबूत करेगा
  • न्यू इंडिया की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ये जनादेश मिला है. जो पूरे विश्व के साथ हमारे संबंधों को नई ऊर्जा देगा.
  • लोकतंत्र के प्रति भारत के सामान्य जन की निष्ठा अटूट है. हमारी लोकतांत्रिक संस्थाएं और लोकतांत्रिक प्रणाली दुनिया में अग्रणी है.
  • भारत की यही शक्ति 21वीं सदी के विश्व को नई उम्मीद देने वाली है.

2019-06-27 16:13:49

प्रधानमंत्री के संबोधन का बिंदुवार विवरण

modi in japan
पीएम मोदी के संबोधन का अंश
  • ये जीत सच्चाई की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है.
  • 1971 के बाद देश ने पहली बार एक सरकार को प्रो इंकम्बेंसी जनादेश दिया है. 
  • तीन दशक बाद पहली बार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है
  • 130 करोड़ भारतीयों ने पहले से भी मजबूत सरकार बनाई है. ये अपने आप में बहुत बड़ी घटना है.
  • 7 महीने बाद एक बार फिर मुझे जापान की धरती में आने का मौका मिला था.
  • पिछले बार जब मैं आया था तब मेरे मित्र सिंजो आबे पर भरोसा कर आपने उन्हें जिताया था.
  • इस बार जब मैं आया हूं तब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत ने इस प्रधान सेवक पर पहले से ज्यादा प्यार और विश्वास जताया है.

2019-06-27 16:06:14

भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं PM नरेंद्र मोदी

narenra modi in japan
जापान में नरेंद्र मोदी

2019-06-27 16:06:08

etvbharat
असम में तीन लोगों को मृत पाया गया

2019-06-27 16:06:07

amit shah in jammu kashmir etvbharat
जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने सौंपे चेक

2019-06-27 16:06:06

tdp leaders join bjp etvbharat
बीजेपी में शामिल हुए TDP नेता

2019-06-27 16:06:06

mumbai high court on maratha reservation
मराठा आरक्षण पर मुंबई हाईकोर्ट का फैसला

2019-06-27 11:22:20

हरियाणा: कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है.  हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी. विकास चौधरी को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

2019-06-27 10:30:32

शहीद SHO अरशद खान के परिजनों से मिले गृह मंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरे पर है. आज उनका दौरे का दूसरा दिन है.  शाह गुरुवार को शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान के श्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद अरशद खान के परिवार से मुलाकात की.

2019-06-27 07:48:44

LIVE NEWS- 27-06-2019: अंबाला में पक्षी से टकराया IAF का जगुआर, इमरजेंसी लैंडिंग-

अंबाला.हरियाणा के अंबाला में गुरुवार सुबह वायुसेना के जगुआर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि यह लड़ाकू विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ा था और एक पक्षी से टकरा गया.

2019-06-27 17:13:46

मराठा आरक्षण से जुड़ी रिपोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्वीकार की : CM फडणवीस

fadnavis on maratha reservation
मराठा आरक्षण पर CM फडणवीस का बयान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण पर बैकवर्ड क्लास कमिशन की रिपोर्ट स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने कहा है कि असाधारण विशेष (exceptional) मामलों में 50 फीसदी आरक्षण की सीमा बढ़ाई जा सकती है.

2019-06-27 16:52:01

25 जुलाई तक बढ़ी नीरव मोदी कि रिमांड, जेल में लैपटॉप मांगा

nirav modi case
नीरव मोदी के केस से जुड़ी जानकारी

लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी की रिमांड बढ़ा दी है. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई तय की है. नीरव मोदी 25 जुलाई तक जेल में ही रहेंगे.

नीरव मोदी के वकील ने अदालत से लैपटॉप की मांग की है. वकील ने अदालत को बताया कि उन्हें 5000 पन्नों की चार्जशीट पढ़ने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी.

सूत्रों के मुताबिक अदालत ने भी कागजातों को देखने की नीरव मोदी की मांग पर सकारात्म रूख दिखाया है.

2019-06-27 16:43:37

दूसरे विश्व युद्ध के बाद मजबूत हुए भारत-जापान के रिश्ते, कई महापुरुषों का योगदान : PM मोदी

modi in japan
PM मोदी ने कई महापुरुषों का किया जिक्र

2019-06-27 16:40:32

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का अंश

जापान में नरेंद्र मोदी का संबोधन
  • इसी के बल पर आने वाले 5 वर्ष में 50 हजार स्टार्टअप का इको सिस्टम भारत को बनाने का लक्ष्य हमने रखा है
  • डिजिटल लिटरेसी आज बहुत तेजी से बढ़ रही है. डिजिटल ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर हैं, इनोवेशन और इन्क्यूबेशन के लिए एक बहुत बड़ा इंफ्रास्ट्रेक्चर तैयार हो रहा है.
  • मुझे खुशी है कि सफलता के साथ हम आगे बढ़ पा रहे हैं.
  • भारत की 130 करोड़ जनता के जीवन को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए सस्ती और प्रभावी स्पेस टेक्नोलॉजी हासिल करना हमारा लक्ष्य है.

2019-06-27 16:19:54

मजबूत हो रहा है भारत, जापान के साथ रिश्तों की नई इबारत लिखी जा रही है : पीएम मोदी

modi in japan
पीएम मोदी के संबोधन का अंश
  • पीएम आबे मेरे संसदीय क्षेत्र और दुनिया की सबसे पुरानी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नगरी में से एक काशी में गंगा आरती में शामिल हुए. उनकी ये तस्वीरें भी हर भारतीय के मन में बस गई हैं.
  • पीएम आबे को दिल्ली के अलावा अहमदाबाद और वाराणसी ले जाने का सौभाग्य मुझे मिला.
  • 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद, मुझे मेरे मित्र प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के साथ मिलकर इस दोस्ती को मजबूत करने का मौका मिला.
  • लगभग दो दशक पहले, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और प्रधानमंत्री योशिरो मोरी जी ने मिलकर हमारे रिश्तों को ग्लोबल पार्टनरशिप का रूप दिया था.
  • भारत का बच्चा-बच्चा इसे भली भांति जानता है, लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता है कि जिन तीन बंदरों को इस संदेश के लिए बापू ने चुना उनका जन्मदाता 70वीं सदी का जापान है.
  • गांधी जी की एक सीख बचपन से हम लोग सुनते आए हैं और वो सीख थी 'बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो'. 
  • इनके मूल में आत्मीयता है, सद्भावना है, एक दूसरे की संस्कृति और सभ्यता के लिए सम्मान है
  • जब दुनिया के साथ भारत के रिश्तों की बात आती है तो जापान का उसमें एक अहम स्थान है. ये रिश्ते आज के नहीं हैं, बल्कि सदियों के हैं.
  • सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के जिस मंत्र पर हम चल रहे हैं, वो भारत पर दुनिया के विश्वास को भी मजबूत करेगा
  • न्यू इंडिया की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ये जनादेश मिला है. जो पूरे विश्व के साथ हमारे संबंधों को नई ऊर्जा देगा.
  • लोकतंत्र के प्रति भारत के सामान्य जन की निष्ठा अटूट है. हमारी लोकतांत्रिक संस्थाएं और लोकतांत्रिक प्रणाली दुनिया में अग्रणी है.
  • भारत की यही शक्ति 21वीं सदी के विश्व को नई उम्मीद देने वाली है.

2019-06-27 16:13:49

प्रधानमंत्री के संबोधन का बिंदुवार विवरण

modi in japan
पीएम मोदी के संबोधन का अंश
  • ये जीत सच्चाई की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है.
  • 1971 के बाद देश ने पहली बार एक सरकार को प्रो इंकम्बेंसी जनादेश दिया है. 
  • तीन दशक बाद पहली बार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है
  • 130 करोड़ भारतीयों ने पहले से भी मजबूत सरकार बनाई है. ये अपने आप में बहुत बड़ी घटना है.
  • 7 महीने बाद एक बार फिर मुझे जापान की धरती में आने का मौका मिला था.
  • पिछले बार जब मैं आया था तब मेरे मित्र सिंजो आबे पर भरोसा कर आपने उन्हें जिताया था.
  • इस बार जब मैं आया हूं तब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत ने इस प्रधान सेवक पर पहले से ज्यादा प्यार और विश्वास जताया है.

2019-06-27 16:06:14

भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं PM नरेंद्र मोदी

narenra modi in japan
जापान में नरेंद्र मोदी

2019-06-27 16:06:08

etvbharat
असम में तीन लोगों को मृत पाया गया

2019-06-27 16:06:07

amit shah in jammu kashmir etvbharat
जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने सौंपे चेक

2019-06-27 16:06:06

tdp leaders join bjp etvbharat
बीजेपी में शामिल हुए TDP नेता

2019-06-27 16:06:06

mumbai high court on maratha reservation
मराठा आरक्षण पर मुंबई हाईकोर्ट का फैसला

2019-06-27 11:22:20

हरियाणा: कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है.  हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी. विकास चौधरी को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

2019-06-27 10:30:32

शहीद SHO अरशद खान के परिजनों से मिले गृह मंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरे पर है. आज उनका दौरे का दूसरा दिन है.  शाह गुरुवार को शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान के श्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद अरशद खान के परिवार से मुलाकात की.

2019-06-27 07:48:44

LIVE NEWS- 27-06-2019: अंबाला में पक्षी से टकराया IAF का जगुआर, इमरजेंसी लैंडिंग-

अंबाला.हरियाणा के अंबाला में गुरुवार सुबह वायुसेना के जगुआर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि यह लड़ाकू विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ा था और एक पक्षी से टकरा गया.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 27, 2019, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.