नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में फुटपाथ पर रहकर सामान बेचकर अपना जीवन यापन करने वाले लोहारों को इस लॉकडाउन में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले वह मटके व अन्य हाथ से बनी चीजें बेचकर अपन गुजरा कर रहे थे, लेकिन इस संकट की घड़ी में कामकाज ठप होने से उनका जीना दूभर हो गया है.
ईटीवी भारत से साझा की परेशानी
फतेहपुर बेरी में फुटपाथ पर रह रहे लोहारों के बीच जब ईटीवी भारत के संवाददाता उनके बीच पहुंचे तो उन्होंने आपबीती सुनाई. उनका कहना है कि वह पिछले 15 वर्षों से वहीं फुटपाथ पर रहकर मटके व अन्य हाथ से बनी चीजें बेचकर जैसे-तैसे अपना गुजरा कर रहें है. लॉकडाउन लगने के बाद कामकाज ठप होने से उनके पास जो भी बचे हुए पैसे और घर का सारा राशन खत्म होने से उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. देशभर में 32 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक हजार से ज्यादा लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.
पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 1074 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े