ETV Bharat / bharat

पूर्वोत्तर राज्यों से भाजपा को मिलेंगी 20 से 22 सीटें- सीएम खांडू - Northeast

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने विश्वास जताया है कि बीजेपी को पूर्वोत्तर राज्यों से 20 से 22 सीटें मिलेंगी. लोकसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए खांडू ने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर में मोदी लहर है. जानें पेमा खांडू के भरोसे का आधार

कार्यक्रम में बोलते CM पेमा खांडू
author img

By

Published : May 6, 2019, 11:14 PM IST

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्वोत्तर राज्यों से भाजपा को 20 से 22 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के लोग कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से निराश थे. अब इन इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है.

खांडू ने कहा कि 'हम पूर्वोत्तर से 20-22 सीटें प्राप्त करेंगे. अरुणाचल प्रदेश में भी हम दोबारा सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों से बीजेपी उम्मीदवार जीतेंगे.

मुख्यमंत्री पेमा खांडू का बयान.

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2019 के साथ इस बार विधानसभा चुनाव भी कराए गए हैं. CM खांडू ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'पिछले 70 वर्षों से कांग्रेस ने कोई विकास का कार्य नहीं किया है. भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही हमने पूर्वोत्तर में विकास देखा है.'

पढ़ेंः मोदी की ममता को चुनौती, 'जय श्री राम बोलने के लिए करें गिरफ्तार'

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री खांडू नई दिल्ली में भाजपा द्वारा आयोजित मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने भी शिरकत की.

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्वोत्तर राज्यों से भाजपा को 20 से 22 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के लोग कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से निराश थे. अब इन इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है.

खांडू ने कहा कि 'हम पूर्वोत्तर से 20-22 सीटें प्राप्त करेंगे. अरुणाचल प्रदेश में भी हम दोबारा सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों से बीजेपी उम्मीदवार जीतेंगे.

मुख्यमंत्री पेमा खांडू का बयान.

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2019 के साथ इस बार विधानसभा चुनाव भी कराए गए हैं. CM खांडू ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'पिछले 70 वर्षों से कांग्रेस ने कोई विकास का कार्य नहीं किया है. भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही हमने पूर्वोत्तर में विकास देखा है.'

पढ़ेंः मोदी की ममता को चुनौती, 'जय श्री राम बोलने के लिए करें गिरफ्तार'

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री खांडू नई दिल्ली में भाजपा द्वारा आयोजित मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने भी शिरकत की.

Intro:New Delhi: Arunachal Pradesh Chief Minister Pema Khandu on Monday said that BJP will get 20 to 22 seats from the northeastern states in the ensuing Lok Sabha election.


Body:"We will get 20-22 seats from Northeast. In Arunachal Pradesh we will again form the Governmnet and both our candidates from Arunahal Pradesh for the Lok Sabha election will won," claimed Khandu.

Arunachal Pradesh had a simultaneous Assemebly and Lok Sabha election this time.

Khandu said that "it's Modi wave in Northeast. "People of Northeast were frustrated with the corruption of the Congress Government," said Khandu.


Conclusion:"For the last 70 years Congress has not done any developmental work. It's only after BJP came to power we have seen development in Northeast," said Khandu.

Chief Minister Khandu was attending a Meet and Greet programme organised by the BJP in New Delhi. Delhi goes to poll on May 12.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.