नई दिल्ली: भाजपा की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन संगठन मंत्रियों की बैठक हुई. बैठक के बाद सदस्यता अभियान कमिटी के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बीजेपी आगामी 6 जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू करेगी. संगठन का मूलमंत्र - सर्व स्पर्शी बीजेपी और सर्व व्यापी बीजेपी है. उन्होंने बताया कि ये अभियान पूरे देश मे चलाया जाएगा.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस अभियान के जरिए कम से कम 2 करोड़ 20 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. चौहान ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के आधिकारिक तौर पर 9 करोड़ के लगभग सदस्य हैं हालांकि, पार्टी 11 करोड़ सदस्यों के दावे करती है मगर इनमें से लगभग 2 करोड़ लोगों ने मात्र मिस्ड कॉल देकर सदस्यता ली थी इसलिए इस बार मिस्ड कॉल के अलावा सदस्यता फॉर्म भी भरवाए जाएंगे.
बता दें, गुरुवार को बैठक में पार्टी ने भाजपा की सदस्यता अभियान को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया था जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया था.
उन्होंने कहा कि 6 जुलाई से शुरू हो रहा सदस्यता अभियान 10 अगस्त तक चलाया जाएगा. इसके अलावा 16 अगस्त से 31 अगस्त तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इस सदस्यता अभियान में कोई बूथ शेष नहीं रहेगा. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, कश्मीर घाटी, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, सिक्किम,आदि राज्यों पर विशेष फोकस रहेगा.
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में देशभर से सभी राज्य के संगठन मंत्रियों की बैठक ली गई, जिसमें भाजपा सदस्यता ड्राइव और संगठन के बारे में चर्चा की गई. इस बैठक में राज्य के सभी संगठन मंत्रियों ने शिरकत की.
संगठन मंत्रियों के साथ गुरुवार की बैठक में यह भी तय हुआ कि अमित शाह ही आगामी विधानसभा चुनावों तक अध्यक्ष के पद बने रहेंगे. अगले वर्ष जनवरी में भाजपा का नया अध्यक्ष मिलेगा.
अध्यक्ष अमित शाह ने अपने संगठन मंत्रियों से कहा कि वह सदस्यता अभियान को ज्यादा से ज्यादा सफल बनाएं और भाजपा के उन राज्यों में भी विस्तार से ध्यान दें, जहां पार्टी अभी तक अपनी सरकार स्थापित नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा जीत से ज्यादा उत्साहित ना हो क्योंकि इससे और बड़ी जीत को टारगेट करके उन्हें आगे बढ़ना है.