ETV Bharat / bharat

NRC भारत का आंतरिक मसला, शेख हसीना को दिक्कत नहीं : भाजपा प्रवक्ता

भारत के चार दिवसीय दौरे पर आयीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बीच शेख हसीना द्वारा एनआरसी मुद्दे पर दिये गये बयान पर ईटीवी भारत की संवाददाता ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से विशेष बातचीत की. जानें क्या है बीजेपी की प्रतिक्रिया...

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:41 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने चार दिवसीय भारत दौरे के तीसरे दिन शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

इस बीच राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) जैसे मुद्दे पर शेख हसीना द्वारा दिये गये बयान पर ईटीवी भारत की संवाददाता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से विशेष बातचीत की.

दरअसल शेख हसीना ने कहा है कि उन्हें एनआरसी से कोई ऐतराज नहीं है. जानें इसपर क्या है बीजेपी की प्रतिक्रिया...

ईटीवी भारत की संवाददाता ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से विशेष बातचीत...

शेख हसीना का एनआरसी पर बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश को एनआरसी पर बिल्कुल ऐतराज होना भी नही चाहिए, क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है. भारत में अगर गैर-भारतीय रहेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और किया भी गया है.

बकौल शास्त्री, 'शेख हसीना ने एनआरसी पर सही प्रतिक्रिया दी है, जो लोग भारत के नहीं हैं, उन्हें बाहर जाना ही चाहिए. भारत सरकार ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि जो लोग भारत के नहीं हैं, उन्हें बाहर जाना ही पड़ेगा. मुझे लगता है, जो लोग एनआरसी का विरोध करते हैं, वे इसे समझना नहीं चाहते या फिर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए एनआरसी का विरोध कर रहे हैं.'

एनआरसी पर ममता बनर्जी को जवाब

अमित शाह के बंगाल दौरे के बाद ममता बनर्जी द्वारा एनआरसी को लेकर लगाए जा रहे आरोप पर सोनकर ने बोला कि एनआरसी में जिनका नाम नहीं है, इसका मतलब साफ है कि वे यहां के नागरिक नहीं हैं. हालांकि एनआरसी के तहत ढेरों विकल्प दिये गये हैं. इतने विकल्पों में एक भी विकल्प नहीं है तो यह स्पष्ट है कि वह भारत का नागरिक नहीं है.

इसे भी पढे़ं- शेख हसीना की PM मोदी से हुई मुलाकात, जानें किन-किन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयान पर शास्त्री

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयान पर सोनकर ने कहा, 'इसका कोई भी अर्थ निकाला जा सकता है. कुल मिलाकर मेरा मानना है कि एनआरसी के संबंध में उन्होंने जो विचार दिया है, वह भारत का आंतरिक मामला है और भारत किसी भी तरह निपटता है तो वह भारत की सोच है. यह मेरे ख्याल से इस बयान का सही अर्थ होना चाहिए. '

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पहुंचीं दिल्ली, शिखर सम्मेलन की मुख्य अतिथि होंगी

49 लोगों के खिलाफ राजद्रोह के मुकदमे पर शास्त्री

49 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा और फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल के बयान पर राजद्रोह का मुकदमा सही नहीं है. इसपर शास्त्री ने कहा, 'श्याम बेनेगल क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते, यह अलग बात है. लेकिन कुछ लोग हमारे पर विचार दिये थे और गलत आरोप लगाये थे.'

शास्त्री ने कहा, 'एक व्यक्ति ने अपनी व्यक्तिगत भावना व्यक्त करते हुए उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है. उसे हमारी भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना, हमारे नेताओं से जोड़ना, हमारी सरकार से जोड़ना अनुचित है.'

इसे भी पढ़ें- शेख हसीना का भारत दौरा : द्विपक्षीय बैठक में बांग्लादेश से अवैध प्रवास का मुद्दा उठ सकता है

'वैचारिक मतभेद के कारण आरोप लगाया'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे देश में जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है. क्योंकि उनका वैचारिक अधिष्ठान कहीं और होता है.

क्या दो राज्यों के चुनाव देखते हुए कथित तौर पर अवार्ड वापसी गैंग सक्रिय है, इसपर सोनकर ने कहा, 'हमारे साथ उनका वैचारिक मतभेद है और उनका वैचारिक अधिष्ठान हिलने लगता है, उनको लगता है उनकी दुकानें बंद हो रही हैं, ऐसे में वह खुलकर सामने आने लगते हैं.'

नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने चार दिवसीय भारत दौरे के तीसरे दिन शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

इस बीच राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) जैसे मुद्दे पर शेख हसीना द्वारा दिये गये बयान पर ईटीवी भारत की संवाददाता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से विशेष बातचीत की.

दरअसल शेख हसीना ने कहा है कि उन्हें एनआरसी से कोई ऐतराज नहीं है. जानें इसपर क्या है बीजेपी की प्रतिक्रिया...

ईटीवी भारत की संवाददाता ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से विशेष बातचीत...

शेख हसीना का एनआरसी पर बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश को एनआरसी पर बिल्कुल ऐतराज होना भी नही चाहिए, क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है. भारत में अगर गैर-भारतीय रहेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और किया भी गया है.

बकौल शास्त्री, 'शेख हसीना ने एनआरसी पर सही प्रतिक्रिया दी है, जो लोग भारत के नहीं हैं, उन्हें बाहर जाना ही चाहिए. भारत सरकार ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि जो लोग भारत के नहीं हैं, उन्हें बाहर जाना ही पड़ेगा. मुझे लगता है, जो लोग एनआरसी का विरोध करते हैं, वे इसे समझना नहीं चाहते या फिर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए एनआरसी का विरोध कर रहे हैं.'

एनआरसी पर ममता बनर्जी को जवाब

अमित शाह के बंगाल दौरे के बाद ममता बनर्जी द्वारा एनआरसी को लेकर लगाए जा रहे आरोप पर सोनकर ने बोला कि एनआरसी में जिनका नाम नहीं है, इसका मतलब साफ है कि वे यहां के नागरिक नहीं हैं. हालांकि एनआरसी के तहत ढेरों विकल्प दिये गये हैं. इतने विकल्पों में एक भी विकल्प नहीं है तो यह स्पष्ट है कि वह भारत का नागरिक नहीं है.

इसे भी पढे़ं- शेख हसीना की PM मोदी से हुई मुलाकात, जानें किन-किन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयान पर शास्त्री

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयान पर सोनकर ने कहा, 'इसका कोई भी अर्थ निकाला जा सकता है. कुल मिलाकर मेरा मानना है कि एनआरसी के संबंध में उन्होंने जो विचार दिया है, वह भारत का आंतरिक मामला है और भारत किसी भी तरह निपटता है तो वह भारत की सोच है. यह मेरे ख्याल से इस बयान का सही अर्थ होना चाहिए. '

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पहुंचीं दिल्ली, शिखर सम्मेलन की मुख्य अतिथि होंगी

49 लोगों के खिलाफ राजद्रोह के मुकदमे पर शास्त्री

49 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा और फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल के बयान पर राजद्रोह का मुकदमा सही नहीं है. इसपर शास्त्री ने कहा, 'श्याम बेनेगल क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते, यह अलग बात है. लेकिन कुछ लोग हमारे पर विचार दिये थे और गलत आरोप लगाये थे.'

शास्त्री ने कहा, 'एक व्यक्ति ने अपनी व्यक्तिगत भावना व्यक्त करते हुए उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है. उसे हमारी भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना, हमारे नेताओं से जोड़ना, हमारी सरकार से जोड़ना अनुचित है.'

इसे भी पढ़ें- शेख हसीना का भारत दौरा : द्विपक्षीय बैठक में बांग्लादेश से अवैध प्रवास का मुद्दा उठ सकता है

'वैचारिक मतभेद के कारण आरोप लगाया'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे देश में जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है. क्योंकि उनका वैचारिक अधिष्ठान कहीं और होता है.

क्या दो राज्यों के चुनाव देखते हुए कथित तौर पर अवार्ड वापसी गैंग सक्रिय है, इसपर सोनकर ने कहा, 'हमारे साथ उनका वैचारिक मतभेद है और उनका वैचारिक अधिष्ठान हिलने लगता है, उनको लगता है उनकी दुकानें बंद हो रही हैं, ऐसे में वह खुलकर सामने आने लगते हैं.'

Intro:बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयान पर भाजपा ने कहा है कि बांग्लादेश ने एनआरसी पर सही प्रतिक्रिया दी है जो लोग भारत के नहीं हैं उन्हें बाहर जाना ही चाहिए यह पहले भारत की सरकार ने भी साफ कर दिया था और अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी इससे सहमत है मगर देश के अंदर कुछ लोग हैं जो अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए नरसी का विरोध कर रहे हैं

श्याम बेनेगल के बयान पर भी बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए उन्हें अवार्ड वापसी का गैंग बताया है


Body:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा है एनआरसी पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भी सहमति जता रहे हैं अब कम से कम देश की विरोधी पार्टियों को यह समझ जाना चाहिए कि एनआरसी देश के लिए और देश के हित में लाया है गया है वह सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए विरोध ना करें शेख हसीना के इस बयान को अब चाहे किसी भी तरह लिया जाए मगर इतना तो तय है कि रोहिंग्या मुसलमानों को वह वापस लेने के लिए तैयार है या नहीं इनकी बातों से स्पष्ट नहीं है लेकिन एनआरसी देश के हित में है यह बात उन्होंने जरूर साबित करती है


Conclusion:फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने उन 49 लोगों के की सहमति जताई है जिन्हें जिन्हें सरकार ने नोटिस समाए थे उनका कहना है कि उनमें से एक पर राजद्रोह का मुकदमा है जो सही नहीं है इस पर भाजपा ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि श्याम बेनेगल क्या कहते हैं यह कोई जरूरी बात नहीं है मगर कुछ लोगों ने सरकार पर गलत आरोप लगाए थे एक व्यक्ति ने अपनी व्यक्तिगत भावना इस पर व्यक्त करते हुए देशद्रोह का मुकदमा किया था तो उसमें पार्टी का कोई लेना देना नहीं है जहां तक बात इस तरह की टिप्पणी की है तो कुछ अवार्ड वापसी गैंग हमेशा सरकार के खिलाफ और नरेंद्र मोदी के खिलाफ वैचारिक मतभेद दिखाते हैं और विरोध शुरु करते हैं उन्हें लगता है कि उनकी दुकान सरकार के कार्यों से और उनकी नीतियों से हिलने लगी है तो वह यह कदम अपनी दुकान बचाने के लिए करते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.