कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद दिलीप घोष और पार्टी कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर भीड़ के एक समूह ने हमला किया है. इस दौरान उनके समर्थकों से भी मारपीट की गई.
दिलीप घोष लेक टाउन में सुबह की सैर और लेक टाउन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाय पे चर्चा के लिए निकले थे. उसी वक्त कुछ लोगों के समूह ने उन पर हमला कर दिया.
पढ़ें-कोलकाता में कपड़े में मिली महिला की लाश, परिजन गिरफ्तार
मामले के अभियुक्त टिंकू वर्मा पर कथित तौर पर बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं पर हमला किया. टिंकू वर्मा को बंगाल फायर ब्रिगेड मंत्री सुजीत बसु का करीबी मददगार माना जाता है. घोष ने दावा किया है कि उनके साथ गए दो बीजेपी समर्थकों को चोटें आई हैं.
बीजेपी का आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है, हालांकि पुलिस स्टेशन पास में ही है.