ETV Bharat / bharat

'चाय पर चर्चा' के लिए निकले BJP सांसद दिलीप घोष पर हमला - bengal BJP president dilip ghosh

भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिलीप घोष पर हमला हुआ है. खबरों की माने तो वे सुबह-सुबह चाय पर चर्चा के लिए जा रहे थे.

दिलीप घोष पर हमला
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:30 PM IST

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद दिलीप घोष और पार्टी कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर भीड़ के एक समूह ने हमला किया है. इस दौरान उनके समर्थकों से भी मारपीट की गई.

दिलीप घोष लेक टाउन में सुबह की सैर और लेक टाउन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाय पे चर्चा के लिए निकले थे. उसी वक्त कुछ लोगों के समूह ने उन पर हमला कर दिया.

पढ़ें-कोलकाता में कपड़े में मिली महिला की लाश, परिजन गिरफ्तार

मामले के अभियुक्त टिंकू वर्मा पर कथित तौर पर बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं पर हमला किया. टिंकू वर्मा को बंगाल फायर ब्रिगेड मंत्री सुजीत बसु का करीबी मददगार माना जाता है. घोष ने दावा किया है कि उनके साथ गए दो बीजेपी समर्थकों को चोटें आई हैं.

बीजेपी का आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है, हालांकि पुलिस स्टेशन पास में ही है.

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद दिलीप घोष और पार्टी कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर भीड़ के एक समूह ने हमला किया है. इस दौरान उनके समर्थकों से भी मारपीट की गई.

दिलीप घोष लेक टाउन में सुबह की सैर और लेक टाउन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाय पे चर्चा के लिए निकले थे. उसी वक्त कुछ लोगों के समूह ने उन पर हमला कर दिया.

पढ़ें-कोलकाता में कपड़े में मिली महिला की लाश, परिजन गिरफ्तार

मामले के अभियुक्त टिंकू वर्मा पर कथित तौर पर बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं पर हमला किया. टिंकू वर्मा को बंगाल फायर ब्रिगेड मंत्री सुजीत बसु का करीबी मददगार माना जाता है. घोष ने दावा किया है कि उनके साथ गए दो बीजेपी समर्थकों को चोटें आई हैं.

बीजेपी का आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है, हालांकि पुलिस स्टेशन पास में ही है.

Intro:Body:

Kolkata, 30 August : Bengal BJP president Dilip Ghosh allegedly attacked by mob in Kolkata's Lake Town. He went for BJP's ''Chaye pe charcha'' program in lake town's Dakhshidari. BJP workers allegedly attacked by mob for few times. BJP alleged, Police did not take any action though the Police station is not very far .

Accused Tinku Verma is said to be a close aid of Bengal Fire Brigade minister's Sujit Basu. Tinku allegedly attack two BJP workers on thursday also. Ghosh claims the two BJP supporters accompanying him have suffered injuries. 


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.