ETV Bharat / bharat

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन विपक्ष द्वारा प्रायोजित : भाजपा - vijay goyal on caa

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे विरोध पर भाजपा का कहना है कि यह विरोध विपक्ष द्वारा प्रायोजित है. भाजपा नेता विजय गोयल ने ईटीवी भारत से इस मसले पर बातचीत की. साथ ही केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुछ लोग भ्रम और भय पैदा करने के लिए भूत बन गए हैं और इसे परास्त करने के लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा. पढ़ें पूरी खबर

protest against caa
विजय गोयल
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध हो रहा है. इस पर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. केंद्र सरकार का कहना है कि देश में हो रही हिंसा विपक्ष द्वारा प्रायोजित है और विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार संविधान विरोधी कानून लेकर आई है.

भाजपा सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत से इस मसले पर बातचीत की. नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध को लेकर गोयल ने कहा कि जो जानकारी उन्हें मिली है, उसके हिसाब से यह विरोध प्रदर्शन विपक्ष द्वारा प्रायोजित है और लोगों को उकसाने और भड़काने का काम किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जागरूक करने की जरूरत है.

ईटीवी भारत से विजय गोयल की खास बातचीत.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावों के कारण लोगों को भड़का रही है और राजनीति कर रही है.

पढ़ें-नागरिकता कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की स्टे की मांग, केंद्र को भेजा नोटिस

नागरिकता संशोधन कानून पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर गोयल ने कहा कि कनून बनाने के लिए सर्वोच्च संस्था संसद है और संसद ने बहस और विचार के बाद कानून बनाया है तो वह कानून लागू होना चाहिए.

नागरिकता संशोधन कानून पर हो रही राजनीति का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर असर पड़ेगा या नहीं. इस सवाल पर गोयल ने कहा कि इससे देश पर जरूर फर्क पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद में जीत नहीं पाया तो वह देश में दंगा करा रहा है, जो गलत है.

इसी बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'कुछ लोग भ्रम और भय पैदा करने के लिए भूत बन गए हैं और उन्हें परास्त करने के लिए हमें मजबूती से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए और इसे हम करेंगे.'

नकवी ने बुधवार को नई दिल्ली में 'अल्पसंख्यक दिवस' कार्यक्रम में कहा कि देश में किस तरह से बिखराव और टकराव का माहौल पैदा किया जाए, इसकी कोशिश कहीं न कहीं साजिश के तहत हो रही है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो बिल्कुल गलत हैं.

कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गयरूल हसन रिजवी एवं आयोग के अन्य सदस्य एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन झूठी अफवाहों से देश के लोगों को बचाने के लिए सभी को जागरूक करना होगा.

नकवी ने कहा, 'हिन्दुस्तान के हर मुसलमान की, जिसकी पुश्तें यहां पर रह रही हैं, नागरिकता पूरी तरीके से सुरक्षित है. देश के सभी मुसलमानों के आर्थिक, सामाजिक, संवैधानिक और धार्मिक अधिकार पूरी तरीके से सुरक्षित हैं.'

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान.

उन्होंने कहा, 'देश में ऐसे करोड़ों मुसलमान हैं, जिन्होंने देश के निर्माण, तरक्की और आजादी में सभी धर्म के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. हमें एनआरसी और नागरिकता बिल को जोड़कर देश को गुमराह करने के षड्यंत्र को परास्त करना है.'

नागरिकता संशोधन कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भाग कर आए हिन्दू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के मानने वाले लोगों को भारत की नागरिकता दिये जाने का प्रावधान है.

नई दिल्ली : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध हो रहा है. इस पर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. केंद्र सरकार का कहना है कि देश में हो रही हिंसा विपक्ष द्वारा प्रायोजित है और विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार संविधान विरोधी कानून लेकर आई है.

भाजपा सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत से इस मसले पर बातचीत की. नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध को लेकर गोयल ने कहा कि जो जानकारी उन्हें मिली है, उसके हिसाब से यह विरोध प्रदर्शन विपक्ष द्वारा प्रायोजित है और लोगों को उकसाने और भड़काने का काम किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जागरूक करने की जरूरत है.

ईटीवी भारत से विजय गोयल की खास बातचीत.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनावों के कारण लोगों को भड़का रही है और राजनीति कर रही है.

पढ़ें-नागरिकता कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की स्टे की मांग, केंद्र को भेजा नोटिस

नागरिकता संशोधन कानून पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर गोयल ने कहा कि कनून बनाने के लिए सर्वोच्च संस्था संसद है और संसद ने बहस और विचार के बाद कानून बनाया है तो वह कानून लागू होना चाहिए.

नागरिकता संशोधन कानून पर हो रही राजनीति का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर असर पड़ेगा या नहीं. इस सवाल पर गोयल ने कहा कि इससे देश पर जरूर फर्क पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद में जीत नहीं पाया तो वह देश में दंगा करा रहा है, जो गलत है.

इसी बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'कुछ लोग भ्रम और भय पैदा करने के लिए भूत बन गए हैं और उन्हें परास्त करने के लिए हमें मजबूती से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए और इसे हम करेंगे.'

नकवी ने बुधवार को नई दिल्ली में 'अल्पसंख्यक दिवस' कार्यक्रम में कहा कि देश में किस तरह से बिखराव और टकराव का माहौल पैदा किया जाए, इसकी कोशिश कहीं न कहीं साजिश के तहत हो रही है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो बिल्कुल गलत हैं.

कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गयरूल हसन रिजवी एवं आयोग के अन्य सदस्य एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन झूठी अफवाहों से देश के लोगों को बचाने के लिए सभी को जागरूक करना होगा.

नकवी ने कहा, 'हिन्दुस्तान के हर मुसलमान की, जिसकी पुश्तें यहां पर रह रही हैं, नागरिकता पूरी तरीके से सुरक्षित है. देश के सभी मुसलमानों के आर्थिक, सामाजिक, संवैधानिक और धार्मिक अधिकार पूरी तरीके से सुरक्षित हैं.'

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान.

उन्होंने कहा, 'देश में ऐसे करोड़ों मुसलमान हैं, जिन्होंने देश के निर्माण, तरक्की और आजादी में सभी धर्म के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. हमें एनआरसी और नागरिकता बिल को जोड़कर देश को गुमराह करने के षड्यंत्र को परास्त करना है.'

नागरिकता संशोधन कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भाग कर आए हिन्दू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के मानने वाले लोगों को भारत की नागरिकता दिये जाने का प्रावधान है.

Intro: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि भाजपा चाहे कांग्रेस चाहे कितना भी झूठा प्रचार कर ले आम आदमी पार्टी झूठे वीडियो दिखाकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करें मगर दिल्ली चुनाव तक यह मुद्दे और यह हिंसात्मक आंदोलन कोई प्रभाव नहीं छोड़ेगा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर सीधे तौर पर यह आरोप लगाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फेक वीडियो देकर लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं समाज में गलत फ्रॉम बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो सरासर गलत है और यह सब प्रायोजित है लोगों को भड़काने और उकसाने का प्रयास इन राजनीतिक पार्टियों की तरफ से किया जा रहा है जबकि जरूरत है सिटीजन अमेंडमेंट बिल पर लोगों को शिक्षित करने की


Body:दिल्ली विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और दिल्ली में सियासत गर्म है जहां आम आदमी पार्टी अपने एजेंडे को लेकर चल रही है वहीं कांग्रेस सभी एजेंडे तलाशने में जुटी हुई है जबकि भारतीय जनता पार्टी केंद्र की उपलब्धियों को लेकर चुनाव मैदान में उतरने की कोशिश में है लेकिन कहीं ना कहीं हल्की राजनीतिक घटनाओं को और हिंसक आंदोलन को देखते हुए यह लगता है और जो जानकार सूत्र बता रहे हैं उनका मानना है कि मुख्य मुकाबला इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच होने की उम्मीद है और इन बातों को देखते हुए तीनों ही दल अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं जहां भारतीय जनता पार्टी यह तय नहीं कर पा रही कि किस चेहरे को लेकर वह चुनाव में आगे बढ़ेगी क्योंकि कहीं ना कहीं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष को लेकर आपस में ही खींचतान चल रही है सभी दिल्ली प्रदेश के नेता अपने-अपने को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहे हैं उन्हीं में से एक विजय गोयल भी आए दिन जनता से संपर्क कर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं भाजपा सांसद विजय गोयल सभी टीवी ने खास बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी भले ही कोई भी प्रयास कर ले मगर इन मुद्दों को लेकर वह चुनाव नहीं लड़ पाएगी तब तक यह मुद्दे श्याम हो जाएंगे अगर चुनाव होगा तो वह मात्र विकास के मुद्दे पर


Conclusion:विजय गोयल ने कहा कि पहले मुझे यह भरोसा नहीं हो रहा था मगर जिस तरह आम आदमी पार्टी की शह पर जगह-जगह हिंसा हो रही है उसे देखते हुए अब ऐसा लग रहा है कि यह हिंसा सिटिजन अमेंडमेंट बिल के नाम पर प्रायोजित है और लोगों को भड़काने और उकसाने का प्रयास राजनीतिक पार्टियां कर रही है और जिस तरह का झूठ आम आदमी फैला रही है उससे यह साफ है इसे राजनैतिक एजेंडा बनाना चाहती है पार्टी जबकि यह मुद्दे राजनैतिक एजेंडा नहीं बनाने दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि यह कानून संसद से पास हुआ है और संसद एक संवैधानिक संस्था है जिसमें मतदान के बाद यह कानून पारित किया गया है और अगर यह पार्टियां इस काम खयाली में है कि कानून को वापस लिया जाएगा तो ऐसा कतई नहीं होगा
Last Updated : Dec 18, 2019, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.