पटना: जेल में बंद राजद प्रमुख लालू यादव के वायरल ऑडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान सामने आए और कहा "हां लालू प्रसाद ने मुझे फोन किया था."
"फोन मेरे पीए के पास था. पीए ने बताया कि लालू प्रसाद का फोन है, वह बात करना चाहते हैं. मुझे लगा कि चुनाव में जीत के लिए बधाई देने के लिए किसी ने फोन किया है. मैंने पूछा कि कौन लालू प्रसाद तो जवाब मिला रांची से बोल रहे हैं."
"मैंने उन्हें प्रणाम किया. उन्होंने पहले मुझे चुनाव में जीत पर बधाई दी. इसके बाद कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है, सरकार गिराना है. साथ दीजिए, आगे बढ़ाएंगे, मंत्री बनाएंगे. मैंने उनसे कहा कि सर हम पार्टी से हैं. ऐसा नहीं कर सकते." इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के सवाल पर ललन ने कहा कि पार्टी फोरम पर चर्चा के बाद ही कोई फैसला करूंगा.
सुशील मोदी के घर पर था तभी आया फोन
"जिस समय फोन आया उस समय मैं सुशील मोदी के घर पर था. पीए ने आकर कहा कि लालू प्रसाद का फोन है. यह सुन वहां मौजूद सभी लोग चौकन्ना हो गए. संयोग से पूरी बात मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई. मैंने तुरंत सुशील मोदी को इस संबंध में बताया."- ललन पासवान, विधायक, भाजपा