ETV Bharat / bharat

बीजेपी नेताओं की बांछें खिलीं, बोले - हरियाणा और महाराष्ट्र में फिर बनेगी सरकार

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न मीडिया और सर्वे संस्थानों के एग्जिट पोल आते ही भारतीय जनता पार्टी की बांछें खिल उठी हैं. सभी एग्जिट पोल्स के नतीजे यही बता रहे हैं कि दोनों राज्यों में सत्तारुढ़ बीजेपीनीत सरकारों की प्रचंड बहुमत से वापसी होने जा रही है. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और विजय सोनकर शास्त्री ने ईटीवी भारत से बातचीत में विश्वास व्यक्त किया कि दोनों राज्यों में भाजपा की ही सरकार बनेगी.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म होते ही आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है, भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि हरियाणा में जहां 75 के पार सीटें आएंगी वहीं महाराष्ट्र में भी उनकी सरकार बनेगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यह दावा किया कि मात्र पोलिंग के बाद से ही कांग्रेस को यह पता चल गया है कि वह हार रही है. यही वजह है कि कांग्रेस अभी से ईवीएम का बहाना बना रही है.

शहनवाज हुसैन के कहा कि भाजपा को फिर से सरकार में लाने के लिए यह चुनाव हुआ है. कांग्रेस की हालत इतनी बुरी हो गई है कि कोई उनके टेबल पर झांकने वाला नहीं है. तन्हा तन्हा रह गई कांग्रेस.

शहनवाज ने कहा कि हरियाणा में भाजपा 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त लिए हुए है. वहींं महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस सिंगल डिजिट में रहने वाली हैं और भजपा लगभग तीन चौथाई बहुमत से सत्ता में आएगी.

उन्होंने कहा, 'लोगों ने सीएम खट्टर और पीएम नरेंद्र मोदी का काम देख कर वोटिंग की है. हम लोगों ने प्रचार किया था और प्रधानमंत्री ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की थी, जिसके बाद लोगों ने काफी संख्या में मतदान किया.

वस्तुतः वोटिंग के बाद ही भाजपा के नेता बढ़-चढ़कर दावे-प्रतिदावे में जुट गए हैं. दोनों राज्यों में भाजपा ही सत्तारूढ़ है.बीजेपी नेताओं को विश्वास है कि दोनों ही राज्यों में बगैर किसी दिक्कत पार्टी की सरकार बनेगी.

हालांकि शाहनवाज हुसैन ने नतीजे आने से पहले ही दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बना दी है. शाहनवाज का मानना है कि भाजपा अपार बहुमत से जीतने वाली है.

पढ़ें - कांग्रेस को कांग्रेसियों से ही खतरा : शाहनवाज हुसैन

ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा के दूसरे प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा, 'मतदान से यह तय हो गया है कि हरियाणा में हमारी 75 के पार सीटें आएंगी और महाराष्ट्र में हमारा प्रदर्शन पिछली बार से बेहतर होगा.'

शास्त्री ने कहा, 'विपक्ष लड़ाई में ही नहीं है. उनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं. साथ ही वो व्यक्तिगत मुद्दों को आधार बनाकर चुनावल लड़ रहे हैं, जिसका एक सामान्य व्यक्ति से कोई सरोकार नहीं है.'

सोनकर ने कहा कि दोनो राज्यों में सरकारों द्वारा बेहतरीन काम किया गया है.कानून औऱ सुरक्षा व्यवस्था से लेकर डेलिवरी तक सबकुछ अच्छा चला है.

पीएमसी बैंक घोटाले पर सोनकर ने कहा कि उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. जहां तक किसानों की बात है तो केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए जो कदम उठाए हैं, जो योजनाएं दी हैं, उन्हें कोई भी दिल से इनकार नहीं कर सकता.

सोनकर के मुताबिक दिल्ली की जनता सीएम अरविंद केजरीवाल से त्रस्त हो चुकी है. केजरीवाल झूठ के पेड़ हैं और अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार चला रहे हैं.

नई दिल्ली : भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म होते ही आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है, भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि हरियाणा में जहां 75 के पार सीटें आएंगी वहीं महाराष्ट्र में भी उनकी सरकार बनेगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यह दावा किया कि मात्र पोलिंग के बाद से ही कांग्रेस को यह पता चल गया है कि वह हार रही है. यही वजह है कि कांग्रेस अभी से ईवीएम का बहाना बना रही है.

शहनवाज हुसैन के कहा कि भाजपा को फिर से सरकार में लाने के लिए यह चुनाव हुआ है. कांग्रेस की हालत इतनी बुरी हो गई है कि कोई उनके टेबल पर झांकने वाला नहीं है. तन्हा तन्हा रह गई कांग्रेस.

शहनवाज ने कहा कि हरियाणा में भाजपा 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त लिए हुए है. वहींं महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस सिंगल डिजिट में रहने वाली हैं और भजपा लगभग तीन चौथाई बहुमत से सत्ता में आएगी.

उन्होंने कहा, 'लोगों ने सीएम खट्टर और पीएम नरेंद्र मोदी का काम देख कर वोटिंग की है. हम लोगों ने प्रचार किया था और प्रधानमंत्री ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की थी, जिसके बाद लोगों ने काफी संख्या में मतदान किया.

वस्तुतः वोटिंग के बाद ही भाजपा के नेता बढ़-चढ़कर दावे-प्रतिदावे में जुट गए हैं. दोनों राज्यों में भाजपा ही सत्तारूढ़ है.बीजेपी नेताओं को विश्वास है कि दोनों ही राज्यों में बगैर किसी दिक्कत पार्टी की सरकार बनेगी.

हालांकि शाहनवाज हुसैन ने नतीजे आने से पहले ही दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बना दी है. शाहनवाज का मानना है कि भाजपा अपार बहुमत से जीतने वाली है.

पढ़ें - कांग्रेस को कांग्रेसियों से ही खतरा : शाहनवाज हुसैन

ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा के दूसरे प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा, 'मतदान से यह तय हो गया है कि हरियाणा में हमारी 75 के पार सीटें आएंगी और महाराष्ट्र में हमारा प्रदर्शन पिछली बार से बेहतर होगा.'

शास्त्री ने कहा, 'विपक्ष लड़ाई में ही नहीं है. उनके पास कोई मुद्दे नहीं हैं. साथ ही वो व्यक्तिगत मुद्दों को आधार बनाकर चुनावल लड़ रहे हैं, जिसका एक सामान्य व्यक्ति से कोई सरोकार नहीं है.'

सोनकर ने कहा कि दोनो राज्यों में सरकारों द्वारा बेहतरीन काम किया गया है.कानून औऱ सुरक्षा व्यवस्था से लेकर डेलिवरी तक सबकुछ अच्छा चला है.

पीएमसी बैंक घोटाले पर सोनकर ने कहा कि उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. जहां तक किसानों की बात है तो केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए जो कदम उठाए हैं, जो योजनाएं दी हैं, उन्हें कोई भी दिल से इनकार नहीं कर सकता.

सोनकर के मुताबिक दिल्ली की जनता सीएम अरविंद केजरीवाल से त्रस्त हो चुकी है. केजरीवाल झूठ के पेड़ हैं और अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार चला रहे हैं.

Intro:भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म होते ही आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है भाजपा के नेताओं ने दावा किया है कि जहां हरियाणा में में 75 पार की सीट आएगी वहीं महाराष्ट्र में भी उनकी सरकार बनेगी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जहां यह दावा किया की मात्र पोलिंग के बाद से ही कांग्रेस को यह पता चल गया है कि वह हार रही है और अभी से ईवीएम का बहाना बना रही है वही भाजपा के दूसरे राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि महाराष्ट्र हरियाणा क्या इन दोनों में तो जीत पक्की है और इसके बाद झारखंड और दिल्ली में भी भाजपा ही सरकार बनाएगी


Body: मात्र मतदान के बाद ही भाजपा के नेता बढ़-चढ़कर दावे प्रति दावे में जुट गए हैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा हरियाणा में इस बार 75 बार और महाराष्ट्र में उनकी सरकार यानी कि दोनों ही जगह भाजपा यह दावे कर रही है कि बगैर किसी दिक्कत है पार्टी की सरकार बनेगी और उनका ही मुख्यमंत्री भी बनेगा शाहनवाज हुसैन का कहना है कि किसी भी तरह की इन राज्यों में एंटी इनकंबेंसी नहीं है क्योंकि सरकार ने वहां काफी काम किया है उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में मतदान खत्म होते ही ईवीएम का बहाना ढूंढ ना शुरू कर दिया है यानी कांग्रेस को ये एहसास हो चुका है कि वह दोनों ही राज्यों से उनका सूपड़ा साफ होने वाला है और वह जानते हैं कि भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी


Conclusion: वहीं भाजपा के दूसरे प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने दो कदम आगे बढ़कर दावा करते हुए ईटीवी भारत से कहा. . सिर्फ महाराष्ट्र और हरियाणा में ही नहीं बल्कि इन दोनों के जीतने के बाद दिल्ली और झारखंड में भी आने वाले दिनों में उन्हीं की सरकार बनेगी उन्होंने दावा किया कि पीएमसी बैंक के मुद्दे और किसानों के मुद्दों पर सरकार ने काफी कुछ किया है भले ही इन मुद्दों को विपक्ष उठा रही हो मगर यह मुद्दे चुनाव में काम नहीं आते हर सरकार में कुछ न कुछ ऐसी बातें होती है उन्होंने कहा कि जहां राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चुनाव लड़ा गया लेकिन कहीं ना कहीं 370 का हटाया जाना और राम मंदिर में मंदिर बनने की उम्मीद भी चुनाव परिणाम पर असर डालेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.