नई दिल्ली : 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए आगामी 8 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. हाल ही में भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा था.
इस टिप्पणी का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली की जनता को लगता है कि वह आतंकवादी हैं, तो वह भाजपा को वोट दे.
इसको लेकर इटीवी भारत ने भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से बातचीत की. बातचीत के दौरान केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा कि यह तो दिल्ली की जनता के ऊपर है कि वह केजरीवाल को आतंकवादी क्यों न समझें.
शास्त्री ने कहा, संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया उनके साथ होते हैं और केजरीवाल की पार्टी के लोग वहां लंगर लगाते हैं. वहां देश विरोधी नारे लगते हैं.
इस सवाल पर कि क्या एक जनप्रतिनिधी को आतंकवादी कहा जाना चाहिए, सोनकर ने कहा कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहा था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था.
पढ़ें-कांग्रेस ने भाजपा को बताया अंग्रेजों का 'चमचा,' कहा- गांधी को प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं
इस सवाल पर कि क्या बयानबाजी करके भाजपा वोटों का ध्रूवीकरण करके चुनाव लड़ना चाहती है, सोनकर ने कहा कि भजपा के लोग लगातार केजरीवाल सरकार की खामियों को उजाकर करने में लगे हैं.
जामिया नगर इलाके और शाहिन बाग में अब तक तीन बार गोली चलने का मामला सामने आया है. इसपर शास्त्री ने कहा कि इन घटनाओं से पहले ही शाहीन बाग एक बंदूकधारी को पकड़ा गया था.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सच्चाई तो यह है कि यह सब आम आदमी पार्टी करवा रही है.