नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री मंत्री और भाजपा सांसद विजय गोयल ने यह दावा किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. दिल्ली के लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है.
गोयल कहा, 'मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में मतदाताओं ने नरेंद्र मोदी की केंद्र की सरकार और उनकी योजनाओं पर विश्वास रखते हुए ही मतदान किया है.'
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा, 'शुरुआत में दिल्ली में मतदान की रफ्तार कुछ धीमी थी, लेकिन उसने बाद में रफ्तार पकड़ ली. दिल्ली के मतदाताओं ने अपने विवेक से मतदान किया है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.'
पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले सीएम केजरीवाल- 'मनोज तिवारी का मंगल हो'
चुनाव में उठाए गए मुद्दों को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि एक तरफ काम का एजेंडा था और दूसरी तरफ काम नहीं करने का मुद्दा था और जनता ने काम वालों यानी भाजपा को वोट दिया है और उन्हें पूरी उम्मीद है दिल्ली में भाजपा की सत्ता आएगी