ETV Bharat / bharat

बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया, एनआईए जांच जरूरी : भाजपा

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 9:34 AM IST

भाजपा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग नेटवर्क और अंडरवर्ल्ड की भूमिका का पता लगाने के लिए एनआईए से जांच कराने की मांग है. भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का दखल है. ऐसे में बॉलीवुड में नापाक गतिविधियों का देशहित में भंडाफोड़ होना जरूरी है.

bjp-leader-muralidhar-rao
सुशांत सिंह राजपूत

नई दिल्ली : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी, सीबीआई और एनसीबी सभी एंगल से छानबीन कर रही हैं. इस मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, ड्रग नेटवर्क, आतंकी नेटवर्क और बॉलीवुड गैंग का हाथ होने के आरोप लग चुके हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी इस मामले का राजनीतिकरण करती हुई दिख रही है. पार्टी ने मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से भी जांच की मांग की है.

भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री को अंडरवर्ल्ड के चंगुल से बाहर निकालने का समय आ गया है. यह काम एनआईए ही कर सकती है. देश में बॉलीवुड एक महत्वपूर्ण सेंटर है. यहां की हर गतिविधि पर पूरे देश की नजर होती है. ऐसे में बॉलीवुड में नापाक गतिविधियों का देशहित में भंडाफोड़ होना जरूरी है.

मुरलीधर राव ने कहा, 'सीबीआई, ईडी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की अपनी-अपनी सीमाएं हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग नेटवर्क का भी पता चला है. भारत में ड्रग के काले धंधे के पीछे आतंकी नेटवर्क है. दुबई समेत कई और देशों से ड्रग सप्लाई का धंधा चलता है. इस प्रकार अब सुशांत सिंह राजपूत का केस बहुत बड़ा हो चुका है. विदेशों से जुड़े ड्रग और आतंकी नेटवर्क की जांच सिर्फ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ही कर सकती है. इसलिए इस केस की एनआईए जांच जरूरी है.'

उन्होंने कहा कि सुशांत केस के लिंक अब देश की बाउंड्री (सीमा) से पार जा रहे हैं. भारत से बाहर विदेशी लिंक की जांच न सीबीआई कर सकेगी और न ही ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो. कौन ड्रग सप्लाई करता है, कौन बॉलीवुड में पैसा लगाता है, इन सबके पीछे के अंडरवर्ल्ड और टेरर नेटवर्क की छानबीन के लिए एनआईए को मोर्चे पर लगाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- एनसीबी टीम ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की भूमिका पर उठते सवालों को लेकर भाजपा महासचिव ने कहा, 'मुंबई पुलिस को हम अक्षम नहीं कह सकते. मुंबई पुलिस काबिल है. अतीत में मुंबई पुलिस का केसों की छानबीन में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. सुशांत सिंह राजपूत मुंबई से बाहर के रहने वाले थे. उनकी संदिग्ध मौत को लेकर कुछ संदेह सामने आए. तमाम सवाल उठे. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने भी सुरक्षित रास्ता अपनाते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए. जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलेगा.'

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उनका शव मुंबई स्थित फ्लैट में लटका मिला था. परिजनों ने मौत पर संदेह जताते हुए सीबीआई से जांच की मांग की थी, जिसका भाजपा ने भी समर्थन किया था.

नई दिल्ली : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी, सीबीआई और एनसीबी सभी एंगल से छानबीन कर रही हैं. इस मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, ड्रग नेटवर्क, आतंकी नेटवर्क और बॉलीवुड गैंग का हाथ होने के आरोप लग चुके हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी इस मामले का राजनीतिकरण करती हुई दिख रही है. पार्टी ने मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से भी जांच की मांग की है.

भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री को अंडरवर्ल्ड के चंगुल से बाहर निकालने का समय आ गया है. यह काम एनआईए ही कर सकती है. देश में बॉलीवुड एक महत्वपूर्ण सेंटर है. यहां की हर गतिविधि पर पूरे देश की नजर होती है. ऐसे में बॉलीवुड में नापाक गतिविधियों का देशहित में भंडाफोड़ होना जरूरी है.

मुरलीधर राव ने कहा, 'सीबीआई, ईडी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की अपनी-अपनी सीमाएं हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग नेटवर्क का भी पता चला है. भारत में ड्रग के काले धंधे के पीछे आतंकी नेटवर्क है. दुबई समेत कई और देशों से ड्रग सप्लाई का धंधा चलता है. इस प्रकार अब सुशांत सिंह राजपूत का केस बहुत बड़ा हो चुका है. विदेशों से जुड़े ड्रग और आतंकी नेटवर्क की जांच सिर्फ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ही कर सकती है. इसलिए इस केस की एनआईए जांच जरूरी है.'

उन्होंने कहा कि सुशांत केस के लिंक अब देश की बाउंड्री (सीमा) से पार जा रहे हैं. भारत से बाहर विदेशी लिंक की जांच न सीबीआई कर सकेगी और न ही ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो. कौन ड्रग सप्लाई करता है, कौन बॉलीवुड में पैसा लगाता है, इन सबके पीछे के अंडरवर्ल्ड और टेरर नेटवर्क की छानबीन के लिए एनआईए को मोर्चे पर लगाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- एनसीबी टीम ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की भूमिका पर उठते सवालों को लेकर भाजपा महासचिव ने कहा, 'मुंबई पुलिस को हम अक्षम नहीं कह सकते. मुंबई पुलिस काबिल है. अतीत में मुंबई पुलिस का केसों की छानबीन में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. सुशांत सिंह राजपूत मुंबई से बाहर के रहने वाले थे. उनकी संदिग्ध मौत को लेकर कुछ संदेह सामने आए. तमाम सवाल उठे. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने भी सुरक्षित रास्ता अपनाते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए. जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलेगा.'

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उनका शव मुंबई स्थित फ्लैट में लटका मिला था. परिजनों ने मौत पर संदेह जताते हुए सीबीआई से जांच की मांग की थी, जिसका भाजपा ने भी समर्थन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.