पटना : बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में भाजपा और जदयू का गठबंधन ही चुनाव लड़ेगा. इसको लेकर अब अंतिम मुहर लग गई है. चिराग पासवान का एनडीए गठबंधन से अलग हो जाने के बाद अब जदयू और भाजपा के बीच समझौते का समीकरण बन गया है. माना जा रहा है कि सोमवार को दोपहर बाद तक सीटों का एलान हो जाएगा.
भाजपा और जदयू के नेता साझा संवाददाता सम्मेलन करके इन सीटों के बारे में जानकारी देंगे. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी सोमवार को अपने 50 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इसको लेकर रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में अंतिम निर्णय ले लिया गया है. जो लोग चुनाव लड़ेंगे और जिन्हें टिकट देना है, उस पर मंथन हो चुका है.
पढ़ें : बिहार चुनाव : पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से की सीट बंटवारे पर चर्चा
नामांकन की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर
आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है. सभी राजनीतिक दलों को एक-दो दिन में अपने सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को तय करना ही होगा.
जेपी नड्डा करेंगे एक और बैठक
माना जा रहा है कि भाजपा और जदयू पहले चरण की सभी सीटों के साथ कुछ अन्य सीटों पर भी नामों का एलान कर सकती है. बिहार भाजपा के नेता अभी दिल्ली में हैं. माना जा रहा है कि सीटों पर नामों के एलान से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के नेताओं के साथ एक बार और बैठक करेंगे.