ETV Bharat / bharat

BJP प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला, बंगाल में पुनर्मतदान की मांग

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग को बंगाल में हिंसा, मतगणना और पुनर्मतदान के संबंध में विवरण प्रस्तुत किया.

पीयूष गोयल.
author img

By

Published : May 20, 2019, 5:11 PM IST

Updated : May 20, 2019, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला. बीजेपी ने आयोग से पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित संसदीय क्षेत्रों में पुन: मतदान कराने की मांग की है.

भाजपा नेता पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने चुनाव आयोग से मुलाकात कर उन्हें लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में बंगाल में हुई हिंसा के बारे में सूचित किया. इसके अतिरिक्त बंगाल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले वापस लेने का आग्रह किया है.'

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद जानकारी देते पीयूष गोयल.

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने ममता बनर्जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की. बीजेपी ने आरोप लगाया कि बंगाल में बीजेपी नेताओं ममता सरकार द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है.

गोयल ने कहा कि हमें लगता है कि मतगणना के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की संभावना है और इसलिए हमने आयोग से आदर्श आचार संहिता खत्म होने तक अर्धसैनिक बलों की तैनाती जारी रखने का अनुरोध किया है.

पढ़ें-'2014 में जैसी जीत यूपी में मिली थी, 2019 में बंगाल में मिलेगी'

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि निर्वाचन आयोग से पांच राज्यों ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के मतगणना बूथों में पर्यवेक्षकों और पुलिस के साथ विशेष पर्यवेक्षक भेजने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही ईवीएम स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा और अनाधिकृत लोगों के अंदर जाने पर भी रोक लगाई जाए.

जानकारी देतीं ईटीवी भारत संवाददाता

बता दें, बंगाल में सभी सात चरणों में मतदान के दौरान हिंसा हुई थी. 17 वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला. बीजेपी ने आयोग से पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित संसदीय क्षेत्रों में पुन: मतदान कराने की मांग की है.

भाजपा नेता पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने चुनाव आयोग से मुलाकात कर उन्हें लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में बंगाल में हुई हिंसा के बारे में सूचित किया. इसके अतिरिक्त बंगाल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले वापस लेने का आग्रह किया है.'

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद जानकारी देते पीयूष गोयल.

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने ममता बनर्जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की. बीजेपी ने आरोप लगाया कि बंगाल में बीजेपी नेताओं ममता सरकार द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है.

गोयल ने कहा कि हमें लगता है कि मतगणना के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की संभावना है और इसलिए हमने आयोग से आदर्श आचार संहिता खत्म होने तक अर्धसैनिक बलों की तैनाती जारी रखने का अनुरोध किया है.

पढ़ें-'2014 में जैसी जीत यूपी में मिली थी, 2019 में बंगाल में मिलेगी'

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि निर्वाचन आयोग से पांच राज्यों ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के मतगणना बूथों में पर्यवेक्षकों और पुलिस के साथ विशेष पर्यवेक्षक भेजने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही ईवीएम स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा और अनाधिकृत लोगों के अंदर जाने पर भी रोक लगाई जाए.

जानकारी देतीं ईटीवी भारत संवाददाता

बता दें, बंगाल में सभी सात चरणों में मतदान के दौरान हिंसा हुई थी. 17 वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी.

Intro:New Delhi: Union Minister Piyush Goyal today said that the BJP has urged the Election Commission for re-polling for the constituencies in West Bengal and other states where violence occurred in the seventh and earlier phases.

A delegation, headed by Union Minister Nirmala Sitharaman, submitted details in this regard to the Election Commission in New Delhi on Monday.

Speaking to media here, BJP leader Piyush Goyal said, "We have met the Election Commission and informed them about the violence that had taken place in all the seven phases of the Lok Sabha elections. We have also aksed the Election Commission to to withdraw the false cases made against BJP leaders and agents especially in West Bengal."


The BJP delegation also demanded of strict action against Mamata Banerjee as BJP leaders and agents are continuously being threatened by her government, Goyal said.







Body:Piyush Goyal said that we think that during the counting of votes there are chances of violence in West Bengal and therefore we have requested the Commission to continue the deployment of paramilitary forces till the Model Code of Conduct is over.


"We have also requested the Election Commission to make sure that along with EC observers and police observers we have also requested to place special observers in the counting booths of 5 states i.e. Odisha, West Bengal, Madhya Pradesh, Karnataka and Chhattisgarh," said Piyush Goyal.





Conclusion:Goyal said that we have also urged the Election Commission to ensure strict checking in the EVM strongrooms and entry of unauthorized people must also be banned in that area.


Election in West Bengal were held across all the seven phases and violence was reported in most of the phases. The counting of votes for the 17th Lok Sabha elections will take place on May 23.
Last Updated : May 20, 2019, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.