नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला. बीजेपी ने आयोग से पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित संसदीय क्षेत्रों में पुन: मतदान कराने की मांग की है.
भाजपा नेता पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने चुनाव आयोग से मुलाकात कर उन्हें लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में बंगाल में हुई हिंसा के बारे में सूचित किया. इसके अतिरिक्त बंगाल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले वापस लेने का आग्रह किया है.'
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने ममता बनर्जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की. बीजेपी ने आरोप लगाया कि बंगाल में बीजेपी नेताओं ममता सरकार द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है.
गोयल ने कहा कि हमें लगता है कि मतगणना के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की संभावना है और इसलिए हमने आयोग से आदर्श आचार संहिता खत्म होने तक अर्धसैनिक बलों की तैनाती जारी रखने का अनुरोध किया है.
पढ़ें-'2014 में जैसी जीत यूपी में मिली थी, 2019 में बंगाल में मिलेगी'
केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि निर्वाचन आयोग से पांच राज्यों ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के मतगणना बूथों में पर्यवेक्षकों और पुलिस के साथ विशेष पर्यवेक्षक भेजने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही ईवीएम स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा और अनाधिकृत लोगों के अंदर जाने पर भी रोक लगाई जाए.
बता दें, बंगाल में सभी सात चरणों में मतदान के दौरान हिंसा हुई थी. 17 वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी.