मुंबई: कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदू धर्म को लेकर किए गए ट्वीट के बाद बीजेपी ने कांग्रेस की शिकायत की है. वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तावड़े ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर दावा किया कि कांग्रेस ने पीएम मोदी का अपमान किया है और उनके खिलाफ झूठ फैलाया गया है.
तावड़े ने यह भी दावा किया कि इस ट्वीट में हिन्दू धर्म को नकारात्मक छवि में पेश किया गया है. तावडे ने भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की तरफ से यह पत्र लिखा है.
उनके पत्र में कहा गया कि कांग्रेस ने 20 अप्रैल दिन में 12 बजकर 20 मिनट पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये ट्वीट में कहा कि योजना यह है कि मोदी घृणा के संगठित प्रचार, झूठी खबरें फैलाने, लोगों को गुमराह करने, महिला विरोध, संविधान को गलत बताने तथा घृणा फैलाने के लिए धार्मिक भावनाओं के दुरुपयोग को अपना आशीर्वाद देते हैं.
-
This is the modus operandi that Modi gives his blessings for- organized propagation of hate, spreading of fake news, misleading people, rampant misogyny, abusing the Constitution & misuse of religious sentiments to incite hatred. #BhaktCharitra pic.twitter.com/mIVEWBirrE
— Congress (@INCIndia) April 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This is the modus operandi that Modi gives his blessings for- organized propagation of hate, spreading of fake news, misleading people, rampant misogyny, abusing the Constitution & misuse of religious sentiments to incite hatred. #BhaktCharitra pic.twitter.com/mIVEWBirrE
— Congress (@INCIndia) April 20, 2019This is the modus operandi that Modi gives his blessings for- organized propagation of hate, spreading of fake news, misleading people, rampant misogyny, abusing the Constitution & misuse of religious sentiments to incite hatred. #BhaktCharitra pic.twitter.com/mIVEWBirrE
— Congress (@INCIndia) April 20, 2019
भाजपा के मंत्री ने कहा कि ट्वीट के साथ कांग्रेस ने करीब दो मिनट का एक वीडियो साझा किया. भाजपा नेता ने दावा किया कि क्लिप के गीत में प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें की गई हैं, झूठ फैलाया गया है और उनके प्रति घृणा को उकसाया गया है.