नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के बाद खाली हुई गुजरात की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. बीजेपी ने दोनों सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. पार्टी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और जेएम ठाकोर को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें, एय जयशंकर ने आज ही बीजेपी की सदस्यता ली है.
यह दोनों सीटें लोकसभा चुनाव में अमित शाह और स्मृति ईरानी के जीतने के बाद खाली हुई थीं.
पढ़ें- फिर आ सकती है केदरानाथ में 2013 जैसी तबाही, जानें वजह
इससे पहले कांग्रेस ने इन दोनों सीटों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें गुजरात की दोनों सीटों पर अलग-अलग उपचुनाव कराने के फैसले को चुनौती दी गई थी.