ETV Bharat / bharat

BJP सदस्यों की संख्या 18 करोड़ पार होगी, J-K में विशेष रूझान

बीजेपी के सदस्यों में लगभग सात करोड़ का इजाफा होने वाला है. जेपी नड्डा ने सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की सदस्यता कुल 18 करोड़ हो जाएगी. जानें पूरा विवरण

जेपी नड्डा
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 6:46 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:41 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या में सात करोड़ की वृद्धि होने जा रही है. 11 करोड़ सदस्यों में सात करोड़ और सदस्यों के जुड़ने से पार्टी के सदस्यों की संख्या 18 करोड़ हो जाएगी. ये जानकारी बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी है.

भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सदस्यता अभियान की जानकारी दी. नड्डा ने कहा कि इस बार पिछली सदस्य संख्या का 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है.

जेपी नड्डा ने बताया कि पहले हमारी (भाजपा की) सदस्य संख्या 11 करोड़ थी. इस बार सदस्यता अभियान के दौरान 5 करोड़ 81 लाख 34 हजार 242 लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता ली.

प्रेस वार्ता के दौरान जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि 62 लाख 35 हजार 967 लोगों ने ऑफलाइन माध्यम से सदस्यता ली है और बड़ी संख्या में मिस्ड काल के माध्यम से भी सदस्यता ली गई है. इन सभी आंकड़ों को जोड़ लें तब यह संख्या 7 करोड़ हो जायेगी.

कार्यक्रम की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान का शुभारंभ 6 जुलाई को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. इसकी समाप्ति 20 अगस्त को हुई. ये एक सफल अभियान रहा है.

पढ़ें-बीजेपी का देश भर में सक्रिय सदस्यता अभियान

मिस्ड काल से जुड़ी सदस्यता के आंकड़ों पर नड्डा ने कहा, जहां सर्वर वीक था वहां के आंकड़े आने बाकी हैं.

नड्डा ने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान सभी वर्गों में रुझान देखा गया. सेना के अफसर, खिलाड़ी और समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भाजपा में शामिल होने में अपनी रुचि दिखाई.

उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा की सदस्यता को लेकर विशेष रुझान दिखा. उन्होंने कहा कि हमारा सदस्यता अभियान तो समाप्त हो गया है, लेकिन सदस्यता की प्रक्रिया चलती रहेगी.'

नड्डा ने बताया कि अब सितंबर में सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान शुरू होगा.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बूथ का चुनाव हमारे यहां 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा, नवंबर में जिला इकाइयों का चुनाव होगा और उसके बाद राज्य के चुनाव होंगे.

पढ़ें-सदस्यता अभियान से सभी वर्गों तक पहुंच बनाएं : नड्डा

उन्होंने कहा कि संगठन का राष्ट्रीय स्तर का चुनाव दिसंबर महीने में होगा.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

नई दिल्ली : भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या में सात करोड़ की वृद्धि होने जा रही है. 11 करोड़ सदस्यों में सात करोड़ और सदस्यों के जुड़ने से पार्टी के सदस्यों की संख्या 18 करोड़ हो जाएगी. ये जानकारी बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी है.

भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सदस्यता अभियान की जानकारी दी. नड्डा ने कहा कि इस बार पिछली सदस्य संख्या का 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है.

जेपी नड्डा ने बताया कि पहले हमारी (भाजपा की) सदस्य संख्या 11 करोड़ थी. इस बार सदस्यता अभियान के दौरान 5 करोड़ 81 लाख 34 हजार 242 लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता ली.

प्रेस वार्ता के दौरान जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि 62 लाख 35 हजार 967 लोगों ने ऑफलाइन माध्यम से सदस्यता ली है और बड़ी संख्या में मिस्ड काल के माध्यम से भी सदस्यता ली गई है. इन सभी आंकड़ों को जोड़ लें तब यह संख्या 7 करोड़ हो जायेगी.

कार्यक्रम की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान का शुभारंभ 6 जुलाई को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. इसकी समाप्ति 20 अगस्त को हुई. ये एक सफल अभियान रहा है.

पढ़ें-बीजेपी का देश भर में सक्रिय सदस्यता अभियान

मिस्ड काल से जुड़ी सदस्यता के आंकड़ों पर नड्डा ने कहा, जहां सर्वर वीक था वहां के आंकड़े आने बाकी हैं.

नड्डा ने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान सभी वर्गों में रुझान देखा गया. सेना के अफसर, खिलाड़ी और समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भाजपा में शामिल होने में अपनी रुचि दिखाई.

उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा की सदस्यता को लेकर विशेष रुझान दिखा. उन्होंने कहा कि हमारा सदस्यता अभियान तो समाप्त हो गया है, लेकिन सदस्यता की प्रक्रिया चलती रहेगी.'

नड्डा ने बताया कि अब सितंबर में सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान शुरू होगा.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बूथ का चुनाव हमारे यहां 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा, नवंबर में जिला इकाइयों का चुनाव होगा और उसके बाद राज्य के चुनाव होंगे.

पढ़ें-सदस्यता अभियान से सभी वर्गों तक पहुंच बनाएं : नड्डा

उन्होंने कहा कि संगठन का राष्ट्रीय स्तर का चुनाव दिसंबर महीने में होगा.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL40
BJP-LD MEMBERSHIP
BJP to add 7 cr new members, totalling 18 cr: Nadda
(Eds: Adds details, pix)
         New Delhi, Aug 29 (PTI) The ruling BJP's membership is set to increase by seven crore, taking the total number of members to 18 crore, the working president of the party, JP Nadda, said here on Thursday.
         Sharing the details of the Bharatiya Janata Party's (BJP) "successful" membership drive, he said the process of collecting the data of the seven crore new members was still on and once it was completed, the party's total membership strength would be 18 crore.
         Addressing a press conference at the party office here, Nadda said an overwhelming support for the BJP was visible during its membership drive as the target was to recruit 2.2 crore members.
         The party got a fabulous response to its membership drive in TMC-ruled West Bengal and in Jammu and Kashmir, he added.
         This was the second round of the saffron party's membership drive. The first round was held in 2015, during which its membership strength reached 11 crore.
         The membership drive had started on July 6, with Prime Minister Narendra Modi and BJP president Amit Shah launching it from Varanasi and Telangana respectively on party ideologue Syama Prasad Mookerjee's birth anniversary.
         Though the membership drive had concluded on August 20, the campaign for inducting active members into the BJP would begin from September, Nadda said.
         He also shared the schedule of the organisational polls at different levels across the country -- the booth-level election will start from October 10, followed by district and state-level polls.
         The national-level organisational election of the BJP will be held in December, Nadda said. PTI KR
JTR
RC
08291753
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.