ETV Bharat / bharat

बिशप लॉरेंस ने PM को लिखा पत्र , अश्लील वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की - बिशप लॉरेंस

कर्नाटक के बेल्थांगडी प्रांत के धार्मिक अध्यक्ष बिशप लॉरेंस मुकुयी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अश्लील वेबसाइटों पर बैन लगाने की मांग की है.

ETV BHARAT
बिशप लॉरेंस मुकुयी
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 10:51 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेल्थांगडी प्रांत के धार्मिक अध्यक्ष बिशप लॉरेंस मुकुयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अश्लील वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

उन्होंने अनुरोध किया है कि नए नियमों को अश्लील वेबसाइटों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए लागू किया जाए.

उन्होने ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन उत्पीड़न लगातार जारी है, और सोशल नेटवर्किंग साइटों के माध्यम से अश्लील चित्रों को फैलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बच्चे और युवा अक्सर इन अश्लील फिल्मों और चित्रों को देखते हैं . इस तरह की फिल्में उनकी मानसिकता को खराब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

पढ़ें- निर्भया केस : दोषियों के डेथ वॉरंट पर सुनवाई सात जनवरी तक के लिए टली

बिशप लॉरेंस मुकुयी ने अनुरोध किया कि अश्लील वेबसाइटों और अश्लील जानकारी फैलाने वाली वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की जाने की ंमांग की है.

बेल्थांगडी प्रांत के जनसंपर्क अधिकारी रेवरेंड फादर डॉ थॉमस क्यूलीकोट ने पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी.

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेल्थांगडी प्रांत के धार्मिक अध्यक्ष बिशप लॉरेंस मुकुयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अश्लील वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

उन्होंने अनुरोध किया है कि नए नियमों को अश्लील वेबसाइटों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए लागू किया जाए.

उन्होने ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन उत्पीड़न लगातार जारी है, और सोशल नेटवर्किंग साइटों के माध्यम से अश्लील चित्रों को फैलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बच्चे और युवा अक्सर इन अश्लील फिल्मों और चित्रों को देखते हैं . इस तरह की फिल्में उनकी मानसिकता को खराब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

पढ़ें- निर्भया केस : दोषियों के डेथ वॉरंट पर सुनवाई सात जनवरी तक के लिए टली

बिशप लॉरेंस मुकुयी ने अनुरोध किया कि अश्लील वेबसाइटों और अश्लील जानकारी फैलाने वाली वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की जाने की ंमांग की है.

बेल्थांगडी प्रांत के जनसंपर्क अधिकारी रेवरेंड फादर डॉ थॉमस क्यूलीकोट ने पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी.

Intro:Body:

Bishop Lawrence writes letter to PM modi asking to ban  pornographic websites 



Belthangady(Dakshinakannada): Bishop Lawrence Mukkuyi, the religious president of Belthangady province, has written letter to Prime Minister Narendra Modi, requesting that the new rules be enacted to ban pornographic websites altogether. There is ongoing work on sexual harassment against women and children, and the capture of pornographic images and dissemination via social networking sites. Children and young people often watch these pornographic images. Films like this are playing an important role in ruining their mood. In a letter, Bishop Lawrence Mukkuyi requested that action be taken to ban pornographic websites and websites spreading pornographic information. The Reverend Father Dr. Thomas Cullicott, Public Relations Officer of Belthangady Province, informed the journalists about this.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.