नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वायरस को लेकर सरकार पर निर्णायक कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राहुल के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. बिप्लब देब ने कहा कि राहुल को कार्टून नेटवर्क छोड़कर न्यूज चैनल देखनी चाहिए.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, 'देशभर में बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है और एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है. क्वारंटाइन सेंटर खुल चुके हैं. सरकार कोरोना से निबटने के लिए कड़े कदम उठा रही है. अधिक जानकारी के लिए कार्टून नेटवर्क छोड़कर न्यूज चैनल पर जाएं.'
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना से निबटने के लिए जल्दी ही आक्रामक कदम उठाने होंगे. हमारी सरकार निर्णायक ढंग से काम करने अक्षम है और इसकी कीमत देश को चुकानी पड़ेगी.'
राहुल गांधी के ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि राहुल एक एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जिन्हें भारत में कोरोना को रोकने के लिए की जा रही कोशिशें नहीं दिख रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल को अपने सहयोगियों से पूछना चाहिए कि भारत सरकार कोरोना को नियंत्रित करने की दिशा में कितना काम कर रही है.
बता दें, देश में अब तक 151 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस जानलेवा वायरस से निबटने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं. सरकार बड़े स्तर पर लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के अलावा तमाम राज्यों की सरकार ने प्रतिबंध लगा दिए हैं. देश में स्कूल-कॉलेज, पार्क, मॉल आदि बंद कर दिए गए हैं.