ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री ने दी 'सलाह', 'कार्टून नेटवर्क छोड़ न्यूज चैनल देखें राहुल' - rahul gandhi

देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वायरस को लेकर सरकार पर निर्णायक कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राहुल के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. पढ़ें विस्तार से...

etvbharat
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 9:55 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वायरस को लेकर सरकार पर निर्णायक कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राहुल के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. बिप्लब देब ने कहा कि राहुल को कार्टून नेटवर्क छोड़कर न्यूज चैनल देखनी चाहिए.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, 'देशभर में बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है और एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है. क्वारंटाइन सेंटर खुल चुके हैं. सरकार कोरोना से निबटने के लिए कड़े कदम उठा रही है. अधिक जानकारी के लिए कार्टून नेटवर्क छोड़कर न्यूज चैनल पर जाएं.'

biplab deb
बिप्लब देब का ट्वीट

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना से निबटने के लिए जल्दी ही आक्रामक कदम उठाने होंगे. हमारी सरकार निर्णायक ढंग से काम करने अक्षम है और इसकी कीमत देश को चुकानी पड़ेगी.'

rahul gandhi
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी के ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि राहुल एक एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जिन्हें भारत में कोरोना को रोकने के लिए की जा रही कोशिशें नहीं दिख रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल को अपने सहयोगियों से पूछना चाहिए कि भारत सरकार कोरोना को नियंत्रित करने की दिशा में कितना काम कर रही है.

rekha sharma
रेखा शर्मा का ट्वीट

बता दें, देश में अब तक 151 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस जानलेवा वायरस से निबटने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं. सरकार बड़े स्तर पर लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के अलावा तमाम राज्यों की सरकार ने प्रतिबंध लगा दिए हैं. देश में स्कूल-कॉलेज, पार्क, मॉल आदि बंद कर दिए गए हैं.

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वायरस को लेकर सरकार पर निर्णायक कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राहुल के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. बिप्लब देब ने कहा कि राहुल को कार्टून नेटवर्क छोड़कर न्यूज चैनल देखनी चाहिए.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, 'देशभर में बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है और एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है. क्वारंटाइन सेंटर खुल चुके हैं. सरकार कोरोना से निबटने के लिए कड़े कदम उठा रही है. अधिक जानकारी के लिए कार्टून नेटवर्क छोड़कर न्यूज चैनल पर जाएं.'

biplab deb
बिप्लब देब का ट्वीट

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना से निबटने के लिए जल्दी ही आक्रामक कदम उठाने होंगे. हमारी सरकार निर्णायक ढंग से काम करने अक्षम है और इसकी कीमत देश को चुकानी पड़ेगी.'

rahul gandhi
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी के ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि राहुल एक एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जिन्हें भारत में कोरोना को रोकने के लिए की जा रही कोशिशें नहीं दिख रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल को अपने सहयोगियों से पूछना चाहिए कि भारत सरकार कोरोना को नियंत्रित करने की दिशा में कितना काम कर रही है.

rekha sharma
रेखा शर्मा का ट्वीट

बता दें, देश में अब तक 151 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस जानलेवा वायरस से निबटने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं. सरकार बड़े स्तर पर लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के अलावा तमाम राज्यों की सरकार ने प्रतिबंध लगा दिए हैं. देश में स्कूल-कॉलेज, पार्क, मॉल आदि बंद कर दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 18, 2020, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.