वाशिंगटन/नई दिल्ली : भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत को अमेरिका में एक बड़े सम्मान के साथ नवाजा गया है. उनको अमेरिकी सेना के कमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज, फोर्ट लीवेनवर्थ के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है.
बता दें कि सेना प्रमुख रावत ने इसी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने 1997 में यहां से ग्रेजुएशन किया था.
बिपिन रावत इन दिनों अमेरिका के पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर है. अमेरिका के दौरे पर आए भारतीय प्रमुख को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में शामिल कर उनका मान बढ़ाया गया है.
बिपिन रावत के साथ एक सैन्य शिष्टमंडल भी इस दौरे पर आया हुआ है. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के सैन्य अधिकारी शिष्टमंडल स्तर की बैठक करेंगे.