ETV Bharat / bharat

सड़क पर पानी के तेज बहाव में बाइक से गिरे दो युवक - तेज बहाव में गिरे बाइकर्स

कर्नाटक में उफनाई तुंगभद्रा नदी लोगों के लिए खतरा बनी हुई है. गडग जिले में दो बाइकर्स आज सड़क पर बह रहे पानी मेंं गिर गए ...पढ़ें पूरी खबर

बाढ़ में बहता बाइकर्स
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 12:45 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:45 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है. गडग जिले में आज दो बाइकर्स सड़क पर बह रहे पानी में गिर गए और बहने लगे.

तुंगभद्रा नदी अपने उफान पर है. आस-पास के गावों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बनी हुई है. आज डैम से पानी छोड़े जाने पर स्थिति और भयावह हो गई.

दो बाइकर्स तुंगभद्रा नदी के पास के एक गांव में सड़क से गुजर रहे थे. सड़क पर पूरी तरह से पानी से भरा था. दो बाइकर्स बाइक लेकर गिर गए. देखते ही देखते दोनों बहने लगे. जब दोनों बाइकर्स पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, तो उन्होंने दोनों को बचाया.

देखते ही देखते बहने लगे दो बाईकर्स

पढ़ेंः देश के कई राज्यों में 'जल प्रलय', मरने वालों की संख्या 200 के पार

बता दें कि कर्नाटक में बाढ से कई लोगों की मौत हो गई है. कई दिनों से भारी बारिश और बाढ़ लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है. राज्य के 17 जिले बाढ़ में बुरी तरह से प्रभावित है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है. गडग जिले में आज दो बाइकर्स सड़क पर बह रहे पानी में गिर गए और बहने लगे.

तुंगभद्रा नदी अपने उफान पर है. आस-पास के गावों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बनी हुई है. आज डैम से पानी छोड़े जाने पर स्थिति और भयावह हो गई.

दो बाइकर्स तुंगभद्रा नदी के पास के एक गांव में सड़क से गुजर रहे थे. सड़क पर पूरी तरह से पानी से भरा था. दो बाइकर्स बाइक लेकर गिर गए. देखते ही देखते दोनों बहने लगे. जब दोनों बाइकर्स पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, तो उन्होंने दोनों को बचाया.

देखते ही देखते बहने लगे दो बाईकर्स

पढ़ेंः देश के कई राज्यों में 'जल प्रलय', मरने वालों की संख्या 200 के पार

बता दें कि कर्नाटक में बाढ से कई लोगों की मौत हो गई है. कई दिनों से भारी बारिश और बाढ़ लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है. राज्य के 17 जिले बाढ़ में बुरी तरह से प्रभावित है.

Intro:Body:

Two bikers narrowly escaped from flood. incident took place in Korlahalli villege, Mundaragi Taluk of Gadag district. when bikers crossing the road flooded road suddenly fell down, then locals rescued bikers

ಗದಗ: ತುಂಗಾಭದ್ರಾ ಜಲಾಶಯದಿಂದ ನೀರು ಬಿಡುಗಡೆ ಹಿನ್ನೆಲೆ ನೀರಿನಿಂದ ಆವೃತ್ತವಾದ ರಸ್ತೆ ದಾಟಲು ಹೋದ ಬೈಕ್​ ಸವಾರರು ಕೂದಲೆಳೆ ಅಂತರದಲ್ಲಿ ಅಪಾಯದಿಂದ ಪಾರಾದ ಘಟನೆ ಗದಗ ಜಿಲ್ಲೆ ಮುಂಡರಗಿ ತಾಲೂಕಿನ ಕೊರ್ಲಹಳ್ಳಿ ಗ್ರಾಮದ ಬಳಿ ನಡೆದಿದೆ. ನೋಡು ನೋಡುತ್ತಿದ್ದಂತೆ ಬೈಕ್​ ಸವಾರರು ನದಿಗೆ ಬಿದ್ದಿದ್ದು, ತಕ್ಷಣವೇ ಅಲ್ಲೇ ಇದ್ದ ಸ್ಥಳೀಯರು ಬೈಕ್​ ಸವಾರರನ್ನುಕಾಪಾಡಿದ್ದಾರೆ. ಈ ದೃಶ್ಯ ಕ್ಯಾಮರಾದಲ್ಲಿ ಸೆರೆಯಾಗಿದೆ.

Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.