ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - corona vaccine

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:07 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार : मुफ्त वैक्सीन के वादे पर छिड़ी 'जंग', चुनाव आयोग में शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में बिहार के सभी लोगों के लिए कोरोना के टीके मुफ्त में देने की घोषणा की है. इसके बाद इस विषय पर बवाल मच गया है. विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधते हुए कहा कि टीके पर हक पूरे देश का है. इस मामले पर चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है.

2. ट्विटर ने कश्मीर को चीन का हिस्सा बताया, सरकार ने चेताया

भारत सरकार ने ट्विटर को भारतीय नागरिकों की संवेदनशीलता का सम्मान करने को कहा है. साथ ही देश का गलत मानचित्र दिखाने पर नाराजगी जताते हुए ट्विटर सीईओ को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने अपने पत्र में ट्विटर को याद दिलाया है कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है.

3. विशेष मिशन पर पहली बार जाएंगी नौसेना की तीन महिला पायलट

भारतीय नौसेना एक नए अध्याय की पटकथा लिखने जा रही है. नौसेना ने तीन महिला पायलटों के लिए अपना पहला बैच तैयार कर लिया है. तीनों- लेफ्टिनेंट शुभांगी स्वरूप उत्तर प्रदेश के तिलहर की रहने वाली हैं. लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा नई दिल्ली के मालवीय नगर की रहने वाली हैं, जबकि लेफ्टिनेंट शिवांगी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की हैं.

4. बिहार : तेजस्वी की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, दर्जनों कुर्सियां टूटी

बक्सर में तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई. जिससे करीब 2 दर्जन कुर्सियां टूट गई. लोग बैरिकेड्स तोड़कर मंच की ओर दौड़ पड़े.

5. पति ने पत्नी और तीन बेटियों की बेरहमी से हत्या

गुजरात के कच्छ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या कर दी, उसके बाद जब लोग पत्नी को अस्पताल लेकर जा रहे थे, तो मौका देखकर उसने अपनी तीन मासूम बेटियों को भी मौत के घाट उतार डाला.

6. 1947 में कश्मीर पर पाकिस्तान के हमले पर संगोष्ठी का आयोजन

जम्मू-कश्मीर में 22 अक्टूबर, 1947 की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इसी मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह कार्यक्रम कश्मीर पर पाकिस्तान की बुरी नीतियों और अत्याचारों के बारे में जागरुकता पैदा करेगा.

7. प्लाज्मा थेरेपी के समर्थन में दिल्ली सरकार, केंद्र पर साधा निशाना

दिल्ली सरकार प्लाज्मा थेरेपी बंद करने के मामले में अब खुलकर केंद्र के विरोध में आ गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीधा आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीति के तहत इसे बंद करना चाहती है.

8. भारत सरकार ने चुनिंदा श्रेणियों को छोड़ सभी वीजा को बहाल किया

गृह मंत्रालय ने वीजा में छूट दी है. इसके तहत मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा, टूरिस्ट वीजा और मेडिकल वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा को बहाल करने का फैसला किया है.

9. रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल ने नेपाल के पीएम से की मुलाकात

रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद वापस भारत लौट आए हैं. गोयल के साथ 9 सदस्यीय टीम थी जो, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्पा कमल दहल, शेर बहादुर देउबा, माधव कुमार नेपाल समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.

10. भाजपा का घोषणा पत्र जारी, कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त देने का वादा

विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है. वहीं, आज बिहार बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसका लोकार्पण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में किया.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार : मुफ्त वैक्सीन के वादे पर छिड़ी 'जंग', चुनाव आयोग में शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में बिहार के सभी लोगों के लिए कोरोना के टीके मुफ्त में देने की घोषणा की है. इसके बाद इस विषय पर बवाल मच गया है. विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधते हुए कहा कि टीके पर हक पूरे देश का है. इस मामले पर चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है.

2. ट्विटर ने कश्मीर को चीन का हिस्सा बताया, सरकार ने चेताया

भारत सरकार ने ट्विटर को भारतीय नागरिकों की संवेदनशीलता का सम्मान करने को कहा है. साथ ही देश का गलत मानचित्र दिखाने पर नाराजगी जताते हुए ट्विटर सीईओ को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने अपने पत्र में ट्विटर को याद दिलाया है कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है.

3. विशेष मिशन पर पहली बार जाएंगी नौसेना की तीन महिला पायलट

भारतीय नौसेना एक नए अध्याय की पटकथा लिखने जा रही है. नौसेना ने तीन महिला पायलटों के लिए अपना पहला बैच तैयार कर लिया है. तीनों- लेफ्टिनेंट शुभांगी स्वरूप उत्तर प्रदेश के तिलहर की रहने वाली हैं. लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा नई दिल्ली के मालवीय नगर की रहने वाली हैं, जबकि लेफ्टिनेंट शिवांगी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की हैं.

4. बिहार : तेजस्वी की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, दर्जनों कुर्सियां टूटी

बक्सर में तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई. जिससे करीब 2 दर्जन कुर्सियां टूट गई. लोग बैरिकेड्स तोड़कर मंच की ओर दौड़ पड़े.

5. पति ने पत्नी और तीन बेटियों की बेरहमी से हत्या

गुजरात के कच्छ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या कर दी, उसके बाद जब लोग पत्नी को अस्पताल लेकर जा रहे थे, तो मौका देखकर उसने अपनी तीन मासूम बेटियों को भी मौत के घाट उतार डाला.

6. 1947 में कश्मीर पर पाकिस्तान के हमले पर संगोष्ठी का आयोजन

जम्मू-कश्मीर में 22 अक्टूबर, 1947 की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इसी मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह कार्यक्रम कश्मीर पर पाकिस्तान की बुरी नीतियों और अत्याचारों के बारे में जागरुकता पैदा करेगा.

7. प्लाज्मा थेरेपी के समर्थन में दिल्ली सरकार, केंद्र पर साधा निशाना

दिल्ली सरकार प्लाज्मा थेरेपी बंद करने के मामले में अब खुलकर केंद्र के विरोध में आ गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीधा आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीति के तहत इसे बंद करना चाहती है.

8. भारत सरकार ने चुनिंदा श्रेणियों को छोड़ सभी वीजा को बहाल किया

गृह मंत्रालय ने वीजा में छूट दी है. इसके तहत मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा, टूरिस्ट वीजा और मेडिकल वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा को बहाल करने का फैसला किया है.

9. रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल ने नेपाल के पीएम से की मुलाकात

रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद वापस भारत लौट आए हैं. गोयल के साथ 9 सदस्यीय टीम थी जो, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्पा कमल दहल, शेर बहादुर देउबा, माधव कुमार नेपाल समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.

10. भाजपा का घोषणा पत्र जारी, कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त देने का वादा

विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है. वहीं, आज बिहार बीजेपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसका लोकार्पण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.