ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु का संबंध आतंकवाद से नहीं : कुमारस्वामी - बेंगलुरु आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की टिप्पणी पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद ने कहा कि बेंगलुरु आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है. इस बयान की विपक्ष ने तीखी आलोचना की.

kumaraswamy
kumaraswamy
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:14 PM IST

बेंगलुरु : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की टिप्पणी की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी यह टिप्पणी शहर का अपमान है, यह शहर आतंकियों से संबधित नहीं है. भाजपा सांसद ने कहा था कि बेंगलुरु आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है.

जनता दल (सेक्युलर) के नेता ने आगे कहा कि यह बयान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का भी अपमान है और संबंधित भाजपा नेता को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

कन्नड़ में कुमार स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि बेंगलुरु हिंसा के बाद आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ लोगों को पकड़ा गया था. हमारी आलोचना उनके खिलाफ होनी चाहिए न कि लाखों लोगों के घर के लिए. बेंगलुरु आतंकवादियों से संबंधित नहीं है, यह हमारा है, बेंगलुरु हमारा गौरव है.

वह 11 अगस्त की हिंसक घटना का जिक्र कर रहे थे, जब बेंगलुरु में डी जे हल्ली और के जे हल्ली पुलिस थानों के अलावा कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति और उनकी बहन जयंती के घरों को तोड़ते हुए तीन हजार से अधिक लोग उग्र हो गए थे.

पढ़ें- ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार

भाजपा नेता का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर कुछ टिप्पणीकारों द्वारा बेंगलुरु शहर का अपमान किया गया है. मैंने मीडिया में देखा कि कैसे सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस तरह के बयान को सही ठहराने के लिए संघर्ष किया.

26 सितंबर को भाजपा की युवा शाखा के अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद सूर्या ने कहा था कि बेंगलुरु आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक स्थायी प्रभाग स्थापित करने का आग्रह किया है.

बयान की विपक्ष ने तीखी आलोचना की. इससे पहले कांग्रेस के डी के शिवकुमार ने भाजपा को अपने नए पद से बर्खास्त करने की मांग की थी.

बेंगलुरु : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की टिप्पणी की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी यह टिप्पणी शहर का अपमान है, यह शहर आतंकियों से संबधित नहीं है. भाजपा सांसद ने कहा था कि बेंगलुरु आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है.

जनता दल (सेक्युलर) के नेता ने आगे कहा कि यह बयान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का भी अपमान है और संबंधित भाजपा नेता को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

कन्नड़ में कुमार स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि बेंगलुरु हिंसा के बाद आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ लोगों को पकड़ा गया था. हमारी आलोचना उनके खिलाफ होनी चाहिए न कि लाखों लोगों के घर के लिए. बेंगलुरु आतंकवादियों से संबंधित नहीं है, यह हमारा है, बेंगलुरु हमारा गौरव है.

वह 11 अगस्त की हिंसक घटना का जिक्र कर रहे थे, जब बेंगलुरु में डी जे हल्ली और के जे हल्ली पुलिस थानों के अलावा कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति और उनकी बहन जयंती के घरों को तोड़ते हुए तीन हजार से अधिक लोग उग्र हो गए थे.

पढ़ें- ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार

भाजपा नेता का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर कुछ टिप्पणीकारों द्वारा बेंगलुरु शहर का अपमान किया गया है. मैंने मीडिया में देखा कि कैसे सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस तरह के बयान को सही ठहराने के लिए संघर्ष किया.

26 सितंबर को भाजपा की युवा शाखा के अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद सूर्या ने कहा था कि बेंगलुरु आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक स्थायी प्रभाग स्थापित करने का आग्रह किया है.

बयान की विपक्ष ने तीखी आलोचना की. इससे पहले कांग्रेस के डी के शिवकुमार ने भाजपा को अपने नए पद से बर्खास्त करने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.