कोलकाता: बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री अंजू घोष भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गई हैं. उन्होंने कोलकाता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.
सदस्यता लेने के बाद अंजु के भाजपा का झंडा सौंपा गया. इस दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने जब उनसे उनकी नागरिकता को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बोलने से इंकार कर दिया.
पढ़ें- भाजपा सांसद ने ममता की तुलना 'बुल' से की, पूछा- क्यों उत्तेजित हैं आप
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से कई टीएमसी नेता भाजपा में शामिल हुए हैं. इससे पहले भाजपा नेता कैलाशवर्गीय कह चुके हैं कि विधानसभा से पहले टीएमसी के कई नेता भाजपा में शामिल होंगे.