नई दिल्ली : नाइट कर्फ्यू और कोरोना प्रोटोकॉल की जांच कर रही पूर्वी दिल्ली जिला के गांधी नगर सब डिवीजन के एसडीएम की टीम पर स्थानीय लड़कों ने पत्थर और बोतल से हमला किया. साथ ही भद्दे इशारे भी किए. गनीमत रही कि इस हमले में टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए.
टीम के इंचार्ज राजेश मित्तल ने बताया कि गांधी नगर एसडीएम की तरफ से गठित टीम बीती रात क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में रात्रि कर्फ्यू और कोरोना प्रोटोकाल को लेकर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.
इसी दौरान खुरेजी इलाके में स्थानीय लड़कों न टीम पर लड़कों ने पत्थर और बोतल से हमला किया साथ ही भद्दे इशारे भी किए. गनीमत रही कि इस हमले में टीम के सदस्य बाल - बाल बच गए, लेकिन वहां खड़ी एक महिला के पैर में हल्की चोट आई.
ये भी पढ़: दिल्ली के हर वार्ड में होंगी तीन शराब दुकानें और साल में महज तीन ड्राई डे !
मित्तल ने बताया कि रात में लोग कर्फ्यू का उलंघन करते नजर आए साथ ही ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका 2000 का चालान किया गया. बिना मास्क पहने पकड़े गए लोग बहाना बनाते नजर आए. टीम इंचार्ज का कहना है कि इस पूरी घटना को एसडीएम के समक्ष रखा जायेगा उनके आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.