ETV Bharat / bharat

सुबनसिरी प्रोजेक्ट: एनजीटी के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का रुख - पनबिजली परियोजना

एनजीटी ने 2000 मेगावाट मेगा लोअर सुबनसिरी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के व्यापक विरोध के बाद मेगा प्रोजेक्ट पर शिकायतों के लिए समिति का गठन किया गया था. समिति ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है. APW ने आदेश के खिलाफ में शीर्ष अदालत का रुख करने का फैसला किया है.

एनजीटी के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का रुख
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 10:34 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित 2000 मेगावाट मेगा लोअर सुबनसिरी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने के बाद असम के संगठन ने प्रोजेक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है.

इस मामलें पर याचिकाकर्ता प्रदीप कुमार भुइयां ने कहा, 'हम बांध के खिलाफ नहीं हैं. हम मौजूदा प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव चाहते हैं.'

भुइयां ने कहा कि अगर बांध का निर्माण वर्तमान प्रारूप में किया जाता है, तो पूरी निचली धारा खतरे में पड़ जाएगी.

सुबनसिरी प्रोजेक्ट पर एनजीटी के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का रुख

पढ़ें- जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बाहर पड़ी गंदगी पर NGT ने लिया एक्शन, पेश की स्टेटस रिपोर्ट

भुइयां ने कहा, 'केवल लोग ही नहीं, सुबनसिरी नदी में विभिन्न लुप्तप्राय प्रजातियां खतरे में आ जाएंगी.'

एनजीटी ने हाल ही में पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति को अपनी मंजूरी दी थी. उसी के खिलाफ व्यापक विरोध के बाद मेगा प्रोजेक्ट पर शिकायतों के लिए समिति का गठन किया गया था.

राज्य स्थित संगठन असम लोक निर्माण (APW) ने बांध के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करते हुए आरोप लगाया है कि डॉ. प्रभास पांडे, डॉ. आईडी गुप्ता और पीएम स्कॉट सहित सदस्यों ने परियोजना पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट दी थी.

प्रदीप कुमार भुइयां ने बताया, 'पनबिजली परियोजना का कोई प्रभावी बाढ़ नियंत्रण घटक नहीं है. लोगों के पास प्राकृतिक रूप से बहने वाली जैव विविधता वाली नदी लंबे समय से है, लेकिन अगर सुबानसिरी परियोजना को योजनाबद्ध तरीके से पूरा हो जाता है, तो नदी से स्थानीय लोग विस्थापित हो जाएंगे, जो उनका जीवन है.'

हालांकि APW ने पहले भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. लेकिन NGT द्वारा परियोजना के पक्ष में आदेश देने के बाद फिर से शीर्ष अदालत का रुख करने का फैसला किया है.

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित 2000 मेगावाट मेगा लोअर सुबनसिरी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने के बाद असम के संगठन ने प्रोजेक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है.

इस मामलें पर याचिकाकर्ता प्रदीप कुमार भुइयां ने कहा, 'हम बांध के खिलाफ नहीं हैं. हम मौजूदा प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव चाहते हैं.'

भुइयां ने कहा कि अगर बांध का निर्माण वर्तमान प्रारूप में किया जाता है, तो पूरी निचली धारा खतरे में पड़ जाएगी.

सुबनसिरी प्रोजेक्ट पर एनजीटी के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का रुख

पढ़ें- जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बाहर पड़ी गंदगी पर NGT ने लिया एक्शन, पेश की स्टेटस रिपोर्ट

भुइयां ने कहा, 'केवल लोग ही नहीं, सुबनसिरी नदी में विभिन्न लुप्तप्राय प्रजातियां खतरे में आ जाएंगी.'

एनजीटी ने हाल ही में पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति को अपनी मंजूरी दी थी. उसी के खिलाफ व्यापक विरोध के बाद मेगा प्रोजेक्ट पर शिकायतों के लिए समिति का गठन किया गया था.

राज्य स्थित संगठन असम लोक निर्माण (APW) ने बांध के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करते हुए आरोप लगाया है कि डॉ. प्रभास पांडे, डॉ. आईडी गुप्ता और पीएम स्कॉट सहित सदस्यों ने परियोजना पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट दी थी.

प्रदीप कुमार भुइयां ने बताया, 'पनबिजली परियोजना का कोई प्रभावी बाढ़ नियंत्रण घटक नहीं है. लोगों के पास प्राकृतिक रूप से बहने वाली जैव विविधता वाली नदी लंबे समय से है, लेकिन अगर सुबानसिरी परियोजना को योजनाबद्ध तरीके से पूरा हो जाता है, तो नदी से स्थानीय लोग विस्थापित हो जाएंगे, जो उनका जीवन है.'

हालांकि APW ने पहले भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. लेकिन NGT द्वारा परियोजना के पक्ष में आदेश देने के बाद फिर से शीर्ष अदालत का रुख करने का फैसला किया है.

Intro:New Delhi: Days after the National Green Tribunal (NGT) has given a go ahead to the 2000 MW mega Lower Subansiri Hydropower Project along Assam-Arunachal Pradesh border, Assam based organisation has decided to approach the Supreme Court against the existing project.


Body:"...We are not against the dam. We want changeover in the existing project," said Pradip Kumar Bhuyan, petitioner in the case.

Bhuyan said that if the dam is constructed in the present format, the entire lower stream will be in danger. "Not only the people, various endangered species in the Subansiri river will be in danger," said Bhuyan.

The NGT had recently gave its approval to a three member committee set up by the Ministry of Environment and Forests. The committee was set up to give recommendations over the mega project following widespread protest against the same.


Conclusion:State based organisation, Assam Public Works (APW), spearheading the movement against the dam has alleged that the members including Dr Prabhas Pande, Dr ID Gupta and PM Scott had given biased report over the project.

"The hydro power project has no effective flood control component. The riparian people have a naturally flowing bio diverse river from ages. But if the Subansiri project is completed as a peaking dam as planned, the riparian people will be deprived even from the flowing river which is their life throb," said Bhuyan.

Although APW had earlier approached SC, it has again decided to approach the apex court after the NGT gave its order in favour of the project in its existing format.

end.
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.