नई दिल्ली : मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती शिवसेना नेता संजय राउत से मिलने बीजेपी के आशीष शेलार पहुंचे. दरअसल सोमवार को संजय राउत को सीने में दर्द की शिकायत के कारण उन्हें मुबंई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आशीष शेलार से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार ने संजय राउत से मुलाकात की थी.
पढ़ें : महाराष्ट्र: संजय निरुपम ने किया आगाह, शिवसेना-भाजपा पर लगाए आरोप
वहीं महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को सरकार बनाने के लिए आज तक का वक्त मिला है. पार्टी इसको लेकर मंथन कर रही है. शिवसेना का समय समाप्त हो गया है और अब राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया है. एनसीपी को आज रात 8.30 तक का डेडलाइन मिला है. इतने वक्त में उसे सरकार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाना होगा.