नई दिल्ली : ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएए नागरिकता देता है, लेता नहीं है. लेकिन यह कानून नागरिकता लेता भी और देता भी है.'
ओवैसी ने असम का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पांच लाख लोगों के, जो हिन्दू हैं, नाम एनआरसी में नहीं आए. लेकिन बंगभाषी हिन्दुओं के नाम एनआरसी में शामिल हैं, क्योंकि आप असम के मुसलमानों को नागरिकता देना नहीं चाहते.
उन्होंने कहा कि सरकार के अनुसार बंगाली मुसलमान घुसपैठिए हैं, बंगाली हिन्दू नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि एनआरसी और एनपीआर एक ही हैं और अगर ऐसा नहीं है, तो पीएम मोदी बता दें कि वह असम के पांच लाख हिन्दुओं को नागरिकता नहीं देंगे.
पढ़ें- पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय
एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने खुद को मुसलमान महिलाओं का भाई कहा था और आज जब उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है, तो वह नाराज हो रहे हैं. उन्होंने कहा, 'एनआरसी को लेकर हमारी, जो लड़ाई है यह हमारी वजूद की लड़ाई है.'
इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'आज मैं हलवा और पोहा खाकर आया हूं, इसलिए मीठा बोल रहा हूं.'