नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद कल यानी 30 मई को नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसी बीच अरुण जेटली ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मंत्री नहीं बनाए जाने की पीएम से अपील की है.
30 मई को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कैबिनेट के कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है.
पढ़ें: मोदी का शपथ ग्रहण समारोह: 6000 लोग हो सकते हैं शामिल
जेटली ने पीएम से गुजारिश की है कि उन्हें कोई पद नहीं दिया जाए. वह इसलिए क्योंकि उनका स्वास्थ्य सही नहीं है. उन्होंने पत्र में लिखा कि पिछले 18 महीनों से वे गंभीर स्वास्थ्य परेशानियों से गुजर रहे हैं. जेटली ने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी को कहा कि उन्हें फिलहाल जिम्मेवारियों से दूर रखा जाए ताकि वे अपना उपचार सही ढंग से करा सकें.